अपने चाहने वालों के बीच मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं. आमिर हमेशा अच्छी कहानी वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. वह अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी हैं. जहां एक तरफ उनके नाम कई सारी सुपरहिट फिल्में आती हैं, वही दूसरी तरफ उनके नाम कई सारी फ्लॉप फिल्में भी हैं. कई लोग सोचेंगे कि आमिर और फ्लॉप? मुमकिन नहीं लगता ना… तो आइये बात करते हैं आमिर की फ्लॉप फिल्मों की, वह भी 1 या 2 नहीं, बल्कि 14…
‘जवानी जिंदाबाद’
फिल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ की आमिर की असफल रही फिल्मों से एक है. इस फिल्म को अरुण भट्ट ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म दहेज प्रथा पर आधारित थी. फिल्म में शशि यानी आमिर खान अपने दोस्तों के समूह के साथ दहेज का विरोध करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में शशि का दोस्त रवि बिना दहेज के उसकी बहन से शादी कर लेता है.
चूंकि रवि के माता-पिता इस फैसले से नाखुश हैं, इसलिए वह अपनी बहू को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं. हालांकि, उनका प्रयास उलटा साबित होता है. चूंकि फिल्म की कहानी घिसी-पिटी थी, इसलिए पर्दे पर यह नहीं चली और बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
‘दीवाना मुझसा नहीं’
साल 1990 में आई इस फिल्म को वाई नागेश्वर राव ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म में आमिर खान ने एक फोटोग्राफर का किरदार निभाया है, जो माधुरी दीक्षित यानी अनीता को बहुत पसंद करता है. पर वह आमिर को सिर्फ अपना दोस्त मानती है. हालांकि, बाद में वह इस रिश्ते को स्वीकार कर लेती है. फिल्म के संगीत की बात का जाये तो यह ठीक-ठाक था. फिल्म का एक गाना ‘मैं सेहरा बांध केआया हूं’ खूब चला, पर फिल्म नहीं चली.
‘अव्वल नंबर’
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर अभिनेता सदाबहार देव आनंद ने किया था. यह क्रिकेट पर आधारित एक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में आमिर खान एक स्टार खिलाड़ी सनी के रूप में नजर आते हैं. कहा जाता है कि फिल्म में सबकुछ था रोमांच को छोड़कर. इसलिए दर्शकों ने इस फिल्म को स्वीकार नहीं किया. आमिर की बैटिंग का भी जादू नहीं चला और वह क्लीन बोल्ड हो गए.
Aamir Khan in ‘Awwal Number’ (Pic: ndtv)
‘राख’
1989 में आई यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. इसका निर्देशन आदित्य भट्ट्चार्य ने किया था. इस फिल्म में आमिर खान के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा था, पर फिल्म की कहानी ऐसी न थी कि दर्शकों को बांध पाती. परिणाम यह हुआ कि फिल्म बाक्स ऑफिस में कमाई के लिहाज से खासा असर नहीं छोड़ पाई. हालांकि, आमिर इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए ‘बेस्ट जूरी’ का अवार्ड जीतने में जरुर सफल रहे.
‘परम्परा’
साल 1992 में आई इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी इसके पहले आई फिल्म ‘क्षत्रिय’ से मिलती-जुलती थी. फिल्म की कहानी में दर्शकों को कुछ नया देखने को नहीं मिला. इसके अलावा फिल्म की कमजोर कहानी और आमिर का अभिनय भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. फिल्म में सैफ अली खान, सुनील दत्त, विनोद खन्ना, रवीना टंडन जैसे सितारे भी फिल्म को कामयाब नहीं बना सके.
‘इसी का नाम जिंदगी’
यह एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसकी कहानी ब्रिटिश काल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. इस फिल्म से आमिर खान को बहुत उम्मीदें थी. फिल्म का हिस्सा रहे प्राण ने तो इस फिल्म को सफल बनाने के लिए जमकर प्रमोशन भी किया. पर फिल्म की बोरिंग कहानी ने इन सब पर पानी फेर दिया.
Aamir Khan in ‘Isi Ka Naam Zindagi’ (Pic:gruskek)
‘दौलत की जंग’
यह हॉलीवुड की फिल्म मकेन्नास गोल्ड की रिमिक थी. यह फिल्म रहस्यमय खजाने की खोज पर आधारित थी. फिल्म की कहानी दो परिवारों के बीच की दुश्मनी पर केंद्रित थी. फिल्म में दोनों परिवारों एक खजाने को पाने में लगे रहते हैं. फिल्म में दुश्मन होने के बाद भी आमिर खान और जूही चावला रोमांस करते देखे गये. बाद में दोनों एक होने के लिए घर से भाग जाते हैं. पर शायद दर्शकों को यह रोमांस पंसद नहीं आया और वह बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे.
