बराक ओबामा को कौन नहीं जानता. उनकी सादगी के किस्से मीडिया की सुर्खियां बनते रहे. वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जरूर रहे, लेकिन उनके अंदर संवेदनाएं कभी कम नहीं हुई. कई बार वह मंच पर आंसुओं से भिगे दिखे, तो कई बार वह अपने परिवार के साथ खिलखिलाते हुए कैमरे में कैद हुए. अपनी पत्नी मिशेल के साथ उनका संबध कितना अटूट रहा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी प्रेम कहानी एक फिल्म (Link In English) के लिए प्रेरणा बनी. तो आईये बात करते हैं बराक के उन दिनों की, जब उन्हें एहसास हुआ कि वह इश्क में हैं:
मिशेल नहीं थीं ओबामा का पहला प्यार
अंग्रेजी के मशहूर लेखक डेविड ‘जे गैरो’ (Link in English) ने ओबामा पर एक किताब लिखी. इस किताब का नाम था ‘राइजिंग स्टार: द मेकिंग ऑफ बराक’. इसमें उन्होंने खुलासा किया कि मिशेल, ओबामा का पहला प्यार नहीं थी. वह तो ‘शीला मियोशी जैगर’ नाम की एक लड़की से प्यार करते थे. वह भी इतना प्यार कि शादी तक के लिए प्रपोज भी कर दिया था. जैगर भी उन्हें पसंद करती थीं, लेकिन उनके मां-बाप इस रिश्ते के खिलाफ थे. वह मानते थे कि जैगर अभी शादी के लायक नहीं हुईं थी. वह महज 23 साल की थीं, उस समय ओबामा 25 के थे.
हालांकि, मां-बाप के नाराजगी के बावजूद वह एक-दूजे से मिलते रहे. फिर कुछ वक्त बाद जैगर को महसूस हुआ कि ओबामा राजनीति की तरफ बढ़ रहे हैं. बस यहीं से उनके रिश्ते में खटास पैदा हो गयी. कब दोनों एक दूसरे से दूर होते चले गए उन्हें खुद भी पता नहीं चला. इसी बीच ओबामा का चयन हार्वर्ड लॉ स्कूल में हो गया. वह जानते थे कि शायद इस पढ़ाई के बाद वह जैगर के पास वापस न आ पायें, इसलिए जाने से पहले उन्होंने पुन: जैगर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इस बार भी वह मां-बाप के खेमे में खड़ी नजर आईं और शादी के लिए मना कर दिया. इस तरह इनके इस रिश्ते का चैप्टर यहीं क्लोज हो गया.
Obama with Sheila Meiosi Jagger (Pic: time.com)
मिशेल से ओबामा की पहली मुलाकात
जैगर से रिश्ता खत्म होने के बाद ओबामा ने खुद को पूरी तरह से अपनी पढ़ाई में झोंक दिया. यही कारण था कि साल भर के भीतर ही उन्हें एक प्रतिष्ठित स्थानीय कानून कंपनी में ट्रेनिंग का मौका मिल गया. चूंकि यह कंपनी शिकागो में थी, इसलिए वह यहां आ गये. यहीं उनकी मुलाकात मिशेल से हुई. वह कंपनी में बतौर सलाहकार काम करती थीं. (Link in English) ओबामा को उनके अंडर ही काम करना था. मिशेल के पास ओबामा के दस्तावेज भेजे गए. उन्हें जब पता चला कि बराक हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लॉ डिपॉर्टमेंट से पासआउट एक ग्रेजुएट हैं तो वह खुश हुईं.
असल में वह भी उसी कॉलेज से पासआउट जो थीं. उन्होंने दस्तावेज की फाइल खोलकर ओबामा का पूरा विवरण चेक किया तो वह प्रभावित हुईं. वह एक स्कॉलर स्टूडेंट थे. इसी बीच उनकी नजर ओबामा की फोटो पर पड़ी. उसे देखकर उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह ओबामा की ही तस्वीर है. उनके हिसाब से एक स्कॉलर स्टूडेंट को और ज्यादा चार्मिंग होना चाहिए था. वह ओबामा के नाम से भी सहज नहीं थीं. उन्होंने अपने सीनियर से कहा था, ‘बराक ओबामा, ये कैसा नाम है?’ उनके हिसाब से यह एक अजीबो-गरीब नाम है.
