‘दंबग खान’ यानी सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा नाम है, जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आये दिन वह अपनी फिल्मों और सामाजिक कार्यों के साथ विवादों के चलते चर्चा में बने रहते हैं. अपने शानदार स्टारडम के दम पर वह बॉलीवुड के ‘सुलतान’ बन चुके हैं. सलमान का बॉक्स ऑफिस का सफर काफी अलग रहा है. एकदम ऊंची उड़ान के साथ-साथ उनका नाम कई फ्लॉप फिल्मोंं से भी जुड़ा. सुनकर अजीब लगता है पर सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि ढ़ेरों फ्लॉप फिल्मेंं की. पेश है सलमान की कुछ एक फ्लॉप फिल्मों की बानगी:
‘वीर’
2010 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना सकी थी. हालांकि यह फिल्म रिलीज से पहले चर्चा में खूब रही. सभी को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी. खबरों की मानें तो यह सलमान की ड्रीम फिल्म थी, जिसकी स्क्रिप्ट भी खुद सलमान ने लिखी थी. इस फिल्म में सलमान एक योद्धा के रुप में रुपहले पर्दे पर दिखे. उनके साथ इस फिल्म में मिथुन दा जैसा स्टार भी था, तो इस फिल्म मेंं जरीन खान थीं रोमांस के लिए पर ज़रीन और सलमान का रोमांस दर्शकों को रास न आया. नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स आफिस पर धड़ाम हो गई.
‘सलाम-ए-इश्क’
निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी 6 जोड़ियों के जीवन की समस्याओं पर आधारित थी ‘सलाम-ए-इश्क’ सलमान की ऐसी फिल्म थी, जिसमेंं उनके साथ जॉन अब्राहम,सलमान ख़ान, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, गोविन्दा, जूही चावला, प्रेम चोपड़ा, आयशा ताकिया, अक्षय खन्ना, ईशा कोपिकर, और सुहेल ख़ान जैसे कई बड़े दिग्गज थे. इसके बावजूद यह फिल्म नहीं चली. कहा गया कि इस फिल्म की कहानी क्लियर नहीं थी, जिस कारण यह दर्शकों को बांधने में नाकामयाब रही.
‘युवराज’
इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था, जो दर्शकों को पंसद आता. यहां तक कि फिल्म की कहानी भी बहुत घिसी पिटी थी. हालांकि फिल्म के निर्देशक सुभाष गई ने इसमें कुछ नया करने की कोशिश जरुर की थी. पर कहते हैं न कि हम जो करें वो सभी को पसंद आए जरुरी नहीं. दिलचस्प बात तो यह थी कि इस फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी लोगों ने पसंद नहीं किया.
Flop Films of Salman Khan, Yuvraj (Pic: webmusic)
‘लक्की: नो टाइम फ़ोर लव’
कहा जाता है कि अगर किसी को भी फिल्म जगत में इंट्री चाहिए, तो सलमान खान से बड़ा मददगार कोई नहीं हो सकता. खबरों की मानें तो अपनी फिल्म ‘लक्की’ में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जाने वाली अभिनेत्री स्नेह उलाल को इस फिल्म में उन्होंने ही इंट्री दिलाई थी. इस फिल्म के चलते सलमान के साथ स्नेह उलाल को जोड़कर देखा जाने लगा, कहा गया कि सलमान की जिदंगी में उलाल ऐश्वर्या की जगह लेगी. हालांकि सलमान ने इन सबको खारिज करते हुए कहा था कि वह सिर्फ़ उनकी दोस्त हैं. इस सबसे पार पाते हुए जब फिल्म पर्दे पर दिखी, तो दर्शकों के हाथ निराशा लगी. इस फिल्म की कहानी दर्शकों की समझ से बाहर थी. साथ ही स्नेह उलाल भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल नहीं जीत सकीं.
तुमको ना भूल पाएंगे
2002 में पंकज पराशर निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी. यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. हालाँकि, सलमान को इस फिल्म के सफल होने का पूरा भरोसा था, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को नापसंद कर दिया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सुष्मिता सेन और दिया मिर्ज़ा ने भी अभिनय किया था.
‘जागृति’
सुरेश कृष्णन के निर्देशन में आई इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. हालांकि इस फिल्म में सलमान के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पर कोई भी फिल्म सिर्फ अभिनय से नहीं चलती. दर्शकों को बांध कर रखने के लिए फिल्म की कहानी का अच्छा होना बहुत जरुरी होता है, जिसकी कमी इस फिल्म में दर्शकों को मिली. दर्शकों ने इसे अपना प्यार नहीं दिया. इस फिल्म में सलमान के अलावा करिश्मा कपूर भी अपना जलवा विखेरती दिखी, किन्तु वह भी काम न आया.
‘चांद का टुकड़ा’
श्री देवी के साथ आई इस फिल्म में सलमान का अभिनय दमदार नहीं था. साथ ही इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाई. फिल्म के गाने थोड़े बहुत लोगों को पसंद आये थे, जो लोगों की चर्चा का विषय भी रहे. इस फिल्म में गजब की बात तो यह थी कि उस समय कि स्टार मानी जाने वाली श्री देवी के होने के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप हुई. इस फिल्म में श्री देवी के अभिनय पर भी सवाल उठे… कहा गया कि उनका स्पार्क कम हो गया है.
