एस.एस. राजामौली. पूरा नाम श्रीशैला श्री राजामौली. बाप का नाम केवी विजयेंद्र प्रसाद. गांव- कोववर, आंध्र प्रदेश. यह परिचय है फिल्म जगत के उस निर्देशक का जिसने ‘बाहुबली-द बिगिनिंग’ जैसी फिल्म अपने दर्शकों को भेंट की. 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के बाद राजामौली को उन इलाक़ों में भी जाना-पहचाना जाने लगा, जहां दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों का ज़्यादा बोलबाला नहीं होता. बाहुबली के ज़रिए राजामौली ने भाषाई सीमाओं को लांघकर अपने लिए फैंस हासिल किए हैं. अब जब इनकी बाहुबली-2: दी कन्क्लूजन, 28 अप्रैल को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. तो आइये नज़र डालते हैं इनकी कुछ और फिल्मों पर जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं:
‘स्टूडेंट नंबर 1’
तेलुगू के कुछ एक सीरियल्स में काम करने के बाद 2001 में राजामौली साहब अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ के साथ रुपहले पर्दे पर नज़र आये. इस फिल्म में एनटीआर जूनियर और गजाला लीड रोल में थे. फिल्म पर्दे पर खूब चली और राजामौली छा गये. फिल्म की कहानी कुछ यूं थी कि लॉ-कॉलेज में एक नया स्टूडेंट दाखिला लेता है, जो देखने में एकदम मासूम सा लगता है, लेकिन आगे की फिल्म में पता चलता है कि वह मर्डर कर चुका है. स्टूडेंंट ने एक लड़की का रेप करने की कोशिश कर रहे गुंडे की हत्या कर दी थी. पूरी फिल्म इसी करेक्टर पर केंद्रित थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आयी.
S.S. Rajamouli (Pic: indianexpress.com)
‘सिम्हादरी’
स्टूडेंट नंबर 1 जैसी हिट फिल्में देने के बाद राजामौली दूसरी फिल्म के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे. इसलिए वह एक ब्रेक के बाद यह फिल्म लेकर आए. इस फिल्म ने भी राजामौली को निराश नहीं किया और बॉक्स ऑफिस में हिट रही. फिल्म की कहानी ‘सिम्हादरी’ के चारों ओर घूमती रहती है. इस फिल्म में नायक फिल्म की नायिका इंदू के केयरटेकर होते हैं. बाद में खुलासा होता है कि केयरटेकर यानी ‘सिम्हादरी’ एक गुंडा था. इस फिल्म के लिए भूमिका चावला को खूब सराहा गया. माना जाता है कि इस फिल्म में किए गये अभिनय के कारण वह अपना आधार मजबूत करने में सफल रहीं.
‘साई’
2004 में राजामौली ‘साई’ लेकर आए. यह इनका नया प्रयोग था. यह ‘रग्बी’ खेल पर आधारित फिल्म थी. इसमें अभिनेता नितिन और जेनीलिया डीसूजा मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी एक कॉलेज पर आधारित थी. फिल्म में स्टूडेंट्स के दो गुट खुद को बेस्ट बताने के लिए आपस में टकराते रहते हैं. बाद में एक माफिया की एंट्री होती है, जिसको हराने के लिए यह दोनों गुट एक साथ हो जाते हैं. कुल मिलाकर फिल्म में वह सबकुछ था, जो दर्शकों को चाहिए था. परिणाम यह हुआ कि यह फिल्म चल पड़ी और बड़ी हिट रही.
‘छत्रपति’
2005 में राजामौली की यह एक तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में ‘बाहुबली’ वाले प्रभास प्रमुख भूमिका में पर्दे पर नज़र आये. उनके अलावा श्रीमती सरन, भानुप्रिया और प्रदीप रावत इस फिल्म का हिस्सा रहे. इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पसंद आई. नतीजा यह रहा कि यह फिल्म भी राजामौली की हिट फिल्मों की सूची में अपनी जगह बना पाई.
‘विक्रमारकुडु’
राजामौली की 2006 में आई यह फिल्म सामाजिक समस्या पर आधारित थी. इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में रवि तेजा, अनुष्का शेट्टी और विनीत कुमार शामिल रहे. इस फिल्म की कहानी में मौजूद संजीदगी दर्शकों का मन छूने में सफल रही और फिल्म खूब चली. पारिवारिक फिल्म होने के कारण लोग इसे देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे.
