कई दिनों बाद जब हॉलीवुड की मशहूर सीरिज की हालिया फिल्म देखने गया तो मन में एक विशेष उत्साह था. ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की पूरी कहानी रहस्यमय हैकर साइफर (चार्लीज़ थेरॉन) के आसपास घूमती नज़र आती है, जो डॉम (विन डीज़ल) को आतंकवाद की खतरनाक दुनिया में छोड़ने की कोशिश करती है. फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो विन डीजल, ड्वेने जॉनसन, जेसन स्टैथम, चार्लीज़ थेरॉन, मिशेल रॉड्रिग्स, टारेसे गिब्सन, लुडैक्रिस, नथली इमॅन्यूएल, कर्ट रसेल, स्कॉट ईस्टवुड, हेलेन मिररेन इस फिल्म में नजर आए. फिल्म का निर्देशन एफ. गैरी ग्रे ने किया है, तो फिल्म की कहानी क्रिस मॉर्गन की कलम से निकली है. जाहिर है, मजा तो आना ही था.
समीक्षात्मक बातें…
जिन लोगों को गाड़ियों से प्यार है, उनके लिए यह फिल्म जानदार है. फिल्म की कहानी में एक से एक गाड़ियों की भरमार है. साथ ही आधुनिक तकनीक के दम पर इनको रोमांचकारी ढ़ंग से घुमाया गया है. फिल्म की विलेन एक साइबर एक्सपर्ट है जो अपने इशारों पर गाड़ियां भगाती है. फिल्म की कहानी क्यूबा से शुरु होती है. जहां डॉम (विन डीजल) और लेटी (मिशेल रॉड्रिग्ज) अपने हनीमून पर होते हैं. इसी दौरान डॉम यानी विन डीजल एक आदमी से कार की रेस में चुनौती लेते हैं, जबकि उनके पास एक पुरानी कार होती है.
पुरानी कार होने के बावजूद डॉम रेस जीत जाता है. इस जीत के बाद डॉम की मुलाकात साइफर (चार्लीज थेरॉन) से होती है. साइफर, डॉम को कुछ ऐसा दिखाती है जिसे देखने के बाद न चाहते हुए भी डॉम उसकी सारी बातें मानने लगता है. यहां तक कि डॉम अकेले अपनी टीम के खिलाफ लड़ता है और आखिर तक जाते जाते सारी बाजी पलट देता है.
Fast & Furious 8 Movie Review, Cast (Pic: moviehole.net)
फिल्म में मुझे जो अच्छा लगा
फिल्म में एक जगह रोमन (टाइरिस गिब्सन) और टेज पार्कर (क्रिस ब्रिजेस) के बीच आने वाले डायलॉग्स कुछ ऐसे थे कि मैं खुद को हंसने से नहीं रोक सका. मैं क्या सिनेमाघर में मौजूद किसी भी दर्शक की हंसी न रूक सकी. चूंकि, यह थ्री डी फिल्म थी, इसलिए इसको देखने का अनुभव अलग ही था. फिल्म के दौरान जब फिल्म की विलेन गाड़ियों को दौड़ा रही थी, तो मानो लग रहा था कि मैं किसी ट्रैफिक वाली जगह पर खड़ा हुआ हूं और मेरे अगल-बगल से तेज रफ्तार से गाड़ियां गुजर रही हैं.
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी मुझे बहुत पंसद आई. सिनेमाघर के बाहर भी फिल्म को लेकर खूब चर्चा देखने को मिली. लोगों का मानना था कि यह फिल्म बच्चों को जरुर दिखानी चाहिए, क्योंकि इसमें गाड़ियां कंप्यूटर पर खेले जाने वाले गेम की तरह ‘चिकरघिन्नी ‘ बनी हुई थी.
परफॉरमेंस
अब फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस की बात करें तो महिला विलेन के किरदार में नजर आईं चार्लीज़ थेरॉन सबसे शानदार रहीं. जिस तरह से वह साइबर एक्सपर्ट के रोल में अपने इशारों पर सबको नचाती रही वह देखना मजेदार है. विन डीजल यानी डॉम का किरदार भी दर्शकों को बांधने में कामयाब रहा. साथ ही साथी कलाकार ड्वेने जॉनसन, मिशेल रॉड्रिग्स, टारेसे गिब्सन, लुडैक्रिस, नथली इमॅन्यूएल, कर्ट रसेल, स्कॉट ईस्टवुड और हेलेन मिररेन हमेशा की तरह फिल्म में दमदार नजर आए हैं.
इसलिए देखने जाएं फिल्म
फिल्म में सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां और ऊंची-ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिरना गजब लगता है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स अच्छे और इंप्रेसिव हैं. हालांकि, कहानी में उतना दम नहीं दिखा. फिल्म का फर्स्ट पार्ट थोड़ा स्लो है. ब्रेक के बाद फिल्म थोड़ा चलती हुई मालूम होती है और अंत तक ठीक-ठाक रहती है. हां अगर आप मारधाड़ और एक्शन पसंद करते हैं तो फिल्म देख सकते हैं.
एक बात और फिल्म का हीरो डॉम अपनी पत्नी से गद्दारी करते हुए विलेन क्यों बनता है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए भी आप फिल्म देखने जा सकते हैं.
Fast & Furious 8 Movie Review (Pic: advertisemant.com)
समय: फिल्म को देखने में आपको 2 घंटे 17 मिनट लगेंगे.
Web Title: Fast & Furious 8 Movie Review, Hindi Article
Keywords: Vin Diesel, Dwayne Johnson, Jason Statham, Charlize Theron, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris Bridges, Nathalie Emmanuel, Kurt Russell, Scott Eastwood, Helen Mirren, F. Gary Gray, Furious Universal Studios
Featured image credit / Facebook open graph: edmdroid.com