प्यार जिदंगी का सबसे खूबसूरत पहलू है, जिसके एहसास मात्र से लोग तरोताजा हो जाते हैं. जीवन में सभी को किसी न किसी से प्यार होता ही है. ख़ास बात यह है कि जो अपना प्यार बयां कर देता है, उसे प्यार गले लगा देता है औऱ जो नहीं बयां कर पाता, उसको प्यार इंतजार कराता रह जाता है. कई लोग इजहार करने के मौके ढूंढते रह जाते हैं, किन्तु उन्हें यह मौका बार-बार नहीं मिलता है. हालाँकि, प्यार इंतजार के साथ इजहार के कई मौके भी देता है और ‘वैलेंटाइन डे’ भी प्यार का इजहार करने के लिए एक अच्छा मौका है. तो इंतजार किस बात का है, खोल डालिए अपने दिल की खिड़कियां औऱ बयां कर दीजिए अपना “दिले हाल”. पर उससे पहले कुछ ऐसे खास खास टिप्स जरूर पढ़ें, जो बना सकते हैं आपके इस वैलेंटाइन डे को यादगार..
1. इज़हार के लिए चुनें ‘खास’ वक्त
ज्यादातर लोग अपने दिल की बात करने के लिए उतावले होते हैं. लेकिन उऩके मन में बार-बार यह सवाल कौंधता हैं कि इसके लिए वह कौन सा समय चुनें. वैसे तो प्यार करने वालों के लिए कोई खास वक्त मायने नहीं रखता, किन्तु चल रहे ट्रेंड्स के मुताबिक अगर आप सबसे पहले किसी को ‘विश’ करते हैं तो फिर उसका असर अवश्य ही पड़ेगा. चूंकि वैलेंटाइन की शुरूआत रात बारह बजे के बाद से शुरू हो जाती है, इसलिए आपको देर न करते हुए सबसे पहले उसे वैलेंटाइन की शुभकामनाएं रात को ही दे डालनी चाहिए. आप पहले व्यक्ति होंगे जो उसे इस तरह विश कर रहे होंगे, ऐसे में ‘उसे’ खास महसूस होगा ही और आप ‘उसके’ दिल की घंटी बजाने में कामयाब हो सकते हैं.
2. ‘सरप्राइज’ खोल सकता है दिल का दरवाजा
सरप्राइज सभी को पसंद होते हैं, बस वो मन मुताबिक हों. जरा सोचिए, आप सोकर अपनी आंखें खोलें और आपके सामने वह सब हो, जिसे आप हमेशा पाना चाहते हों, तो आपको कैसा लगेगा? निश्चित रूप से आप आनंद से झूम उठेंगे औऱ सरप्राइज देने वाले को खुशी से गले लगा लेंगे. मिनटों में वह व्यक्ति आपके लिए ‘आम से खास’ हो जाएगा. सरप्राइज के तौर पर आप दिल के आकार का केक, कुकीज़ आदि चुन सकते हैं तो इस मामले में आपके साथी की पसंद और आपकी ‘जेब’ का आकार काफी कुछ मायने रखता है.
3. सोच को बनाएं ‘बोल्ड’ और दिल को ‘जवां’
अगर आप साई नेचर के हैं औऱ अपने साथी के सामने कुछ भी कहने से डरते हैं तो आपको चाहिए कि आप थोड़ा अपनी उम्र के हिसाब से बोल्ड औऱ जवां हो जाएं. आपके लबों पर अगर इजहार नहीं आता, तो आप संदेश के साथ अपने वेलेंटाइन को फ्रेश लाल गुलाबों का एक गुलदस्ता सौंप कर देखिए. आपकी यह पहल दिन की शुरुआत को तरो-ताजा करते हुए रोमैंटिक बना सकती है. इससे भी कुछ अलग करना चाहते हों, तो आप जितने सालों से उसे जानते हैं, उतने गुलाब एक-एक करके दें, ताकि वह आपके इतने सालों के प्यार को समझ सके. पर इस बीच आप शर्मायें नहीं, वरना मौका हाथ से निकल सकता है.
Interesting tips to make Valentine Day Special (Pic: themalay)
4. ‘सही जगह’ का चुनाव जरूरी है…
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने वैलेंटाइन से पार्कों में जाकर मिलते है, जहां उन्हें एकांत मिलता है औऱ वह अपनी बात सही से रख पाते हैं. आप भी यह तरीका अपना सकते हैं. लेकिन आपको चाहिए कि आप वह जगह चुनें, जो आपके ‘वैलेंटाइन’ को सबसे ज्यादा पंसद हो. क्योंकि जब तक वह खुद को कम्फर्ट महसूस नहीं करेगी, आप अपनी बात नहीं कह पाएंगे. ऐसे में रंग में भंग पड़ने वाली बात हो जाएगी. इसलिए जगह का चुनाव बेहद सोच-समझ कर करें.
