हम सबके ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन 48 साल के हो चुके हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि जब 90 के दशक में इन्होंने बालीबुड में इंट्री ली, तब इन्हें एक बड़े सुपरस्टार के रुप में स्वीकार नहीं किया गया था. इसके बावजूद एक के बाद एक हिट फिल्मोंं से वह लोगों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहे. लोगों के दिलों में अजय देवगन की इसी खास जगह का नतीजा है, जो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करती हैं, तो आइये बात करते हैं उनकी कुछ फिल्मों की बारे में, जिन्होंने पर्दे पर उन्हेंं सुपर स्टार बना दिया:
‘सिंघम’
‘सिंघम’ अजय देवगन की एक ऐसी फिल्म है, जो पर्दे के साथ-साथ लोगों दिलों में भी हिट रही. इस फिल्म में अजय देवगन एक दंबग पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. यहां तक कि उनके किरदार को कई पुलिस कर्मियोंं ने अपने निजी जीवन में भी उतारा. इस फिल्म का एक डायलॉग ‘अता माझी सटकली’ आज भी लोगों की जुबान पर सुनने को मिलता है. यह फिल्म साउथ की एक फिल्म की रीमेक थी. अजय देवगन की पुख्ता पहचान को इस फिल्म ने निश्चित रूप से नया आयाम दिया.
Ajay Devgn’s Hit Movies (Pic: indusage.com.au)
‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’
2010 में आई इस फिल्म को ‘मिलन लुथरिया’ ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ‘अजय देवगन’ सुल्तान मिर्जा की भूमिका में नज़र आए. यह फिल्म मुम्बई के दो अपराधियों पर आधारित थी. फिल्म में मुम्बई का मशहूर डॉन सुल्तान मिर्जा (अजय देवगन ) और दूसरा सोयब खान (इमरान हाशमी ) अपनी शर्तो पे शहर पर राज करने की कोशिश करते हैं. फिल्म के आखिर में सुलतान मिर्जा साजिश का शिकार होता है और उसकी मृत्यु हो जाती है. इस फिल्म में प्राची देसाई और कंगना रनौत ने भी अभिनय किया था. इस फिल्म के गानों को भी खूब सराहा गया, तो अजय देवगन के अभिनय की जबरदस्त तारीफ़ हुई.
‘बोल बच्चन’
2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अभिषेक बच्चन भी थे. इस फिल्म के टायटल ‘बोल बच्चन’ ने खूब सुर्खियांं बटोरी, जिसका प्रयोग लोगों में आम हो गया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी सफ़ल रही.
‘सन ऑफ सरदार’
साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन एक सिख की भूमिका में नज़र आए थे. ‘सन ऑफ सरदार’ अजय देवगन की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म में से एक थी. इसमें अजय देवगन के साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने भी शानदार अभिनय किया था. इस फिल्म की लोकप्रियता को इसी से समझा जा सकता है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी लोग इस फिल्म को नहीं भूले हैं. यह फिल्म कमाई के लिहाज से भी हिट रही थी.
‘गोलमाल सीरिज’
इस फिल्म सीरिज को अजय देवगन की सबसे सफल सीरिज भी कहा जाता है. इस फिल्म ने अजय देवगन के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी को भी सुर्खियों में ला दिया. कहा जाता है कि यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसने सही माइने मेंं अजय देवगन को कॉमेडी कलाकार के रूप में स्थापित किया. इस सीरिज की अधिकांश फिल्में हिट रही हैं.
Ajay Devgn’s Hit Movies (Pic: famouswallpapers.com)
‘जख्म’
जख्म के पहले अजय देवगन की जितनी भी फिल्में आईं, उन सब में अजय देवगन ने एक एक्शन हीरो की भूमिका निभाई. जख्म में वह एक गंभीर भूमिका में पर्दे पर आए. कहा जाता है कि 1998 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी सबसे खास फिल्मो में एक है. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
‘ओंकारा’
साल 2006 में आई इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. उत्तर भारत की गुंडागर्दी और राजनीति के ऊपर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ओंकारा नामक युवक के किरदार में दिखे. फिल्म के अंत में शक के आधार वह अपनी पत्नी का भी खून कर देते हैं. यह एक अलग किस्म की फिल्म थी, जो पर्दे पर सुपरहिट रही थी. यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित कही जाती है.
