आपने अक्सर फिल्मों में भूत, प्रेत, आत्माएं देखी होंगी, किस्सों कहानियों में भी इस बारे में सुना ही होगा. आपको लगता होगा आत्माएं कब्रिस्तान, पुराने बंगलों में ही होती हैं, पर कई सारे किस्से ऐसे है, जो बताते हैं कि आपके आसपास रखी चीजों में भी आत्मा हो सकती है, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कि इन किस्सों से जुड़े हुए पहलुओं की:
1. एनाबेले डॉल
यह किस्सा 1970 के पन्नों से है. हुआ कुछ यूं था कि उस समय एक मां ने अपनी बच्ची डोना के लिए दुकान से एक गुड़िया खरीदकर दी थी. शुरुआत में तो डोना की गुड़िया अन्य आम गुड़ियों की ही तरह लग रही थी, पर थोड़े समय बाद उसका खेल शुरू हो गया. डोना गुडिया को किसी एक जगह पर छोड़ कर जाती और जब वह वापस आती तो देखती की गुड़िया किसी और ही जगह पर पड़ी है.
यह प्रक्रिया एक दो बार होती तो ठीक था, पर यह निरंतर चलती रही. फिर एक दिन हुए हादसे ने डोरा और उसके परिवार को हैरान करके रख दिया. उन्होंने देखा कि गुड़िया पर खून के दाग लगे हुए हैं.
बाद में पादरी ने बताया कि गुड़िया के अंदर एक ‘एनाबेले’ नाम की एक लड़की की आत्मा है. धीरे-धीरे उस गुड़िया का आतंक बढ़ता गया और बड़ी मशक्कतों के बाद लोगों को इससे निजात मिली. अब भी यह गुड़िया एक म्यूजियम के अंदर कांच के बक्से में कैद है, पर ताज्जुब की बात तो यह है कि इसका हिलना अभी भी बंद नहीं हुआ है.
Most Cursed Items In World, Annabelle Doll (Pic: wordpress.com)
2. होप डायमंड
यह हीरा कोई आम हीरा नहीं है. कहा जाता है कि यह शापित है. कहानियों की मानें तो जिन लोगों के पास यह हीरा रहा है, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई लोगों को तो इसके चलते अपनी जान तक गंवानी पड़ी. इस हीरे के अस्तित्व के बारे में कोई नहीं जानता. कुछ का कहना है कि यह भारत के एक मंदिर में रखी ‘सीता माता’ की मूर्ति से चुराया गया है, तो कुछ कहते हैं कि यह एक फ्रांस के आदमी द्वारा खरीदा गया था. वर्तमान में यह हीरा एक म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा है.
3. ‘दी हैण्ड हिम’ पेंटिंग
1972 में बिल स्टोनेहम की बनाई यह पेंटिंग काफी डरावनी मानी जाती है. कहते हैं कि यह चित्र जो भी अपने पास रखता है, उसे रात में इसमें बना बच्चा और गुडिया इधर-उधर घूमते नज़र आते हैं. कभी-कभी तो यह बच्चे चित्र से गायब ही हो जाते हैं. यहां तक कि इसको बनाने वाले चित्रकार ने जब इसकी प्रदर्शनी की और इसके बारे में बताया, तो कुछ वक्त बाद ही मर गया. हालांकि यह इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन लोगों का मानना है कि इस पेंटिग के कारण ही चित्रकार की मौत हुई थी.
Most Cursed Items In World, The Hand Resist Him (Pic: wordpress.com)
4. चेयर ऑफ़ डेथ
यह शापित कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के एक व्यक्ति की है. कहते हैं कि थॉमस को वह कुर्सी बहुत ही प्रिय थी. थॉमस को जब एक जुर्म की सजा के रुप मेंं मौत दी गई और उसकी आखिरी इच्छा अनुसार उसे उसकी पसंदीदा जगह लाया गया, तो उसने मरते वक्त कहा था कि ‘जो भी मेरी कुर्सी पर बैठे उसकी मौत हो जाए’. माना जाता है तब से ही मौत का खेल हो गया था. इस कुर्सी पर जो भी आकर बैठता वह किसी न किसी तरीके से मर जाता था. कहानियां यह भी बताती है कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान यह कुर्सी एक पब में रही और जो भी सैनिक इस कुर्सी पर बैठा था, वह जंग से वापस नहीं आया. ऐसा अनुमान है कि लगभग 63 लोगों की इस कुर्सी पर बैठने की वजह से मौत हो चुकी है. अब यह कुर्सी एक म्यूजियम में है और इसे जमीन से ऊपर रखा गया है, ताकि कोई इस पर भूल से भी ना बैठे.
