पिछले साल की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने खिताब को बरकरार रखना चाहेगी. टीम के पास जहां वार्नर, युवराज और शिखर धवन जैसे बड़े नाम हैं, वही टीम ने सीजन से पहले कुछ रोमांचक खिलाड़ियों को खदीदकर दूसरी टीमों को चौंका दिया है. विशेष रूप से दो अफगानिस्तान खिलाड़ियों – रशीद खान और मोहम्मद नबी को टीम का हिस्सा बनाकर, जो पहली बार आईपीएल में शामिल हो रहे हैं, सनराइजर्स ने टीम को मजबूत किया है. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने के लिए तैयार है यह टीम. तो टीम के पास क्या है खास? कैसा रहा अब तक इसका सफ़र? आइये जानते हैं:
2016 के सीजन में रंग लाई मेहनत
2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी आईपीएल में शुरुआत की और डेक्कन चार्जर्स की जगह ली. टीम के लिए यह सीजन औसत ही रहा. हालांकि, टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन 22 मई 2013 को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हारने के बाद एलिमिनेटर मैच में हारकर बाहर हो गई. अपने अगले सीजन यानी 2014 में अपने प्रदर्शन से टीम ने फिर से निराश किया. इस सीजन में यह टीम 6 जीत और 8 हार के साथ 6वें स्थान पर रही और प्ले-ऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही. इसके बाद
2015 के सीजन के लिए डेविड वार्नर को टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को फिर से 7 जीत और 7 हार के साथ 6वें स्थान से संतोष करना पड़ा था. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम पर सवाल उठने लगे, लेकिन अगले सीजन 2016 के लिए टीम मैनेजमेंट ने वार्नर पर भरोसा बनाए रखा.
इस बार वार्नर ने मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और धमाकेदार जीत के साथ सीजन में आगाज किया. इसके बाद उन्होंने तब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा, जब तक उन्होंने टीम को आईपीएल विजेता का खिताब नहीं दिला दिया. हालांकि इस जंग में वह कुछ-एक मैच हारे भी थे. इस सीजन में वार्नर विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
David Warner with team (Pic: intoday.in)
टीम ने बदले सबसे ज्यादा कप्तान
2013 के सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल का हिस्सा है. यह एक ऐसी टीम है, जो हर सीजन-दर-सीजन नए-नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरी. साल 2013 में कुमार संगकारा टीम के पहले कप्तान थे, इसके बाद सीजन के बीच में ही कैमरन व्हाइट को कप्तानी सौंप दी गई. साल 2014 में शिखर धवन को कप्तानी करने का मौका मिला, लेकिन बाद में डैरेन सैमी को कप्तान बना दिया गया. साल 2015 से टीम की किस्मत बदली और डेविड वॉर्नर ने बतौर कप्तान टीम के लिए शानदार खेल दिखाया. हालांकि वह टीम को खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन ठीक एक साल बाद यानी 2016 में टीम ने आईपीएल का खिताब जीत लिया और आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई.
पास हैं टी-20 के माहिर गेंदबाज
पिछले सत्र में ‘एसआरएच’ की सफलता का मुख्य कारण उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन था, जिसने कई बार कम योग का बचाव करने में मदद की. मुस्तफ़ीजुर रहमान टी 20 के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं. निश्चित रुप से यह हैदराबाद के लिए फिर से बड़ा हथियार बनेंगे. अनुभवी आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार भी टीम का हिस्सा हैं, जो शुरुआती विकट दिलाने के लिए जाने जाते हैं. टीम के युवा अफगान लेग स्पिनर रशीद खान एक रोमांचक स्पिन विकल्प हैं, जिन्होंने 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अपने प्रदर्शन के सभी को प्रभावित किया है.
अनुभवी भारत बैटिंग स्टार
हैदराबाद में बल्लेबाजी के कई सितारे हैं, जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इसमें सबसे पहला नाम टीम के कप्तान डेविड वार्नर का है. वार्नर आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने पिछले सीजन की ताबड़तोड़ 17 पारियों में 885 रन बनाए और 60.57 के औसत से 9 अर्धशतक जमाए. सलामी बल्लेबाज के रूप में भी वार्नर हिट हैं. वहीं शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे नाम भी टीम में हैं, जो हैदराबाद की बल्लेबाजी को गहराई देने में सक्षम हैं.
David Warner, Yuvraj Singh and Shikhar (Pic: bhaskar.com)
वार्नर और भुवनेश्वर के शानदार रिकॉर्ड्स
डेविड वार्नर और भुवनेश्वर टीम के ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स हैं. डेविड वार्नर टीम के सबसे ज्यादा रन (1,938), सबसे ज्यादा अर्धशतक (22), सबसे ज्यादा चौके (192), सबसे ज्यादा छक्के (76) और सबसे ज्यादा कैच (20) लेने के रिकॉर्ड्स हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास सबसे ज्यादा विकेट(61), सबसे ज्यादा मेडन(04) ओवर और सबसे ज्यादा (2 बार) चार विकेट लेने के रिकॉर्ड्स हैं. जबकि शिखर धवन टीम के सबसे ज्यादा (55) मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
प्रायोजक और पार्टनर्स
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में खेलने वाले हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट टीम है. फ्रैंचाइज का मालिकाना हक सन टीवी चैनल नेटवर्क के कलानिधि मारन के पास है, जिसे हैदराबाद की डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल द्वारा समाप्त होने के बाद 2012 में स्थापित किया गया था. मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से बड़े प्रायोजकों ने हाथ मिलाया है. अल्ट्राटेक, जिओ, एस्ट्रल बॉन्डिटेट, कैनरा बैंक, नेरोलैक, कुर्ल ऑन, सन डायरेक्ट और रेड एफएम इसमें प्रमुख हैं. इसके अलावा जिलेट, अपोलो हॉस्पिटल, यूबी, टायका और मोटुल ऑयल भी फ्रैंचाइज़ी के साथ भागीदारी करते दिखेंगे.
कुछ इस प्रकार है टीम
तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, रशीद खान, प्रवीण तांबे, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, मोहम्मद सिराज, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, मोइजिस हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथून, मुस्तफाजुर रहमान, बरेंडर श्रीन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस तरह से पिछले सीजन में प्रदर्शन किया था, उससे वह आईपीएल के खिताब को जीतने के साथ-साथ अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही थी. निश्चित रुप से वार्नर की अगुवाई में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि वार्नर पर अपने खिताब को इस सीजन में भी बरकरार रखने का दबाव रहेगा, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वह इस दबाव से पार पाते हुए टीम को कैसे आगे ले जाते हैं.
Review of Sunrisers Hyderabad (Pic: cricketcountry.com)
Web Title: Review of Sunrisers Hyderabad, Hindi Article
Keywords: IPL 2017, IPL 10, Indian Premier League, Sunrisers Hyderabad, Pravin Tambe, Chris Jordan, Ben Laughlin,Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, David Warner, Moises Henriques, Naman Ojha, Kane Williamson, Yuvraj Singh, Ben Cutting, Deepak Hooda, Ashish Nehra
Featured image credit / Facebook open graph: iplt20.com