आईपीएल का हैंगओवर शबाब पर है. हार जीत का सिलसिला भी जारी है. विराट की बेंगलुरु 48 रन पर आलऑउट होकर नया रिकॉर्ड बना चुकी है, तो वार्नर की टीम हैदराबाद का विजय अभियान जारी है. कोई जानना चाहता है कि क्यों गेल हो रहे हैं फेल, तो कोई जानना चाहता है कि कब जीतेगी दिल्ली? इन्हीं सबके बीच अगर आपसे पूछा जाये कि आपके फेवरेट खिलाड़ी कितने पढ़े-लिखे हैं तो शायद आपके पास कोई जवाब न हो. आईये आज हम इस राज से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं आपके फेवरेट खिलाड़ी के एजुकेशन के बारे में:
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सितारा, जिसकी चमक के सब दीवाने हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन-10 के शुरुआती मैचों में जब विराट कंधे की चोट के चलते नहीं खेले, तो उनके चाहने वालों में निराशा छा गई. हालांकि विराट मैदान पर लौटकर भी अभी तक बल्ले से अपना जादू नहीं दिखा पाये हैं. उनकी टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु लगभग-लगभग खिताब की दौड़ से बाहर है.
इसके बावजूद इसमें दो राय नहीं कि विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं और देश का अभिमान हैं. वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनका बल्ला कई धमाकेदार पारियां खेल चुका है. पर पढ़ाई के मैदान में विराट कोहली 12वीं पास हैं… याद आ रही आपको बचपन की वह कहावत…
पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे ख़राब
पर यहाँ तो सब उल्टा-पुल्टा है रे बाबा! 🙂
Virat Kohili (Pic: indianexpress.com)
रोहित शर्मा
आईपीएल में हिटमैन के नाम से मशहूर मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जब लय में होते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार होता है. उनकी एजुकेशन की बात करें, तो वह भी महज 12वीं पास हैं. रोहित ने अपने करियर में ढ़ेरों उपलब्धियां हासिल की. रोहित के नाम वनडे मैंचों में 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वो दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे मैचों में दो डबल सैंचुरी है. आईपीएल में भी वो गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जो हर फारमेट में हिट रहा. चेन्नई चुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 2 बार आईपीएल के खिताब जीते. धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट स्टेडियम में धोनी-धोनी की गर्जना के लिए जाना जाता है. वर्तमान में वह पुणे वरियर्स के साथ जुड़े हुए हैं. बताते चलें कि एम.एस. ने 10वीं पास होने के बाद ही क्रिकेट में कदम रख दिया था. इसके बाद क्रिकेट फील्ड में अपना करिश्मा दिखाने के साथ धोनी ने 12वीं की पढ़ाई की और बाद में बीकॉम भी किया. बोले तो कैप्टन कूल ‘ग्रेजुएट’ हैं.
जहीर खान
जहीर खान मैदान में जलवे दिखाने से पहले स्कूल में ब्राइट स्टूडेंट भी रहे हैं. यही वजह थी कि उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग को चुना. लेकिन मैदान के जादू के चलते पढ़ाई को बीच में छोड़कर उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया. जहीर भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. बड़े गेंदबाजों में शुमार जहीर खान आईपीएल के वर्तमान सीजन-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान हैं. उनके साथ-साथ उनकी टीम की गेंदबाजी चर्चा में रही है. बावजूद इसके उनकी टीम बेहतर प्रर्दशन नहीं कर पा रही है. वह नंबर टेबल पर सबसे नीचे के पायदान पर स्थापित है.
Education Qualification of IPL Stars, Zaheer Khan (Pic: india.com)
गौतम गंभीर
क्रिकेट मैदान में गंभीर दिखने वाले गौतम गंभीर दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. मतलब पढ़े लिखे हैं गंभीर… वह कभी-कभी लड़ भी जाते हैं. विराट के साथ मैदान पर हुआ उनका झगड़ा तो जग जाहिर है. खैर, इस बार के आईपीएल सीजन के आधे सफर के बाद गंभीर औरंज कैप पर अपना कब्जा जमा चुके हैं. वह तीन बार स्टाइलिश प्लेयर भी चुने जा चुके हैं. इसके अलावा इस सीजन में गंभीर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. वह शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, और न सिर्फ बल्लेबाज़ी से, बल्कि कप्तानी से भी दिग्गजों की शाबासियां बटोर रहे हैं.
