किंग्स इलेवन पंजाब एक ऐसी टीम है, जिसके शुरुआती दो सीजनों को छोड़ दें तो इसका प्रदर्शन सीजन दर सीजन खराब होता चला गया. पिछले साल के सीजन में तो यह टीम घुटने टेकते दिखी. टीम 14 में से सिर्फ़ 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर दिखी. हालांकि, 2017 के सीजन के लिए टीम मैनेजमेंट ने टीम में जो बदलाव किये, उसका असर सीजन के पहले मैच में ही देखने को मिला. टीम अपने पहले मैच में शानदार जीत के साथ सीजन में पदार्पण कर चुकी है. आगे भी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें लगाई जा रहीं हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इन उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है. फिलहाल हम नज़र डालते हैं इसके अभी तक के सफ़र पर:
पाया कम खोया ज्यादा
पंजाब का पहला सीजन ठीक-ठाक निकला. इस सीजन में यह टीम सेमीफाइनल में खुद को स्थापित करने में कामयाब रही. इस सीजन में इस टीम के शॉन मार्श का बल्ला खूब चला. वह इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप धारक रहे. इसके बावजूद वह टीम को खिताब दिलाने में नाकामयाब रहे. इसके बाद साल 2009 और साल 2011 में टीम ने पांचवां स्थान हासिल किया था और 2012, 2013 में टीम को छठे स्थान पर रहना पड़ा था. साल 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम ने वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया. हालाँकि, निर्णायक मुकाबले में कोलकाता ने इसकी जीत के इरादे पर पानी फेर दिया. 2014 के सीजन के बाद से मानो यह टीम पटरी से उतर गई. 2015 और 2016 के सीजन में तो वह सम्मानजनक प्रदर्शन भी नहीं कर पाई और अंतिम पायदान पर रही.
Review of Kings XI Punjab, Preity Zinta (Pic: sportskeeda.com)
इस बार मैक्सवेल को टीम की कमान
टीम मैनेजमेंट ने इस सीजन में मुरली विजय को रिप्लेस करते हुए, ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में टीम की कप्तानी सौंपी है. बताते चलें कि ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं. इन्हें मैक्सी के नाम से भी जाना जाता है. 2014 के सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. हालांकि, मैक्सवेल के नाम आईपीएल में कोई शतक नहीं है, लेकिन उनका बल्ला जब बोलता है तो कहर बनकर विरोधियों पर पड़ता है. मैक्सवेल तेजतर्रार और ‘कंगारु’ खिलाड़ी हैं, शायद इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उनको पंजाब की कप्तानी सौंपकर एक बड़ा दांव खेला है. देखना होगा कि मैक्सवेल इस जिम्मेदारी को कितने अच्छे से निभाते हैं.
बिस्फोटक बल्लेबाजों पर रहेगी नज़र
पंजाब की टीम में हाशिम आमला, शॉन मार्श, डेविड मिलर और इयॉन मॉर्गन जैसे बिस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ियों की बात करें तो रिद्धिमान साहा, अरमान जाफर, मनन वोहरा और गुरकीरत सिंह जैसे होनहार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरेन सैमी और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस भी इस टीम को खतरनाक बनाते हैं.
टी नटराजन बनेंगे तुरूप का इक्का!
इस बार पंजाब ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को तीन करोड़ में खरीदा है. नटराजन को टीम के लिए तुरुप का इक्का बताया जा रहा है. हाल ही में घरेलु क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके अलावा संदीप शर्मा अपनी स्विंग से विरोधियों को परेशान करते दिखेंगे. साथ ही मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन और मैट हैनरी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी टीम में अपनी भूमिका अदा करने के लिए तैयार हैं. स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल और के सी करियप्पा पर होगा.
Review of Kings XI Punjab (Pic: cricketcountry.com)
टीम की ताकत ही सबसे बड़ी चुनौती
इस बार टीम के जिन खिलाड़ियों पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार है. उन सबकी शैली लगभग-लगभग एक जैसी है. सबके सब एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में अगर मैच के दौरान टीम का संतुलन बिगड़ा तो आया राम, गया राम की स्थिति बन सकती है. दूसरा टीम के गेंदबाजी खेमे में भी कोई बड़ा नाम नहीं है. हालांकि, घरेलू खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं. लेकिन अगर वह फ्लॉप होते हैं तो मुश्किल हो सकती है.
प्रायोजक और पार्टनर्स
फ्रैंचाइज़ी का मालिकाना हक ‘पीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है जिसमें प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, ओबेराय समूह, एवं करन पॉल की साझेदारी है. 2015 में किंग्स इलेवन की आधिकारिक शीर्षक प्रायोजक टाटा मोटर्स प्राइमा थी. इसके अलावा इस सीजन में इसके साथ सबसे ज्यादा 25 प्रायोजकों ने हाथ मिलाया था. इस फ्रैंचाइज़ी के प्रमुख प्रायोजक में एचटीसी, रॉयल स्टीग, एसीसी लिमिटेड और डीसीबी बैंक हैं, जबकि ब्रिटानिया, बिग एफएम 92.7, माउंटेन ड्यू, किंगफिशर प्रीमियम, बुक माय शो, पंजाब केसरी, द ट्रिब्यून, ब्लिपर, मुस्कुरा फाउंडेशन और एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन आदि का नाम आता है.
कुछ ऐसी है इस बार की टीम
मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऑयन मॉर्गन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, डैरेन सैमी, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी नटराजन, प्रदीप साहू, अनुरीत सिंह, हाशिम आमला, स्वप्निल सिंह, निखिल नायक, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, मेट हेनरी, राहिल तेवतिया, रिंकू सिंह.
Review of Kings XI Punjab, Shehwag and Amla (Pic: cricbuzz.com)
पंजाब का अब तक का आइपीएल का सफ़र भले ही खराब रहा हो, लेकिन इस बार सहवाग के साथ और मैक्सवेल की कप्तानी में टीम से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं. टीम इस सीजन के अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है. शानदार शुरुआत के बाद आगे देखना होगा कि टीम के खिलाड़ी इसी तरह से अपने नाम के मुताबिक खेल दिखा पाएंगे या फिर नहीं. निश्चित रुप से अगर वह अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करने में कामयाब होते हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सीजन 10 अच्छा जाने वाला है.
Web title: Review of Kings XI Punjab, Hindi Article
Keywords: Glenn Maxwell, India IPL, IPL 10, IPL Cricket, Kings XI Punjab, Virender Sehwag, David Miller, Manan Vohra, Shaun Marsh, Armaan Jaffer, Martin Guptill, Eoin Morgan, Rinku Singh, Sandeep Sharma, Mohit Sharma, KC Cariappa, T Natrajan, Matt Henry, Varun Aaron, Axar Patel, Marcus Stoinis, Gurkeerat Mann, Darren Sammy
Featured image credit / Facebook open graph: cricket.com.au