भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीजों में विवादों का पुराना नाता रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा बड़बोली है और विरोधी टीम को अपने शब्द बाणों से ज़ख्मी करना उसकी स्ट्रैटिजी का हिस्सा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के दौरान कई बार देखा गया है कि रोमांच इतना चरम पर पहुंच जाता है कि खिलाड़ी अपना आपा तक खो देते हैं. जाहिर है इन वजहों से क्रिकेट के खेल को शर्मसार होना पड़ता है.
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने तोड़ी मर्यादा
हाल ही में भारत आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने डीआरएस मामले में ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की थी. अंपायर नाइजेल लांग ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह भिड़ गए. इस मामले पर भारतीय कैप्टन विराट कोहिली ने भी स्मिथ पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया तिलमिलाया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख जेम्स सदरलैंड और कोच डैरेन लीमैन ने भारतीय कप्तान के बयान को अपमानजनक बताया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्मिथ का बचाव भी किया, लेकिन बीसीसीआई ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि विराट कोहली और टीम इंडिया का स्टैंड सही था और वह उनके साथ है.
Controversies of Australian Cricketers, Smith vs Virat Kohli (Pic: hindustantimes.com)
हरभजन-साइमंड्स के बीच विवाद
साल 2008 में सिडनी के मैदान में खेला गया वह मैच शायद ही कोई भूला होगा. टेस्ट मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स कुछ इस तरह भिड़े कि सीरीज रद्द करने तक की नौबत आ गई थी. साइमंड्स के द्वारा आरोप लगाया गया कि हरभजन सिंह ने उनके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की है, जिसका जवाब देते हुए हरभजन ने इन आरोपों को गलत बताया. देखते ही देखते इस विवाद ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच विवाद का रूप ले लिया. फिर होना क्या था, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरा भारत हरभजन के समर्थन में उतर आया. सचिन तेंदुलकर भी हरभजन के साथ खड़े हुए, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उनकी आलोचना करते हैं. वैसे हरभजन-साइमंड्स विवाद के अलावा अंपायरों के गलत फैसलों के लिए भी यह टेस्ट याद रखा जाएगा.
Harbhajan vs Symonds (Pic: wisdenindia.com)
‘भगवान’ को नहीं बक्शा
साल 1999-2000 में आस्ट्रेलिया के एडिलेड टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ग्लेन मैकग्राथ की गेंद पर विवादित रूप से अंपायर डेरेल हार्पर ने आउट दे दिया था. चूंकि सचिन हमेशा शालीन मिजाज के रहे हैं, इसलिए उस समय बिना कुछ कहे पवेलियान वापस लौट गए. कुछ वक्त बाद उन्होंने कहा कि ‘सबने देखा था क्या हुआ था.’ भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के शर्मनाक विवादों में ये विवाद भी शुमार है. भारत ये सीरीज 0-3 से हार गया था.
Sachin vs Mcgrath (PIc: wisdenindia.com)
द्रविड़ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
2001 में मुंबई टेस्ट भारत गया था, लेकिन माइकल स्लेटर ने इस मैच को विवादित बना दिया था. स्लेटर ने ना केवल अंपायर एस वेंकटराघवन से बहस की बल्कि राहुल द्रविड़ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था. हुआ यूं था कि मैच में द्रविड़ ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में गई और स्लेटर ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया. द्रविड़ और अम्पायर के मन में कैच को क्लीन तरीके से लिए जाने को लेकर शंका थी. टीवी रिप्ले देखने के बाद अंपायर ने द्रविड़ को नॉट आउट करार दिया. फिर क्या था, स्लेटर आपा खो बैठे और अंपायर और द्रविड़ के खिलाफ भड़ास निकाल डाली.
Rahul Dravid (Pic: betting.betfair.com)
शेन वॉटशन का शिकार हुए गंभीर
2008 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में दोनों देशों के बीच हुआ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉटसन और गौतम गंभीर के बीच तनातनी के कारण चर्चा में रहा था. इस मैच में गौतम गंभीर ने भले ही दोहरा शतक जड़ा, लेकिन अगले टेस्ट मैच के लिए उन पर बैन लग गया था. दरअसल रन लेने के दौरान वॉटसन बार-बार गंभीर के रास्ते में आ रहे थे. ऐसे में गंभीर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने रन दौड़ते समय वॉटसन को कोहनी मार दी. आईसीसी ने गौतम को लेवल 2 का दोषी पाते हुए एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया था, वहीं वाटसन को अपनी मैच फीस का 10 फीसदी हिस्सा गंवाना पड़ा.
India-Australlia Cricket Controversy, Gambhir vs Watson (Pic: itimes.com)
विराट को किया मजबूर
वर्ष 2011-12 में दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट में दर्शकों की हूटिंग से विराट कोहली इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने गलत संकेत के रूप में दर्शकों को बीच की अंगुली दिखा दी थी. उन्हें इस तरह से अंगुली दिखाते हुए कैमरे ने पकड़ लिया था. इस व्यवहार के कारण विराट कोहली पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. विराट ने एक ट्वीट में अपनी इस हरकत को गलत बताया था लेकिन कहा कि दर्शक अपनी सीमाएं पार करते हुए मेरे परिवार के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे जिससे उन्हें गुस्सा आ गया था. बहरहाल अब विराट टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं और उनके व्यवहार में भी एक हद तक परिपक्वता आ गई है.