‘आतंक ही आतंक’
साल 1995 में आई यह फिल्म क्राइम पर आधारित थी. फिल्म को जाने माने निर्देशक दिलीप शंकर ने निर्देशित किया था.यह फिल्म ‘द गॉड फादर’ से प्रेरित थी. फिल्म में आमिर खान के अलावा रजनीकांत, जूही चावला और अर्चना जोगलेकर अभिनय करते दिखे. फिल्म में आमिर का अभिनय सराहनीय रहा, पर कमजोर कहानी के चलते यह फिल्म पर्दे से जल्द उतर गई.
‘अंदाज अपना-अपना’
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1994 में आई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में आमिर खान के अलावा सलमान खान ने भी अभिनय किया था. दोनों स्टार खानों के होने के बावजूद यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर फेल हो गई. फिल्म का एक ही पहलू दर्शकों को पंसद आया, वह था फिल्म का गाना ‘रात और ये दूरी’. इस गाने को दर्शकों ने खूब चाव लेकर सुना और सराहा भी.
Aamir Khan And Salman Khan in ‘Andaz Apna Apna’ (Pic:grabhouse)
‘अकेले हम अकेले तुम’
मंसूर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर प्राप्त फिल्म क्रेमर वर्सेज क्रेमर पर आधारित थी. फिल्म की कहानी पति और पत्नी के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है. फिल्म को दर्शकों ने भले ही नापसंद कर दिया था, लेकिन फिल्म के गाने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. ऐसा जख्म दिया है…, राजा को रानी से प्यार हो गया… आदि इस फिल्म के सुपरहिट गाने थे, जिन्हें लोग आज भी गुनगुनाते हैं.
‘अर्थ’
दीपा मेहता के निर्देशन में बनी यह एक ड्रामा फिल्म थी. यह बापसी सिधवा के नावेल क्रैकिंग इंडिया पर आधरित थी. फिल्म की कहानी 1947 के भारत विभाजन पर आधारित थी. फिल्म में आमिर खान एक मुस्लिम युवक का किरदार करते दिखे. अपने शानदार अभिनय से आमिर खान ने दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी, लेकिन दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और फ्लॉप रही. आमिर खान के अलावा राहुल खन्ना और नंदिता दास भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखे. हालाँकि, इसे आर्ट फिल्म भी कहा जाता है और आर्ट फिल्में कमर्शियल कटगरी में कम ही सफल हो पाती हैं.
‘मन’
1999 आई इस फिल्म का निर्देशन इन्द्र कुमार ने किया था. यह एक रोमांटिक फिल्म थी. इसे 1965 में आई फिल्म ‘भीगी रात’ की रीमेक कहा गया. फिल्म में आमिर खान एक चित्रकार की भूमिका में पर्दे पर दिखते हैं. कमजोर कहानी इस फिल्म के फ्लॉप होने की बड़ी वजह बनी.
Aamir Khan in ‘Mann’ (Pic:Steve Carell/youtube)
‘मेला’
1999 में मन के असफल होने बाद के बाद ‘मेला’ 2000 में आई आमिर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को लेकर कहा गया कि यह ‘मन’ की असफलती से मिली कटु यादों को पाटने में सफल साबित होगी. पर हुआ इसके विपरीत यह फिल्म भी ‘मन की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और मन से भी बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में आमिर खान के अलावा उनके सगे भाई फैसल खान और ट्विंकल खन्ना ने अभिनय किया था.
‘धोबी घाट’
‘मेला’ के बाद आमिर खान पटरी पर लौटे और कई सारी हिट फिल्में दी. इसी कड़ी में साल 2011 में किरण राव के निर्देशन में आमिर ‘धोबी घाट’ पर अभिनय करते दिखे. यह फिल्म चार किरदारों पर केंद्रित थी. यूं तो फिल्म के किरदार अलग-अलग पृष्ठ्भूमि के होते हैं, लेकिन इनकी कहानी कहीं ना कहीं आपस में जुड़ी होती है. फिल्म की कहानी रोचक थी, पर इतनी नहीं कि दर्शकों को बांध पाती. फिल्म बाक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई और नहीं चली.
Aamir Khan in ‘Dhobhi Ghaat’ (Pic:walldevil)
आमिर खान ने भले ही बॉलीवुड को कई फ्लॉप फिल्में दी हों, पर अपने होम वर्क और अभिनय के दम पर वह बॉलीवुड के एकमात्र मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं. गौर करने वाली बात है कि उनकी कई फिल्में ‘लेजेंड’ रही हैं. वैसे भी, 2011 में आई ‘धोबी घाट’ के फ्लॉप होने के बाद उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. उम्मीद है कि आने वाले समय में आमिर अपने चाहने वालों को लेजेंड फिल्मों की सौगातें देते रहेंगे.
Web Title: 14 Flop Films of Aamir Khan, Hindi Article
Keywords: Dhobhi Ghaat, Mela, Mann, Eart, Akele Hum Akele Tum, Aatank Hi Aatank, Andaz Apna Apna, Daulat Ki Jung, Isi Ka Naam Zindagi, Parampara, Awwal Number, Deewana Mujhsa Nahin, Jawaani Zindabaad, Raakh, Flop, Film, Bollywood, Acting, Box Office, Hit
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: thelogicalindian /glamsham