Most Cursed Items In World, Chair Of Death (Pic: mysteries.com)
5. क्राइंग बॉय पेंटिंग
यह पेंटिंग बहुत शापित कही जाती है. माना जाता है कि जो भी इसे अपने घर लाता था. या तो उसका घर जल जाता था, या फिर कही और आग लग जाती थी. गजब की बात तो यह होती थी कि इस आगजनी में इस पेटिंग पर कोई खास असर नहीं पड़ता था. वह जलती तक नहीं थी. शुरूआत में तो इसे इत्तेफाक समझा गया, पर हादसों के बढने पर लोगों को विश्वास हो गया कि यह पेंटिंग शापित है.
Most Cursed Items In World, Crying Boy Painting (Pic: pinterest.com)
6. टूट का मकबरा
जब 19 साल के टुटनखामूं की कब्र को खोजा गया तो किसी को नहीं पता था कि इसका अंजाम क्या होगा. इस मकबरे की खोज करने वाले दो सबसे महत्वपूर्ण लोगों की इसे खोजने के कुछ ही समय बाद मौत हो गई थी. माना जाता है कि उन पर ‘फिरौन का श्राप’ लगा गया था. यह श्राप तब लगता था, जब कोई किसी राजा या रानी की कब्र को छेड़ता था. साल बीतते गये और हादसों की संख्या बढ़ती गयी. लगभग 20 लोगों की इस वजह से मौत की खबर है. हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मौतें इसलिए हुईं, क्योंकि मकबरे में किसी प्रकार का बैक्टीरिया था, पर इस बात बात के पुख्ता प्रमाण न मिलने के कारण इस मकबरे को शापित ही माना गया.
7. ऐना बेकर वेडिंग ड्रेस
1849 एक अमीर घर की लड़की ऐना को एक छोटी जाति के लड़के से प्यार हो गया था. ऐना ने उससे शादी करने का फैसला किया और अपने पिता को यह बात बताई. पिता इस शादी के खिलाफ थे, इसलिए उन्होंने तुरंत मना कर दिया. पिता के इस रवैये से ऐना को बहुत ठेस पहुचीं और उसने आजीवन शादी न करने का फैसला कर लिया. माना जाता है कि ऐना की शादी नहीं हो सकी, इसलिए उसका चुना गया शादी का जोड़ा किसी और ने ले लिया. यहां तक तो ठीक था, पर जब लड़की ने यह जोड़ा पहना तो उसकी मौत हो गई. यह सिलसिला कई लड़कियों के साथ हुआ. इसलिए इसको शापित मानते हुए ऐना की मौत के बाद म्यूजियम में रख दिया गया.
8. कोहिनूर का श्राप
भारत में पाया गया दुनिया का सबसे महंगा हीरा कोहिनूर दिखने में जीता भले ही सुंदर हो पर इसके साथ एक श्राप भी जुडा है. माना जाता है कि कोहिनूर को दुनिया में बस दो ही लोग अपने पास रख सकते हैं, एक महिला और दूसरा भगवान. यह बात सच भी लगती है, क्योंकि यह हीरा जब भी किसी पुरुष के पास आया तो उन्हें बहुत ही बुरी किस्मत का सामना करना पड़ा. यह हीरा हिन्दू, मुस्लिम, अफगान, सिख और ब्रिटिश इतने लोगों के पास से बाद में ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ के पास चला गया था.
9. दी एंगुइश्ड मैन पेंटिंग
माना जाता है कि इस पेंटिंग को बनाने वाले ने इसे अपने खून से बनाया था. यह पेंटिग जिस महिला के पास थी वह इसे शापित मानती थी. कहते हैं कि इस तस्वीर से रोने-गाने की आवाजें आती थी. महिला से जब यह पेंटिंग उनके पोते रोबिनसन ने ली और अपने घर पर लगाई, तब से उसे भी अजीब तरह की आवाजें सुनाई देती थी.
Most Cursed Items In World, The Anguished Man (Pic: reddit.com)
यह सारे किस्से कितने सही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है, पर एक बात जरुर है कि इस दुनिया में ढ़ेरों ऐसे अजब-गजब किस्सें जरुर है, जो किसी का भी माथा फेरने के लिए काफी हैं. ऐसे किस्से लोगों भ्रमित करते हैं, क्योंकि इनके पीछे की वजह पता नहीं चल पाती. यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, इसका उद्देश्य प्रचिलत शापित कहानियों को बढ़ावा देना बिल्कुल नहीं है.
Web Title: Most Cursed Items In World, Hindi Article
Keywords: Ghost, Death, Cured, Annabelle, Anguish Man Painting, Crying Baby, Hope Diamond, Chair Of Death, Kohinoor Diamond, Hope Diamond
Featured image credit / Facebook open graph: wordpress.com