‘लंदन ड्रीम्स’
2009 में आई इस फिल्म को विपुल शाह ने निर्देशित किया था. इस फिल्म की कहानी दोस्ती, संगीत और त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित थी. सलमान खान के अलावा अजय देवगन जैसे बड़े सितारे होने के बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों के दिल में दस्तक नहीं दे सकी. कहा गया कि इस फिल्म में रोमांटिक सीन्स के साथ कुछ खास काम नहीं किया गया था, जिसकी वजह से यह फिल्म लोगों को कनेक्ट करने में फेल रही.
Flop Films of Salman Khan, London Dreams (Pic: glamsham)
‘मैं और मिसेस खन्ना’
2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी जिंदगी के प्रति नजरिये को लेकर बनाई गई थी. सलमान खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर ने अभिनय किया था. करीना और सलमान की जोड़ी होने के बाद भी यह फिल्म फेल हो गई. इस फिल्म के लिए चुनी गई लोकेशन भी दर्शकों को खीचने में असफल रहीं. साथ ही गानों में भी वो फ्लेवर नहीं दिखा, जिसकी तलाश में दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचे थे.
‘गाॅड तुस्सी ग्रेट हो’
साल 2008 में आई यह फिल्म हॉलीवुड की ‘ब्रूस ऑलमाइटी’ फिल्म पर आधारित थी. अजीब सी स्क्रिप्ट वाली इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ बनी, जिसे लोगों ने कुछ ख़ास पंसद नहीं किया. फिल्म नहीं चली और बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही. इस फिल्म का संगीत भी दर्शकों को खींचने में फेल रहा. यह सलमान की ऐसी प्लॉप फिल्म थी, जिसकी जमकर आलोचना हुई.
‘जाने-ए-मन’
2006 में आई इस फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर ने किया था. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म का संगीत कुछ हद तक ठीक था. साथ ही सलमान के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखे थे. इस फिल्म में काफी कुछ ठीक था, बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखी.
‘शादी करके फंस गया यार’
2005 में आई इस इस फिल्म में सलमान के साथ शिल्प शेट्टी ने अभिनय किया था. कॉमेडी पर आधरित इस फिल्म ने कुछ ख़ास कमाल नहीं किया. सलमान और शिल्पा का चार्म भी दर्शकों के सिर चढ़कर नहीं बोल पाया. मसाला न मिलने के कारण दर्शकों ने इस फिल्म को बाय-बाय कह दिया.
‘मेरीगोल्ड’
साल 2007 में आई यह फिल्म भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. इस फिल्म में सलमान का साथ विदेशी अभिनेत्री ऐली लार्टर ने दिया था. इसके बावजूद रोमांटिक और कॉमेडी से भरी यह फिल्म कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
Flop Films of Salman Khan, Marigold (Pic: alchetron)
‘औज़ार’
1997 में आई इस फिल्म को सलमान खान के बड़े भाई सोहेल खान ने निर्देशित किया था. यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी ने अभिनय किया था. बेहतर गानों के संगम होने के बावजूद यह फिल्म हो गई फ्लॉप!
‘हैलो ब्रदर’
1999 में आई इस फिल्म की कहानी मलयालम फिल्म आयुशकलम से प्रेरित थी. सलमान के साथ इस फिल्म में रानी मुख़र्जी और अरबाज खान ने अभिनय किया था. फिल्म की कहानी भी रोचक थी, पर सलमान और अरबाज की जुगलबंदी को दर्शकों ने नकार दिया. हालांकि फिल्म के गाने जरुर सराहे गए, लेकिन यह फिल्म को हिट कराने के लिए काफी न थे.
‘बाबुल’
2006 में आई इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, जॉन अब्राहम और हेमा मालिनी जैसे सितारों ने अभिनय किया था. फिल्म की कहानी एक विधवा स्त्री के ऊपर आधारित थी. हालांकि इस फिल्म के सब्जेक्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो सकी.
Flop Films of Salman Khan, Baabul (Pic: videfly)
सलमान खान की कई फिल्में भले ही बॉलीवुड में फ्लॉप रही हैं, लेकिन आज सलमान खान अपने अभिनय से सबके चहेते बने हुए हैं. आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे दिगज्ज अभिनेता का तौर पर होती है. उम्मीद की जाती है कि बॉलीवुड का यह सुपर स्टार आने वाले समय में अपने चाहने वालों के लिए सुपर स्टार बना रहे.
Web Title: 16 Flop Films of Salman Khan, Hindi Article
Keywords: Veer, Salaam-E-Ishq, God Tussi Great Ho, Yuvraj, Lucky, Tere Naam Jagriti, Chand Ka Tukdaa, London Dreams, Main Aur Mrs. Khanna, Marigold, Jaan-E-Mann, Baabul, Auzaar, Hello Brother, Bollywood, Film, Directer, Flop, Viewer, Super Star, Acting, Base, Star, Release
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: onlookersmedia.in