Controversies of Australian Cricketers, Kohli (Pic: sports.ndtv.com)
वार्न का विवादों से कुछ ऐसा रहा नाता
धीमी गति के स्पिन आस्ट्रलियाई गेदबाज वार्न क्रिकेट मैदान के बाहर खासे विवादित रहे. उन पर पर अनुशासनहीनता, ड्रग्स, सेक्स स्कैंडल आदि कई तरह के आरोप लगे. इसके चलते उन्हें एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर भी रहना पड़ा. शेन वार्न की छवि सबसे पहले दागदार हुई 2000 में जब एक ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वार्न पर वल्गर बातें करने का आरोप लगाया. डोना ने वार्न पर आरोप लगाया कि वार्न उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं. इसके बाद 2003 में वह एक बार फिर चर्चा में आए जब ऐंजेला नाम की एक स्ट्रीपर ने उन पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया. जनवरी 2015 में वार्न पर एक 43 वर्षीय महिला ने शेन वार्न से अपने सेक्स संबंध का खुलासा किया जा चुका है.
Controversies of Cricketers, Shane Warne (Pic: hdwallpaperbackgrounds.net)
गांगुली और स्टीव वॉ के बीच ठनी
साल 2001 की ऐतिहासिक सीरीज में सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को तीनों टेस्ट में टॉस के लिए इंतजार कराया जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरा भी पसंद नहीं आया. पहले टेस्ट में गांगुली कुछ कारण से टॉस के लिए देरी से पहुंचे, जिस पर वॉ ने उन पर कमेंट किया था. इसके बाद से गांगुली ने सभी मैचों में स्टीव वॉ को जानबूझकर इंतजार कराया. आगे चलकर इसने विवाद का रुप ले लिया था.
Steve Waugh vs Saurav Ganguly (Pic: gettyimages.in)
गावस्कर भी नही बच पाए
वर्ष 1981 में मेलबर्न में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली की गेंद पर महान ओपनर सुनील गावस्कर को अम्पायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था. सनी का मानना था कि वे आउट नहीं है. इस पर मैदान मेंं ही सनी और लिली के बीच बहस शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि सनी पाजी ने अपने साथी चेतन चौहान के साथ मैदान से बाहर आने का मन बना लिया था. वो तो टीम मैनजर सलीम दुर्रानी ने मोर्चा संभाला और मैच पूरा हो सका.
Controversies of Australian Cricketers, Suneel Gawaskar (Pic: india.com)
रिकी पोंटिंग भी कुछ कम नहीं थे
रिकी पोंटिंग ने एक लम्बे समय तक आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की. वह विश्व के सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते हैं. लेकिन उनके बारे में यह भी कहा जाता हैै कि वह विवादास्पद व्यक्ति थे. एक बार नहीं कई बार वह अपने रवैये के कारण चर्चा मेंं रहे. फिर चाहे विरोधियों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना हो या फिर अम्पायरों की बात न मानते हुए उनसे बहस करना हो. इसके लिए पोंटिंग को आलोचना भी झेलनी पड़ी. साल 2010 में जहीर खान ने उन्हें रन आउट किए जाने के बाद मजाक में उसेन बोल्ट कहा था, जिसके बाद पोंटिंग उनसे लड़ने के लिए पहुंच गए थे.
दिलचस्प बात तो यह है कि यह विवाद केवल भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट तक सीमित नहीं है. लगभग सभी खेलों में यही स्थिति है. सब में स्मिथ, हरभजन और साइमंड्स जैसे उदाहरण हैं, जिनके कारण क्रिकेट जैसे जेंटलमैन खेलों को कटघरे मेंं खड़ा होना पड़ता है. विडंबना यह है कि खिलाड़ी खेल भावना से ज्यादा मैच जीतने को तरजीह देते हैं और बिना वजह के विवाद यहीं से उत्पन्न होते हैं. उम्मीद तो यही है कि आगे आने वाले समय में ऐसा कोई भी विवाद हमारे सामने नहीं आएगा और खेल, खेल की तरह खेले जाएंगे.
Controversies of Australian Cricketers, Ricky Ponting (Pic: thehindubusinessline.com)
Web Title: Controversies of Australian Cricketers, Hindi Article
Keywords: India vs Australia, Test series, Cricket, Monkey Gate Episode, Sunil Gavaskar, Dennis Lillee, Harbhajan Singh, Andrew Symonds, Sourav Ganguly,Steve Waugh, Virat Kohili, Sachin Tendulkar, Ricky Ponting, Suneel Gawaskar, Shane Warne, Virat Kohili, Crowd, Gambhir, Watson, Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, Mcgrath, Harbhajan, Symonds
Featured image credit / Facebook open graph: techfactslive.com/ indianexpress.com