कला की दुनिया में संगीत को कुदरत की सबसे पुरानी और बेहतरीन देन कहा गया है. संगीत सिर्फ सुनने में मीठा नहीं लगता है, बल्कि इससे हमारे मन की भावनाओं को उड़ान भरने का मौका मिलता है. जब कोई धुन हमारे कानों में बजती है, तो हम किसी दूसरी दुनिया में होते हैं. तो आइये बात करते हैं फिल्म जगत की कुछ ऐसी ही जोड़ियों की, जिन्होंने संगीत को नया आयाम दिया:
‘कल्याणजी-आनंदजी’
कसमें वादे प्यार वफ़ा, चांद सी महबूबा मेरी, परदेशियों से ना अंखियां मिलाना… ऐसे ही कई गानों से प्रसिद्ध संगीतकार बने कल्याण जी और आनंद जी. खबरों की मानें तो संगीतकार बनने की चाह कल्याण जी को मुंबई खींच लाई. कुछ वक्त बीतने के बाद उन्होंने अपने भाई आनंद जी को भी मुंबई बुला लिया. शुरुआती दौर में एक संघर्ष के बाद जल्द दोनों भाई फिल्म जगत के बड़े नाम बन गए. दोनों भाइयों की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई वर्षों तक अपना दबदबा बनाये रखा था. कल्याणजी-आनंदजी ने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 250 के आस पास फिल्मों में अपने संगीत का जादू बिखेरा. इन दोनों भाइयों की आखरी फिल्म प्रतिज्ञाबद्ध थी. मुक्कदर का सिकंदर, उपकार, जंजीर, कुर्बानी, पूरब पश्चिम, आदि इनकी प्रसिद्ध फिल्में रही हैं.
Famous Bollywood musicians, Kalyanji–Anandji (Pic: ultra marathi/ youtube)
‘लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल’
लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर और प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा से मिलकर बनी यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी मानी जाती है. इन्हें बॉलीवुड में संगीत का जादूगर भी कहा जाता था. 80 के दशक में इनकी जोड़ी इतनी मशहूर हुई कि इनका मुकाबला कर पाना किसी अन्य संगीतकार के लिए आसान न था.
तक़रीबन 635 फिल्मों में संगीत दे चुकी इस जोड़ी ने अपने समय के लगभग सभी प्रसिद्ध निर्माताओं के साथ काम किया. फिल्म कर्ज के लिए इस जोड़ी को लगातार चौथा फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. 25 मई 1998 को लक्ष्मीकान्त के निधन के बाद यह जोड़ी टूट गई.
राही मनवा दुःख की चिंता क्यों सताती है, तू मेरा हीरो मैं तेरी दिलबर, सावन का महीना पवन करे शोर आदि इनके संगीतबद्ध किये गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इसके अलावा महबूब की मेहंदी, अमर अकबर ऍन्थनी, सत्यम शिवम सुंदरम, राम लखन और सौदागर जैसी सुपर हिट फिल्मों में इनके ही गाने बजे, जिसने आम लोगों को झुमा डाला.
Famous Bollywood Musicians, Laxmikant–Pyarelal (Pic: amazingtruelifestories)
‘शंकर-जयकिशन’
भारतीय फिल्म जगत में एसजे के नाम से मशहूर शंकर जय किशन की जोड़ी भी फिल्म जगत की कामयाब संगीतकार जोड़ियों में से एक है. अपने समय में इस जोड़ी ने दर्शकों के दिल पर राज किया है. हालांकि बीच में एक समय ऐसा भी आया, जब किसी कारणवश इस जोड़ी को अलग होना पड़ा था. बाद में गायक मोहम्मद रफी के प्रयास के बाद इन दोनों में सुलह की खबरें आईं. अपने कैरियर के दौरान इस जोड़ी ने नौ बार फिल्म फेयर का पुरूस्कार जीता. मेरा जूता है जापानी, एहसान तेरा होगा मुझ पर, बोल राधा बोल, जिंदगी एक सफर है सुहाना आदि इस जोड़ी के प्रसिद्ध गाने हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं. हरियाली और रास्ता, श्री 420, दीवाना, सन्यासी इनकी सुपरहिट फिल्मों से कुछ उदाहरण हैं.
Shankar Jaikishan With Lata Mangeshkar (Pic: talatmahmood )
‘हुस्नलाल -भगतराम’
यह जोड़ी भारतीय सिनेमा जगत की पहली संगीतकार जोड़ी थी. प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी को तैयार करने में इस जोड़ी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. कहा जाता है कि जिस दौर में रफी अपनी पहचान बनाने में लगे थे, उस समय इस जोड़ी ने उन्हें ब्रेक दिया था. इस जोड़ी ने अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म ‘चांद’ से की थी. इस फिल्म का गाना ‘दो दिलो की ये दुनिया’ ने दर्शकों के दिल में इनके लिए जगह बनाई. इसके बाद 1948 में आई फिल्म ‘प्यार की जीत’ इनकी जिंदगी में नया मोड़ लेकर आई. इसका गाना ‘एक दिल के टुकड़े हजार हुए… इतना प्रसिद्ध हुआ कि हर तरफ इस जोड़ी की ही चर्चा होने लगी.
