2016 के सीजन से सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लॉयन्स ने शानदार तरीके से अपना आगाज किया. 2016 के सीजन में यह टीम शीर्ष चार में जगह बनाने में भी कामयाब रही, लेकिन खिताब जीतने में चूक गई. 2017 के सीजन में इस टीम को केकेआर के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 10 विकट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. चूंकि अभी सीजन की शुरुआत भर है, इसलिए आगे के मैचों में देखना होगा कि टीम इस हार से सबक लेते हुए आगे बढ़ती है या फिर इसके हारने का सिलसिले जारी रहेगा. आइए नज़र डालते हैं इसके अबतक के सफ़र और उपलब्धियों पर:
बस जीत एकदम दूर थी, कि…
पिछले सीजन में टीम गुजरात लॉयंस ने धमाकेदार इंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया. हालाँकि, टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी. इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार मैच जीतते चली गई. अपने बेहतरीन खेल के दम पर इस टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीते थे. ग्रुप मैचों में टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी और टीम ने लगातार 3 मैच जीते थे. चौथे मैच में हैदराबाद ने इसको 10 विकेट से हराकर बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की थी, लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज यह टीम कहां रुकने वाली थी.
अगले तीनों मैचों को जीतकर इस टीम ने साबित कर दिया कि वह भी विजेता बनने की दौड़ में है. इसके बाद हार जीत के सिलसिले के साथ वह आगे बढ़ती गई और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम टेबल टॉपर भी बनी.
हालांकि, इसके बाद टीम को बड़े मैचों में अनुभव की कमी का सामना करना पड़ा और दोनों क्वालीफायर मुकाबले गंवाने पड़े थे. गौर करने वाली बात यह थी कि टीम दोनों क्वालीफायर मुकाबले लक्ष्य का बचाव करते हुए हारी थी. इस सीजन 2017 की शुरुआत भी टीम ने 10 विकेट की बड़ी हार से की है, तो क्या इस बार भी … !
Suresh Raina with Team (Pic: hindustantimes.com)
‘कैफ’ बनाए गए सहायक कोच
इस सीजन को लेकर टीम मैनेजमेंट किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखना चाहता था. इसलिए सीजन के शुरु से पहले ही उसने फील्डिंग और बल्लेबाजी को संवारने के लिए भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर रहे मोहम्मद कैफ को टीम का सहायक कोच नियुक्त कर दिया था. टीम के मालिक केशव बंसल को कहते हुए सुना गया था कि ‘कैफ’ के पास काफी अनुभव है और खेल की गहराई से जानकारी भी है. मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा.
जेसन रॉय पर बड़ा दांव
अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद से इस बार की नीलामी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. टीम ने जहां सबसे ज्यादा कीमत जेसन रॉय पर खर्च की और उन्हें एक करोड़ रुपये में अपना बनाया, वहीं यूएई के चिराग सूरी को 10 लाख में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा गुजरात लायंस ने अपनी टीम में 3 ऑलराउंडर, 2 बल्लेबाज और 6 गेंदबाजों को खरीदा है.
टीम के प्रमुख खिलाड़ी
रैना और कार्तिक: रैना का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है. वह टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और ख़ुशी की बात है कि गुजरात लायंस के लिए वह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार भी दिख रहे हैं. दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. कार्तिक समय-समय पर उपयोगी और तेज बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए जरूरी रन बनाते हैं. केकेआर के साथ हुए मैच में वह अच्छी फॉर्म में दिखे.
ब्रेंडन मैकलम: मैकलम को इस टीम की जान कहा जा सकता है. वह तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में भी टीम को कई बार अच्छी शुरुआत दिलवाई थी. वह हर क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत देते हुए दिखाई देते हैं. यह बात उन्हें पता है कि वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. सीजन 10 के पहले मैच में उन्होंने इसको साबित भी किया.
एरोन फिंच: फिंच भी टीम के बड़े नाम हैं. सलामी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुजरात उन्हें मध्यक्रम में खिलाती है. फिंच ने पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को कई बार संकट से भी उबारा था. ऐसे में फिंच इस बार भी टीम के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
ब्रावो: ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों के साथ धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं और उनके नाम 2 बार पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह मैदान पर अपने डांस के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं.
Raina with Machlem, Bravo and Finch (Pic: emirates247.com)
जेसन रॉय: कहने के लिए तो जेसन राय का यह पहला आईपीएल है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी किसी से भी छिपी नहीं है. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले रॉय का टी-20 में स्ट्राइक रेट 129 का है. यह दर्शाता है कि वे काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिसकी एक झलक सीजन 10 के पहले मैच में दिखी. हालांकि वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन आगे उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
प्रवीण कुमार: प्रवीण कुमार की बात करें तो उनकी स्विंग बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती रहती है. हालांकि प्रवीण का पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था, लेकिन वह इस बार अपने प्रदर्शन में जरूर सुधार लाना चाहेंगे.
टीम के लिए गेंदबाजी बड़ी चुनौती
गुजरात की इस बार की नीलामी में गौर फरमाएं, तो उन्होंने देशी खिलाड़ियों और गेंदबाजी मजबूत करने पर ध्यान दिया है, बावजूद इसके यह टीम की बड़ी कमजोरी रही है, जिसकी एक बानगी पहले मैच में दिख चुकी है. हालांकि पिछले सत्र में गुजरात की टीम का प्रदर्शन कुछ खराब नहीं रहा था और उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. पर पिछले ही सत्र में देखा गया था कि टीम की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई थी और वो कई बार अपने लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे. ऊपर से इस बार रवीन्द्र जडेजा टीम की हिस्सा नहीं हैं. इनका विकल्प तैयार करना टीम के लिए मुश्किल होगा.
प्रायोजक और पार्टनर्स
फ्रैंचाइज़ी का मालिकाना हक केशव बंसल (इंटेक्स टेक्नोलॉजीज) के पास है. टायका, ऑक्सीजन वॉलेट, टीवीएस टायर्स, एस्ट्रल पाइप्स, इंटेक्स, गुजरात पर्यटन 2016 सीजन के मुख्य प्रायोजक थे. इस साल एसजी शुद्ध प्लस और आइडिया 4 जी ने इस टीम के साथ करार किया है.
ऐसी है रैना की सेना
ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ईशान किशन, जेम्स फॉकनर, शिविल कौशिक, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, एरोन फिंच, एंड्रू टाई, प्रदीप सांगवान, शदाब जकाती, जायद शाह, जेसन रॉय, बासिल थांपी, मनप्रीत गोनी, नाथू सिंह, मुनाफ पटेल, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, तेजस बरोका, चिरात सूरी, प्रथम सिंह, शैली शौर्या.
Review Of Gujarat Lions, Raina with Machlem (Pic: dailyexcelsior.com)
सीजन 10 के पहले मैच में केकआर के हाथों 10 विकट से मिली हार के कारण गुजरात लायंस के दर्शकों में टीम को लेकर निराशा का भाव आया है. जिसे गुजरात को दूर करने के लिए अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि वह अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सके. खासकर रैना के बल्ले से रनों का अंबार उनके चाहने वाले जरुर देखना चाहेंगे.
Web Title: Review Of Gujarat Lions, Hindi Article
Keywords: IPL, IPL 2017, Brendon McCullum, Dwayne Smith, Suresh Raina, Aaron Finch, Dinesh Karthik, James Faulkner, Ishan Kishan, Praveen Kumar, Shadab Jakati, Dhawal Kulkarni, Shivil Kaushik, India, Cricket, Indian Premier League
Featured image credit / Facebook open graph: telanganatoday / skysports.com