युवराज सिंह
शिक्षा के नाम पर युवराज सिंह ने डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. युवराज ने आईपीएल के स्टार हैं. युवी के हिस्से में 6 बॉल में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. मौजूदा सीजन-10 की बात की जाये तो युवराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, युवराज सिंह ने सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ तड़ातड़ चौकों और छक्कों की बरसात की थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. पर उसके बाद से उनका बल्ली नहीं बोला. आगे के मैचों में वह कैसा खेलते हैं, यह देखना बाकी है.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने एसवी जोशी हाईस्कूल, डोंबिवली से 10वीं तक पढ़ाई की है. वह भारतीय क्रिकेट में अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टेस्ट और 50-50 फारमेट के साथ-साथ वह आईपीएल में भी फिट माने जाते हैं. मौजूदा सीजन आईपीएल-10 में वह पुणे के स्टार ओपनर हैं. जिस तरह से उनकी टीम शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद पटरी पर लौटी है, उसमें रहाने की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रहाणे हर मोर्चे पर टीम के लिए बेजोड़ साबित हुए हैं.
Ajinkya Rahane (Pic: cricketcountry.com)
सुरैश रैना
भारतीय टीम में आने से पहले रैना ने हाईस्कूल की पढ़ाई की है. हाई स्कूल की पढ़ाई बेशक हो रैना कि पर उनका रिकॉर्ड कहीं ज्यादा हाई है. गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना के रिकॉर्ड्स कहते हैं कि वह इस फारमेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. अगर कहा जाये कि आईपीएल में रैना जैसा कोई नहीं तो गलत नहीं होगा. यही कारण है कि वह विराट कोहली को पीछे करते हुए 131 पारियों में 4110 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. रैना के नाम सबसे ज्यादा 144 पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी है.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने मेरठ से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई की. मतलब हाई स्कूल का बहुमत है रे बाबा…
खैर, भुवनेश्वर कुमार अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह से आईपीएल में उनका प्रदर्शन रहा है वह काबिले तारीफ है. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन 10 में सनराइज़र्स हैदराबाद के अब तक के सबसे असरदार गेंदबाज़ हैं. पिछले सीजन में भी हैदराबाद को जीत के खिताब तक पहुंचाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार के पास इस सीज़न की पर्पल कैप अभी तक बनी हुई है.
शिखर धवन
भारतीय टीम के गब्बर धवन 12वीं तक पढ़े हैं. शिखर धवन भारत के बेस्ट ओपनरों में से एक हैं. उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. आईपीएल में धवन हैदराबाद की टीम के लिए लम्बे समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं. इस सीजन में धवन की बल्लेबाजी की बात की जाये तो कुछ एक मैचों को छोड़कर वह कोई खास असर नहीं छोड़ पाये. हां कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के दौरान शिखर धवन के उस शॉट ने खूब सुर्खियाँ बटोरी, जिसमें गेंद ने मैदान में मौजूद एक वीडियो एनालिस्ट का लैपटॉप तोड़ दिया था.
Shikhar Dhawan (Pic: zeenews.com)
अक्सर खेल के चक्कर में बहुत सारे युवाओं की पढ़ाई छूट जाती है. बावजूद इसके, वह अपनी प्रतिभा से कई बार ऐसा कुछ कर जाते हैं कि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि वह कितने पढ़े-लिखे हैं. इसलिए यह कहना गलत होगा कि पढ़ाई में पीछे रहने वाले लोग कुछ नहीं कर सकते. वो दौर और था जब लोग कहते थे कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब. ये दौर और है. आज युवा धोनी की राह पर मतवाले होकर चलने के लिए तैयार रहते हैं और आईपीएल का चढ़ता रंग इसका एक बड़ा उदाहरण है.
Web Title: Education Qualification of IPL Stars, Hindi Article
Keywords: IPL 2017, Cricket, Team India, Player, Education, MS Dhoni, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Suresh Raina, Zaheer Khan, Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Sports, Indian Premier League 2017
Featured image credit / Facebook open graph: cricket.yahoo.com