‘राजनीति’
साल 2010 में आई यह फिल्म राजनीति के ऊपर बनाई गई थी. इस फिल्म को प्रकाश झा ने निर्देशित किया था और फिल्म की मूल कहानी की प्रेरणा कहीं न कहीं महाभारत से जुड़ी हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन महाभारत के ‘कर्ण’ जैसे किरदार में दिखे. हालांकि इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर कपूर और नाना पाटेकर जैसे कई बडे़ नाम थे, इसके बावजूद अजय अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.
Ajay Devgn’s Hit Movies (Pic: news18.com)
‘लीजेंड ऑफ भगतसिंह’
राज कुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म महान क्रन्तिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधरित थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने बेहतरीन अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया था. अजय देवगन ने भगतसिंह के देशप्रेम और जूनून को बड़े अच्छे ढंग से निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था.
‘फूल और कांटे’
यह वही फिल्म थी, जहां से अजय देवगन ने अपने अभिनय की शुरूआत की थी. 1991 में कुकू कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने डॉन नागेश्वर (अमरीश पुरी) के इकलौते बेटे का किरदार निभाया था. अजय को चाहने वालों की मानें तो यह फिल्म दर्शकों के दिल में बैठ गई थी. इस फिल्म के चलते अजय देवगन को बतौर नवोदित अभिनेता पहचान मिली. यह बॉक्स ऑफिस पर जबरस्त कमाई करने में भी कामयाब रही थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के पंसदीदा गानों में से हैं.
कुछ और भी ‘अजय देवगन’ के बारे में…
- अजय को उनकी पहली हिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लिए फिल्म फेयर फॉर मेल डेब्यु अवार्ड मिला था.
- अजय देवगन का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम विशाल देवगन है.
- अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बालीवुड़ के प्रसिद्ब स्टंट कोरियोग्राफर हैं.
- अभिनेत्री काजोल अजय देवगन की पत्नी हैं और इन दोनों के दो बच्चे युग और न्यासा हैं.
- यशराज बैनर्स के साथ अजय का 36 का आंकड़ा माना जाता है, जिसका कारण त्योहारों पर फिल्म रिलीज को लेकर बड़े बैनर्स के एकाधिकार को चुनौती देना माना जाता है.
- 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करन-अर्जुन’ में पहले करन का रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
- मसेराती क्वाट्रोपोर्टे कार खरीदने वाले अजय देगवन पहले भारतीय हैं. अजय ने जिस वक्त मसेराती क्वाट्रोपोर्टे ली थी, उस वक्त इसकी कीमत 4 करोड़ के आसपास थी.
- अजय को फिल्मी पार्टीज पसंद नहीं हैं. वे बॉलीवुड की ज्यादातर पार्टियों से गायब रहते हैं. काम खत्म होते ही वे घर जाकर बच्चों के साथ खेलना पसंद करते हैं.
‘सिंघम’ के जीवन और उनकी शानदार हिट फिल्मों की यह एक बानगी भर है. ऐसी कई और फिल्मे हैं, जो आज भी उनके प्रशंसकों के दिल पर राज करती हैं. हम तो बस यही कहेंगे कि अजय साल-दर-साल ऐसी ही हिट फिल्में करते रहें, ताकि उनसे दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकलकर कहते रहें, अजय भाई मजा आ गया. गजब का अभिनय करते हैं आप…
Ajay Devgn’s Hit Movies (Pic: extramirchi.com)
Web Title: Ajay Devgn’s Hit Movies, Hindi Article
Keywords: Ajay Devgn Hits,Box Office, Phool Aur Kaante, Golmaal, Bol Bachchan, Singham, Ajay Devgan, Bolly, Bollywood, Hindi Cinema Movies, Ajay Devgn’s Birthday
Featured image credit / Facebook open graph: Zoomtv