नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से वह एक के बाद एक लगातार विदेशी दौरोंं पर जा रहे हैं. चूंकि, वह देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बेहद खास हो जाती है. इस बात को ध्यान रखते हुए विदेश-यात्राओं के लिए उपयोग किया जाने वाला उनका प्लेन भी सभी ज़रुरी सुविधाओं से लैस किया गया है. बाहर से दिखने में उनका प्लेन एकदम आम लगता है, किन्तु इसके अंदर का नज़ारा एकदम अलग है.
जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पेशल ‘एयरफोर्स वन’ प्लेन में घूमते हैं, ठीक उसी तरह अब नरेन्द्र मोदी भी अपने एक स्पेशल प्लेन ‘एयर इंडिया वन‘ में उड़ान भरते हैं. तो आईये उनके इस खास विमान को ज़रा नजदीक से जानने की कोशिश करते हैं:
हर ख़तरे से निपटने में ‘सक्षम’
तेजी से बदलते वक़्त के साथ प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता विश्व पटल पर बढ़ी है. जाहिर तौर पर दुश्मन भारतीय पीएम के प्लेन को भी निशाना बना सकते हैं. ऐसे में उन दुश्मनों को चकमा देकर अपनी मंजिल तक पहुंचना इस प्लेन का पहला लक्ष्य होता है. इस प्लेन की सुरक्षा व्यवस्था को इस बात की कड़ी हिदायत है कि किसी भी प्रकार की कोई चूक न रह जाये.
यात्रा के दौरान पीएम को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. पूरे प्लेन को मॉडर्न तरीके के हथियारों से लैस किया गया है, जो हमेशा दुश्मन का सामना करने कि लिए तैयार रहते हैं.
कहा तो यहां तक जाता है कि इस प्लेन पर विस्फोटक का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. एक तरफ जहां ग्रेनेड जैसे घातक विस्फोटक की मार झेलने में यह प्लेन सक्षम माना जाता है, वहीं रॉकेट लांचर भी इसके सामने ‘लचर’ नज़र आता है. ग्रेनेड और रॉकेट के हमले तक ही इस प्लेन की सुरक्षा सीमित नहीं है, बल्कि यह इससे भी ज्यादा बड़े हमलों को एक साथ झेल सकता है.
Narendra Modi Luxury Plane (Representative Pic: indiaonline)
एंटी-मिसाइल सिस्टम से लैस
माना जाता है कि यह प्लेन मिसाइल जैसे घातक हथियारों से भी खुद को बचा सकता है. इस प्लेन पर एंटी-मिसाइल सिस्टम लगा हुआ है. यह सिस्टम दूर से आती हुई मिसाइल को पहले ही जान लेता है, और उसे करीब आने से पहले ही नष्ट कर देता है. इस प्लेन में खास तरह की धातु का प्रयोग किया गया है. इस धातु के अपने फायदे हैं. कहा जाता है कि इसके साथ से यह प्लेन किसी भी तरह के रडार में खुद को आने से बचा लेता है.
खास बात तो यह है कि दुश्मन जान तक नहीं पाता कि कब उसके ऊपर से यह प्लेन गुजर गया. यह दुश्मन के रडार को भी ध्वस्त करने की क्षमता रखता है. किसी भी सूरत में ईंधन की कमी न पड़े, इसलिए यह हवा में ही ईंधन भर सकता है.
ज़ाहिर तौर पर यह हर रूप में प्रधानमंत्री की सुरक्षा करता है.
Narendra Modi Luxury Plane (Representative Pic: japantimes)
2000 लोगों के खाने का इंतजाम!
हथियारों से भरे इस प्लेन के बारे में सुनकर आपके सामने कैसी तस्वीर तैरती हैं? अगर आपको ऐसा लगता है कि इसके अंदर सिर्फ-व-सिर्फ मशीनें आदि लगी होंगी तो आप गलत हैं.
आपको बताते चलें कि इस प्लेन के अंदर का नज़ारा आपकी कल्पना से एकदम अलग है. कहते हैं कि इसके अंदर जाते ही ऐसा प्रतीत होता है, जैसे किसी महंगे फाइव स्टार होटल में आपने कदम रख दिए हों. इसके अंदर कई सारे लोगों के ठहरने का बंदोबस्त किया गया है.
यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेशी दौरों में बहुत कम ही लोगों को अपने साथ लेकर जाते हैं, लेकिन जो भी उनके साथ सफ़र पर होते हैं, उन सभी का पूरा ख्याल रखा जाता है. विमान पर स्पेशल शेफ मौजूद रहते हैं, जो विमान में सवार मेहमानों को उनका मन पसंद खाना बनाकर खिलाते हैं. यह बात और है कि प्रधानमंत्री मोदी को इसकी आवश्यकता कम पड़ती है, क्योंकि वह सादा और शाकाहारी खाना ही पसंद करते हैं.
आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन इस प्लेन के अंदर इतना सामान इकठ्ठा रहता है कि 2000 के आसपास लोगों को आसानी से भोजन कराया जा सकता है.
Narendra Modi Luxury Plane (Representative Pic: wired)
ऑपरेशन थिएटर का भी है इंतजाम
सफ़र के दौरान प्रधानमंत्री को किसी भी समय संचार में कोई बाधा न आए, इसलिए इस प्लेन पर सबसे बढ़िया कम्युनिकेशन साधनों को सम्मिलित किया गया है. प्रधानमंत्री की जरूरी मीटिंग करने के लिए भी यहां पर अलग से नेशनल कॉन्फ्रेंस रूम व ऑफिस रूम दिए गए हैं. साथ ही एसपीजी कमांडो की तैनाती इसे खास बनाती है.
प्लेन के अंदर की सिक्योरिटी भी आधुनिक और हाई टेक डिवाइसेस से की जाती है.
इतना ही नहीं, अगर प्रधानमंत्री या किसी भी मेहमान को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो इसके लिए भी यहां पर हर पल डॉक्टरों की एक टीम रहती है. यह टीम हर समय अपने काम के लिए तैनात रहती है. हर जरूरी सहायता के लिए इनके पास कई सारे उपकरण भी रहते हैं.
अगर मामला ज्यादा गंभीर हो और सर्जरी करने की नौबत भी आ जाए, तो उसके लिए भी यहां पर अलग से एक ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध है. जाहिर है, हर मोर्चे पर पीएम की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ख्याल सर्वोपरि रखा गया है.
Narendra Modi Luxury Plane (Representative Pic: ortho-one)
पत्रकारों के लिए नहीं है यह प्लेन?
कहते हैं कि पहले के प्रधानमंत्री जब कभी भी विदेश यात्रा पर जाते थे, तो अपने साथ पत्रकारों का एक बड़ा समूह भी ले जाते थे. पत्रकारों को भी प्लेन में बुहत सुविधाएं मिलती थीं. वह भी प्लेन के ख़ास मजे लेते थे. इस रीत को प्रधानमंत्री मोदी ने आते ही बदल दिया है. उनके साथ बहुत कम ही लोग सफ़र पर जा पाते हैं. अधिकतर समय, जो लोग उनके साथ जा पाते हैं, वह ‘दूरदर्शन’ के लोग ही होते हैं.
कहते हैं कि प्रधानमंत्री का मानना है कि एक खबर के लिए पत्रकारों का जमावड़ा अपने साथ प्लेन पर ले जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उनके प्लेन पर पत्रकारों के लिए भी काफी सारी सीटें हैं. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन प्रधानमंत्री के साथ पत्रकारों की आलीशान सैर करने का मौका इस सरकार में पूरा होता दिखाई नहीं देता.
Narendra Modi Luxury Plane (Representative Pic: businessinsider)
अब इसे टेक्नोलॉजी का फायदा कहें या बदलते वक़्त का दस्तूर. जो भी है, अब ‘एयर इंडिया वन’ देश की शाही सवारी बन चुका है. वैसे भी बाकी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री काफी पहले से ऐसे प्लेनों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. ऐसे में भला भारत क्यों पीछे रहे.
क्या कहते हैं आप? कमेन्ट सेक्शन में प्रतिक्रिया देना न भूलें.
Web Title: Narendra Modi Luxury Plane, Hindi Article
Keywords: Narendra Modi, Prime Minister, India, America, Barack Obama, Donald Trump, President, United States, Russia, Air Force One, Air India One, Plane, Aircraft, Luxury, Hi Tech, Security, Anti Missile, Terrorist, Bomb, Rocket, Grenade, Narendra Modi Luxury Plane, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: stevesmithglobal (Representative)