‘यमडोंगा’
2007 में आई यह फिल्म फंटासी-एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में मोहन बाबू, जूनियर एनटीआर, प्रियंनी और ममता मोहनदास प्रमुख भूमिकाओं थे. रिलीज होने से पहले यह फिल्म सुर्खियों में रही. 15 अगस्त 2007 में जब यह फिल्म पर्दे पर उतरी तो धमाल मच गया. फिल्म खूब सराही गई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म की कॉमेडी का दर्शकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया और राजामौली की सफलता का क्रम जारी रहा.
Movies of SS Rajamouli, Yamadonga (Pic: Balaji Movies /youtube.com)
‘मर्यादा रामन्ना’
यह 2010 की एक तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में सुनील और सलोनी असावानी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई. राजामौली की यह फिल्म भी अन्य फिल्मों की तरह हिट रही. फिल्म की कहानी दर्शकों का मन मोहने में कामयाब रही. इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें दर्शकों को कॉमेडी का एक अच्छा तड़का देखने को मिला. यही फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी थी, जो दर्शकों को बांधने में कामयाब रही.
‘मगधीरा’
‘मगधीरा’ को राजामौली साहब की बड़ी फिल्म कहा जाता है. माना जाता है कि यहीं से राजामौली साहब का गोल्डन पीरियड शुरु हो गया था. यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में रही, क्योंकि इस फिल्म में साउथ के बड़े सितारे चिरंजीवी के बेटे रामचरन मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भी बाहुबली की तरह बड़े बजट की फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने के लिए राजमौली ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. खैर, फिल्म हिट हुई और राजामौली के साथ दर्शकों का भी पैसा वसूल रहा.
‘राजन्ना’
2011 में आई यह फिल्म एक ऐतिहासिक घटना पर बनाई गई थी. इस फिल्म में नागार्जुन, अकुनेनी, स्नेहा और बाल कलाकार बेबी एनी ने अभिनय किया था. यह फिल्म आंशिक रूप से राजकार आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानी सुल्दल हनमंथु से प्रेरित थी. राजामौली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत से ऊपर आंकी गई.
‘एगा’
राजामौली की यह फिल्म बड़े बजट की फिल्म थी. इसमें सुदीप, नानी और सामन्था रूथ प्रभु मुख्य कलाकार थे. फिल्म ‘एगा’ में नायिका से उसका पड़ोसी ‘नानी’ प्यार करता था. फिल्म में एक और सुदीप नाम का किरदार है, जो एक बाहुबली था. सुदीप भी फिल्म की नायिका बिन्दु से आकर्षित हो जाता है. सुदीप ‘नानी’ को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हुए उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद ‘नानी’ पुर्नजन्म लेता है और सुदीप से बदला लेता है. यह फिल्म खूब सराही गई और बड़ी हिट रही. यहाँ तक कि हिंदी में आयी इसकी डबिंग ‘मक्खी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया.
‘बाहुबली-द बिगिनिंग’
अब उनकी फिल्म ‘बाहुबली-द बिगिनिंग’ के बारे में कुछ भी कहना कम ही होगा. इस फिल्म ने बड़े से बड़े फिल्मी पंडित को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने पर्दे पर जो धमाल किया, उसे कोई भूलना नहीं चाहता. फिल्म के किरदारों की बात हो, डॉयलाग की बात हो या फिर शूट के लिए तैयार किए गये सेट की बात हो सब एक नम्बर का रहा. यही कारण रहा कि दर्शकों में इस फिल्म का फीवर अभी तक है. आज भी लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
Movies of S.S. Rajamouli, Bahubali 1 (Pic: topnewsportal.in)
इस सबके साथ अब बाहुबली -2 तैयार है, फिल्म में क्या नया होगा? कितना नया मसाला होगा? क्या इमोशनल कहानी लोगों को पागल करेगी? इस सबका तो पता नहीं लेकिन हां, आपके इस सवाल का जवाब जरुर मिल सकता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.. तो जा रहे हैं आप इस फिल्म का फस्ट डे, फस्ट शो देखने? मैं तो जरा रहा हूं…
Web Title: Movies of SS Rajamouli, Hindi Article
Keywords: S.S. Rajamouli, Rajamouli, Raichur, Karnataka,Telangana, India, Director, Screenwriter, Screenplay, Kovvur, Andhra Pradesh, K. V. Vijayendra Prasad, Awards, Padma Shri,Magadheera, Eega, Baahubali: The Beginning, Telugu cinema, Student No.1, Simhadri, Sye, Chatrapathi, Yamadonga
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: alchetron.com