5. ‘यादों का गुलदस्ता’ बनाकर सौंपे
तस्वीरें यादों को जीवांत रखती हैं, इसलिए आप यह कर सकते हैं कि अपने वैलेंटाइन की पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करके, उन्हें इस तरह सजाएं कि वह एक यादों का गुलदस्ता बन जाए. ऐसा करने से उसकी पुरानी सभी यादें ताजा हो जाएगीं, जो भवनात्मक रूप से आपको आपके वैलेंटाइन के साथ में जोड़ने में कारगार हो सकता है. उसको इस बात का भी एहसास होगा कि जो उसकी यादों को इतना संभालकर रख सकता है, वो उसको कितना संभालकर रखेगा. डिजिटल ज़माने में अगर अपने ‘वेलेंटाइन’ को आप प्रिंट एल्बम दें तो यह तरीका और कारगर हो सकता है, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि लोग अपनी तस्वीरों को हार्ड-कोपिज में सहेजना तो चाहते हैं, किन्तु उसके लिए समय नहीं निकाल पाते. अतः आपका यह दांव कारगर हो सकता है.
6. तुम हो सबसे ‘खास’ का एहसास कराएं
आपको चाहिए कि आप वह सब करें, जो उसे यह संदेश देने में कामयाब रहे कि तुम्हीं हो मेरी आशिकी. इस दिन आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं. उसके पसंद की हर एक चीज को जुटा सकते हैं. हर उस तरीकों से अपने प्यार का इजहार करें, जो आपको लगता है कि उसे पसंद आएगा. रोड साइड पर गोलगप्पे खाने की बात हो या फिर उसके गुस्से पर भी मुस्कुराने की अदा हो या फिर कुछ और, उसे इस बात का अहसास होना चाहिए कि वह तुम्हारे लिए कितना खास है.
7. कैंडल लाइट डिनर विद ‘रेड रोज’
कहते हैं कि किसी के दिल तक जाना है, तो आपको उसके पेट पर पहले अपना कब्जा कर लेना चाहिए. यह कहावत पुरानी जरूर है, लेकिन ‘ओल्ड भी गोल्ड’ हो सकता है. इसलिए आप अपनी वैलेंटाइन के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जा सकते हैं. इस मौके पर आप अपने साथ रेड रोज भी रखें, ताकि जब वह लजीज भोजन का आनंद लेकर खुश हो रही हो, तब आप मौका देखकर सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर सकें. उसके लिए यह सब बहुत खास हो सकता है जो उसके दिल को छू लेगा.
8. सिनेमाघर भी बन सकता है मददगार, किन्तु …
आप अपने वैलेंटाइन के साथ किसी रोमांटिक फिल्म को देखने का प्लान भी बना सकते हैं. इंटरवल के दौरान जब वो मूवी में दिखाए गए रोमांस की खुमारी में डूबी हो तभी उससे आफ अपने दिल की बात कह दें. आपनी बात कहने का यह असरदार तरीका है, जो आपके वैलेंटाइन को यादगार बना सकता है. पर इस बीच ध्यान रखें कि फिल्म रोमांटिक हो और उसका रिव्यु सही हो, अन्यथा बोरिंग फिल्म या डरावनी फिल्म देखकर उसका मूड ख़राब भी हो सकता है. फिल्मों का चुनाव बेहद सोच-समझकर करें.
Interesting tips to make Valentine Day Special (Pic: ailcdn)
9. आत्मीय पलों को करें याद
आत्मीयता किसी भी रिश्ते की नीव होती है. इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने वैलेंटाइन के साथ पुराने किस्सों को ताजा करें. हो सके तो उसे उस स्थान पर ले जाएं, जहां आपकी और उसकी पहली मुलाकात हुई थी. ऐसा करने से वह आत्मीय रूप से आपसे जुड़ पाएगी. यह भी संभव है कि इससे ताउम्र आपको न भूल पाए. कई बार इस तरह के कदम रिश्ते में सर्वाधिक मजबूत साबित होते हैं.
10. एटीट्यूड बिलकुल न दिखलायें
‘वेलेंटाइन डे’ के ख़ास दिन एटीट्यूड बिलकुल न दिखलायें, बल्कि सिर्फ और सिर्फ उसकी ‘केयर’ करें. बेशक आप पिछले दिनों उससे कभी गुस्सा हुए हों या फिर वह आपसे गुस्सा हुई हो, किन्तु आज के दिन बातचीत में ‘इगो’ को कहीं दूर रखें और भूलकर भी विवादित विषयों पर बात न करें. ऐसा नहीं है कि आप महत्वपूर्ण विषयों पर बात नहीं करेंगे, किन्तु इसके लिए ‘वेलेंटाइन डे’ का दिन ठीक नहीं. इस दिन सिर्फ और सिर्फ ‘प्यार की बातें और उसकी तारीफें’ करें.
और सबसे जरूरी बात, खुद से ईमानदार रहें, क्योंकि उपरोक्त बताई गयी बातें एक तरह और आपकी ईमानदारी एक तरह. यह एक ऐसा ‘मन्त्र’ है, जो ‘उसे’ आपके बेहद करीब ला सकता है, हमेशा हमेशा के लिए…
Web Title: Interesting tips to make Valentine Day Special, Hindi Article
Keywords: Valentine’s Day, Romance, love, Couples, Gifts of Love, Dinner, Meeting, Pictures, Movies, King Claudius, History, India, Love Tips, Love Guru