Obama date with Mischelle (Pic: popsugar.com)
आसान नहीं था मिशेल को मनाना
सभी किन्तु-परंतुओं के बाद ओबामा और मिशेल ने एक साथ काम करना शुरु कर दिया. ओबामा काम में बहुत तेज थे. वह मिशेल के इशारों पर ही समझ जाते थे, कि वह क्या चाहती हैं. दोनों की जोड़ी हिट हो चुकी थी. वह जिस भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते उसे कुशलता के साथ पूरा कर लेते थे. यह वह समय था जब वह दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. हालांकि, अभी तक वास्तविकता से उनका सामना नहीं हुआ था. शायद उनको एहसास नहीं था कि वह एक-दूजे के प्यार में हैं.
कुछ वक्त बाद ओबामा को एहसास हुआ तो उन्होंने मिशेल से अपने दिल की बात कही. मिशेल को शुरुआत में लगता था कि यह महज एक आकर्षण भर है, इसलिए उन्होंने ओबामा की बात नहीं मानी.
…और फिर थाम लिया एक-दूजे का हाथ
ओबामा को एक पल के लिए लगने लगा था कि मिशेल को मनाना उनके लिए आसान नहीं है. वह नहीं मानेंगी, लेकिन एक बार और.. एक बार और.. के विचार से उन्होंने अपनी कोशिशें जारी रखी. फिर एक दिन ऐसा आया जब मिशेल भी इस रिश्ते के लिए तैयार हो गईं. ओबामा और मिशेल अब दूसरी दुनिया में थे. वह एक परफेक्ट प्रेमी युगलों की तरह नजर आने लगे. उन्होंने अकेले वक्त बिताना शुरु कर दिया. शाम को अक्सर बाहर खाने के लिए जाते.
दोपहर में कॉफी शॉप जाकर गरमा-गरम कॉफी की चुस्कियों के बीच अपने रिश्ते की गर्माहट बढ़ाते. उन्होंने एक साथ बैठकर ढ़ेर सारी पिक्चरें भी देखीं. लगभग तीन साल तक वह इस रिश्ते में रहे. बाद में जब उन्हें लगने लगा कि उन्हें अब हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाना चाहिए, तो उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. अंतत: 3 अक्टूबर, 1992 (Link in English) को दोनों ने शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
राष्ट्रपति बनने का बाद भी वही प्यार
शादी के बाद मिशेल, ओबामा के जीवन में हमेशा एक ढाल बनकर खड़ी रहीं. जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन एक पल के लिए भी उनके कदम नहीं डगमगाए. ओबामा भी मिशेल के लिए हमेशा ईमानदार रहे. उन्होंने मिशेल से किया हुआ हर एक वादा बखूबी निभाया. यहां तक कि जब वह पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने मिशेल को याद किया.
अपने देश को संबोधित करने के बाद वह तुरंत मिशेल से मिले. उन्होंने उन्हें गले लगाते हुए उनका धन्यवाद किया. यही नहीं, उनकी खुशी के लिए वह मिशेल को उनकी फेवरेट जगह डिनर के लिए ले गये थे. एक साक्षात्कार में ओबामा ने यहां तक कह दिया था कि अगर मिशेल मना कर देतीं तो मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ता.
Obama with Family (Pic: today.com)
शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच प्यार बना हुआ है. वह एक-दूसरे को अपनी ताकत मानते हैं. इसलिए दोनों के मन में हमेशा एक-दूजे के लिए अशेष स्नेह और सम्मान बना रहा. आज के दौर में मिशेल और ओबामा की प्रेम कहानी एक मिसाल है. इनकी प्रेम कहानी को अगर दुनिया की रोमांटिक कहानियों में से एक कहा जाता है, तो गलत नहीं कहा जाता है.
Web Title: Michelle did not like Obama’s Name, Hindi Article
Keywords: Michelle, Barack, Love Story, US President, Obama and Michelle, Narendra Modi and Barak Obama, Family Values, Michelle Obama, Obama Romance Film, Southside with You, Honolulu, Hawaii, United States
Featured image credit / Facebook open graph: time.com