आइफोन के लिए दीवानगी की बातें कोई नई नहीं हैं, किन्तु यकीन मानिये इसके लिए इस हद की दीवानगी है कि आप बुरी तरह चौंक सकते हैं.
इसकी चर्चा अगली पंक्तियों में करेंगे, पहले यह जान लीजिये कि खबरों के अनुसार 12 सितम्बर को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल अपना नया हैडसेट आईफोन-8 को लांच करने जा रही है. एप्पल के चाहने वाले इस स्मार्टफोन के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बताते चलें कि 2007 (Link In English) में जब पहली बार आईफोन लोगों के सामने बाजार में उतरा तो किसी को इसके बारे में ज्यादा नहीं पता था.
धीरे-धीरे इसकी दीवानगी लोगों में कुछ इस तरह बढ़ गई कि लोगों ने इसको पाने के लिए सारी हदेंं पार कर दीं. यही नहीं किसी ने इसके लिए अपनी किडनी को दांव पर लगा दिया, तो किसी ने अपनों का ही कत्ल कर दिया. आईफोन की चाहत से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों की एक बानगी पेश है:
चीन और आईफोन का ‘अटूट रिश्ता’
यूं तो आईफोन एक अमेरिकी कंपनी का प्रोडक्ट है, लेकिन इसके बड़े खरीदार अमेरिका से बाहर भी हैं. वैसे तो सालों से पश्चिमी देश ही इसके सबसे बड़े खरीदार हुआ करते थे, लेकिन चीन (Link In English) ने यह ट्रेंड बदल दिया है. अब आइफोन की खरीदारी में एशिया का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. चीन की बात की जाये तो यहां आईफोन हमेशा से ही बहुत लोकप्रिय रहा है. खासकर टेक्नोलॉजी पसंद चीनी लोगों के लिए तो यह एक नायाब तोहफा रहा है. उनके लिए तो यह सबसे कीमती चीज़ है. वहां आईफोन को सिर्फ एक फ़ोन की तरह ही लोग नहीं देखते हैं.
यह वहां एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. लोग सोचते हैं कि अगर आपके पास लेटेस्ट आईफोन है, तो आप यकीनन अमीर होंगे.
इसके अलावा इसको सबसे पहले पाने की होड़ के चलते इसकी बिक्री में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है. आईफोन को सबसे पहले पाने के लिए लोग यहां हर साल इसकी लांचिग से पहले से ही दुकानों के बाहर कतारों में लग जाते हैं. आईफोन 8 की बिक्री शुरू होने पर चीन से एक बार फिर से अगर कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिले तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. चीन सिर्फ़ आआईफोन का सबसे बड़ा खरीदार ही नहीं है, बल्कि आईफोन का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन भी यहीं होता है.
असल में एप्पल की डिमांड चीन में इतनी ज्यादा है कि एप्पल के सामने समय से सही मात्रा में हैडसेट बनाने की चुनौती रहती है. ऊपर से अमेरिका के पास ऐसी मैन पॉवर (Link In English) नहीं है, जो कम समय में ज्यादा फ़ोन तैयार किये जा सके. इस कारण वह चीन में बड़ी संख्या में प्रोडेक्शन करता है. माना जाता है कि चीन के कारीगर 24 घंटे बिना रुके काम करते हैं और थोड़े ही दिनों में आईफोन का पहाड़ खड़ा कर देते हैं. चीन और आईफोन का यह रिश्ता सालों से ऐसे ही बना हुआ है और इसकी दीवानगी के तो क्या कहने.
China & Other Countries Craze For Iphone (Pic: scmp)
आईफोन से ‘प्यार का इज़हार’?
वैसे तो आपने फिल्मों में अपने प्यार के इज़हार के बहुत तरीके देखे होंगे, लेकिन चीन के एक लड़के ने एक नायाब तरीका इजाद कर डाला. चीन के मशहूर फेस्टिवल ‘सिंगल्स डे’ का मौका था. यह फेस्ट यहां बिल्कुल ‘वैलेंटाइन डे’ जैसा ही होता है. इसमें प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते हैं. वह अपनी मोहब्बत को बयां करने के लिए ढेर सारे तारीके अपनाते हैं. इसी कड़ी में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल कर डाला. वह भी कुछ इस तरह की दुनिया देखती रह गई.
सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसने एक-दो नहीं बल्कि 99 (Link In English) आईफोन खरीदा. उसने उन सभी आईफोन का एक दिल बनाया और लड़की को उसके अंदर लेकर आया. वह लड़की का हाथ पकड़ते हुए थोड़ा सा झुका और उससे दिल की बात कही. लड़का अभी तक अपने ख्यालों में था, लेकिन हकीकत ने उसके होश उड़ा दिए. उसका यह खास तरीका लड़की को पंसद नहीं आया और उसने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. यह रिजेक्शन लड़के को तोड़ देना वाला था. उसकी आंखें आंसुओं से भर गयीं. उसका सपना चूर-चूर जो हो गया था. वह भी तब जब उसने सबसे बेशकीमती चीज़ प्रेमिका के कदमों में बिछा दी थी.
China & Other Countries Craze For Iphone (Representative Pic: theknot)
इंडिया में आईफोन ‘गोल्ड’ की डिमांड
भारत के लोगों को गोल्ड बहुत प्रिय है. दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड के खरीदारों में भारत का नाम आता है. अपने सोने के इस मोह को हम आईफोन में भी ढूंढ़ते हैं. माना जाता है कि भारत के लोग आईफोन में सबसे ज्यादा जिस रंग को पसंद करते हैं, वह है गोल्ड (Link In English). बाकी रंग के मुकाबले इसकी डिमांड हर समय उपर रहती है.