Famous Bollywood Musicians, Husnlal- Bhagatram With Group (Pic: apnaarchive )
‘नदीम- श्रवण’
90 के दशक में आई एक फिल्म आशिक़ी का गाना ‘मैं दुनिया भुला दूंगा‘, आपको याद होगा. इस गाने को नदीम- श्रवण’ की जोड़ी ने संगीतमय किया था. फिल्म के गानों का ही जादू था कि उस समय की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. बताते चलें कि इस प्रसिद्ध संगीत जोड़ी ने 1973 में पहली बार एक दूसरे के संपर्क में आकर काम किया था. इनका शुरुआती दौर अच्छा नहीं था. बावजूद इसके कड़ी मेहनत और संगीत के प्रति इनकी दीवानगी ने इन्हें फिल्म जगत में संगीत का बड़ा नाम बना दिया. 1997 में नदीम के ऊपर टी सीरीज़ कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप के चलते यह जोड़ी टूट गई थी. इस जोड़ी ने साजन, सड़क, दीवाना, राजा हिंदुस्तानी, धड़कन, हम है राही प्यार के, फूल और कांटे, दिलवाले जैसी तमाम सुपर हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया.
Famous Bollywood Musicians, Nadeem and Shravan (Pic: youtube)
‘जतिन- ललित’
1991 में आई फिल्म ‘यारा दिलदारा’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले जतिन-ललित ने उस समय बॉलीवुड में कदम रखा था, जब नदीम श्रवण जैसे संगीतकार का बॉलीवुड में दबदबा था. ऐसे में जतिन-ललित के लिए यह राह आसान नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद वह आगे बढ़े. ‘जो जीता वही सिकंदर’ का गाना ‘पहला नशा’ ने इस जोड़ी को स्टार बना दिया. 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया का गाना ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ जतिन-ललित की जोड़ी को बॉलीवुड का दुलारा बना दिया. हालांकि, अब यह जोड़ी साथ नहीं है. जतिन के अमेरिका में बस जाने के बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. ‘कुछ कुछ होता है’, ‘सरफ़रोश’, ‘यस बॉस’, ‘वास्तव’, फ़ना, मोहब्बतें इस जोड़ी की कुछ सुपरहिट फिल्में रही हैं.
Famous Bollywood Musicians, Jatin-Lalit (Pic:mayapurionline )
‘विशाल-शेखर’
विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी से बनी यह जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर संगीत जोड़ियों में से एक है. झनकार बीट्स के ‘तू आशिक़ी है’ गाने से प्रसिद्ध हुई इस जोड़ी ने बॉलीवुड को साल 2005 में ‘सलाम नमस्ते’, ‘दस’ और ‘ब्लफमास्टर’ जैसी सुपर हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया. इनके संगीत ने पर्दे पर धमाल मचा दिया. इसके बाद इनकी जोड़ी ने ‘ओम शांति ओम’, ‘तारा रम पम’, ‘टशन’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘दोस्ताना’, ‘आई हेट लव स्टोरिज’, ‘अंजाना-अंजानी’ और ब्रेक के बाद आदि हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि यह जोड़ी संगीत देने के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में भी काम करती है. यह जोड़ी प्रसिद्ध स्टार खोज ‘सा रे गा मा पा’ चैलेंज 2007 म्यूज़िकल टैलेंट शो में जज की भी भूमिका निभा चुकी है.
Famous Bollywood Musicians, Vishal–Shekhar (Pic: partyowl)
‘सलीम-सुलेमान’
पिछले दस साल से बॉलीवुड में अपनी संगीत के जादू से सबको दीवाना बनाने वाले सलीम और सुलेमान आज बॉलीवुड की सबसे फेमस संगीतकारों से एक हैं. फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के शीर्षक गीत से यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई. सलीम और सुलेमान दोनों ही सगे भाई हैं. संगीत के अलावा गायन में भी यह जोड़ी अव्वल मानी जाती है. इस जोड़ी ने कई भारतीय पॉप बैंड के लिए भी अपना संगीत दिया है, जिसमें वीवा, आसमां, श्वेता शेट्टी, जैस्मीन और स्टाइल भाई प्रमुख हैं. इस जोड़ी को 2007 में जवानी दीवानी के लिए श्रेष्ठ पार्श्व संगीत का भी पुरस्कार मिल चुका है. कांची, भूतनाथ रिटर्न्स, कृष -3, हेरोइन, बैंड बाजा बारात इस जोड़ी की कुछ हिट फिल्में हैं.
Famous Bollywood Musicians, Salim–Sulaiman (Pic: theismaili )
‘आनंद-मिलिंद’
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा ” यह गाना तो आपने सुना ही होगा, जिसने खूब धूम मचाई थी. यह वही फिल्म थी जिसने आनंद-मिलिंद को बॉलीवुड में एक पहचान दी है. अपने शुरू के दिनों में यह संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल की शिष्य रही. आनंद-मिलिंद मशहूर संगीतकार चित्रगुप्त के बेटे हैं. शुरू के दिनों में इन्हें अपनी पहचान बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन इस जोड़ी ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्म देकर खुद को प्रमाणित किया. ‘कोयल सी तेरी बोली’ और ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है’ इन जोड़ी के सबसे मशहूर गानों में से हैं.

Famous Bollywood Musicians, Anand–Milind (Pic: whatsupguys)
यह तो महज कुछ जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने अपने संगीत से लोगों का मनोरंजन किया. फिल्म जगत में ऐसी कई और जोड़ियां हैं, जो अपने ‘ख़ास’ संगीत के लिए जानी जाती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इन संगीतकारों का हिंदी सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उम्मीद है आने वाले समय में ऐसी ही कुछ और जोड़ियों के किस्से हमें सुनने को मिलेंगे. साथ ही साथ कर्णप्रिय संगीत भी.
Web Title: Famous Bollywood Musicians, Hindi Article
Keywords: Anand–Milind, Salim–Sulaiman, Vishal–Shekhar, Jatin-Lalit, Nadeem–Shravan, Husnlal- Bhagatram, Shankar-Jaikishan, Laxmikant–Pyarelal, Kalyanji–Anandji, Music, Super Hit Film, Award, Film Industry, Career, Song, Composed, Bollywood
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: youtube/ bizasialive