अपने 5एस संस्करण में तो आईफोन गोल्ड के दाम बाकी रंगों के मुकाबले ज्यादा महंगे थे. चीन ही नहीं, बल्कि भारत में भी लोग आईफोन के लिए जान छिड़कते हैं. भारत में आईफोन की दीवानगी किस हद तक है, इसका पता तभी चल गया था, जब आईफोन 6 और 7 (Link In English) खरीदने के लिए लोग एक रात पहले ही लाइन में खड़े हो गए थे. सबसे पहले आईफोन पर हाथ मारने के लिए भारत के लोग भी सबकी तरह बेताब रहते हैं.
China & Other Countries Craze For Iphone (Pic: fortune)
किसी ने बेची किडनी तो, कोई…
चीन में आईफोन के लिए कुछ लोग इतने पागल हो गए कि, उन्होंने उसके लिए अपने शरीर के अंग तक बेचने का प्लान बना लिया था. मीडिया की ख़बरों के अनुसार दो चीनी युवक लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते थे. इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने अपनी किडनी (Link In English) तक बेचने का प्लान बना डाला. हालांकि, वह किडनी बेच पाते, इससे पहले उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था. एक अन्य चीनी युवक के मामले में पुलिस युवक तक पहुंच पाती, इससे पहले उसने आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच डाली थी.
माना जाता है कि वह लड़का (Link In English) महज 17 साल का था. आइफोन को पाने के जूनून में उसने यह बड़ा कदम उठाया था. कभी आपने सोचा है कि कोई आपको एक फ़ोन के लिए भी मार सकता है? अमेरिका के कॉलोराडो शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया. वहां महज 12 साल (Link In English) की एक बच्ची को उसके घर वालों ने आईफोन दिलवाया था. बाद में इस फोन के कारण उसका पढ़ाई से ध्यान हटने लगा. यह देखकर वह घर वालों को चिंता हुई. बच्ची की मां ने एक दिन गुस्से में आकर उससे फोन छीन लिया था. किसी को अंदाजा नहीं था कि उस बच्ची पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
उसकी मां को फोन छीनना महंगा पड़ गया. बच्ची अपनी ही मां को मारने पर उतारू हो गयी थी. कहते हैं कि वह अपनी मां को तरल पदार्थों में ब्लीच मिला कर दिया करती थी, जोकि ज़हर की तरह काम कर सकता था. पहली बार तो लड़की की मां को यह गलती लगी, लेकिन दूसरी बार फिर से ब्लीच की खुशबू आते ही मां को शक हो गया. जब लड़की से पूछा तो उसने कबूला की वह आईफोन छीन लिए जाने की वजह से अपनी मां को मारना चाहती थी.
China & Other Countries Craze For Iphone (Pic: mpasho)
20 बॉयफ्रेंड से लिए 20 आईफोन 🙂
इस किस्से में एक बार फिर से चीन में आईफोन को लेकर पागलपन सामने आया था. यह किस्सा सबसे अलग इसलिए है, क्योंकि इसमें आईफोन को किसी और ही चीज़ के इस्तेमाल के लिए उपयोग में लाया गया था. चीन की एक लड़की के एक-दो नहीं बल्कि बीस बॉयफ्रेंड (Link In English) थे. उस समय आईफोन 7 नया-नया आया था. उसकी कीमत बहुत ज्यादा थी.
कहते हैं कि उस लड़की ने अपने हर एक बॉयफ्रेंड से एक-एक नया आईफोन लाने की फरमाईश की. प्यार में पड़े उसके सारे बॉयफ्रेंड ने उसे आईफोन उपहार में दे दिया. माना जाता है कि जैसे ही उस लड़की के पास सारे आईफोन आ गए वह रफूचक्कर हो गयी. बाद में जब इस किस्से को थोड़ा वक़्त गुज़रा, तो पता चला कि उस लड़की ने उन सभी आईफोन को बेच कर अपने लिए एक नया घर ले लिया था. उसके सभी बॉयफ्रेंड बस हाथ मसलते रह गए और वह लड़की नए घर में नया जीवन जीने लगी.
China & Other Countries Craze For Iphone (Representative Pic: newindianexpress)
जो लोग एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते हैं, वह तो आइफोन के इस जंजाल से बचे रहते हैं. वह बात और है कि आईफोन यूजर्स के लिए आईफोन किसी कोहिनूर हीरे से कम नहीं है. फिर भी, अगर इसको पाने के लिए हम गलत रास्तों को चुनते हैं, तो इसे पागलपन ही कहा जायेगा. उम्मीद है कि आईफोन-8 के आने के बाद इस तरह का कोई अन्य पागलपन देखने को नहीं मिलेगा.
आखिर फोन या किसी भी गैजेट को बेवकूफी की हद तक चाहना भला किस प्रकार उचित कहा जा सकता है!
आप क्या कहते हैं. कृपया अपने विचार कमेन्ट सेक्शन में दर्ज करें.
Web Title: China & Other Countries Craze For Iphone, Hindi Article
Keywords: Iphone, Apple, Iphone Gold, China, Crazy, Selling Kindney For Iphone, Manufacturing, Steves Jobs, America, Man Power, Production, Smart Phone, Mobile, Technology, India, Iphone Launch, September 12, Craziest Things, Smartphone Market, Android, Ipad, Ipod, Cheater, China & Other Countries Craze For Iphone, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: retailnews