आसमान की ऊंचाई तक पहुंचना कोई बच्चों का खेल तो बिलकुल भी नहीं हैं, क्योंकि अगर ऐसा होता तो आज दुनिया का हर एक इंसान करोड़पति होता. कहते हैं समाज की सेवा करने पर जो सुकून मिलता है वह शायद ही किसी और काम में मिलता हो. यह बात और है कि आजकल के नेता इससे विपरीत चलते हुए अपनी निजी सेवाओं में ज्यादा लगे हुए नज़र आते हैं. यही कारण है कि विकास की दर में इजाफा हो या न हो, लेकिन उनकी धन संपत्ति में तेजी से इजाफा जरूर हो जाता है. कई बार तो पैसों का इतना ऊंचा पहाड़ बन जाता है कि छोटे-मोटे देशों को तो वह आसानी से खरीद सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया सबसे अमीर 20 राष्ट्रपतियों के बारे में जिनके पास बेशुमार दौलत है.
1. अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज
वर्ष 2015 में सऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज के मरने के बाद उनकी संपत्ति लगभग 17 बिलियन डॉलर्स आंकी गयी थी. प्रसिद्ध मैगज़ीन फोर्ब्स में प्रकाशित वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं.
Photo: Yahoo
2. मुअम्मर अल-गद्दाफ़ी
2011 में जब गद्दाफी मारा गया था, तब अमेरिका ने उसकी 1.7 ट्रिलियन डॉलर्स, कनाडा ने 2.4 बिलियन डॉलर्स, ऑस्ट्रलिया ने 1.7 बिलियन डॉलर्स और यूनाइटेड किंगडम ने 1 बिलियन डॉलर्स की सम्पत्ति को जब्त कर लिया था. इतना हीं नहीं, दक्षिण अफ्रीका में भी गद्दाफी ने बहुत से निवेश किए थे, मगर क़ानूनी कारणों से वहां की संपत्ति को जब्त नहीं किया जा सका. अफ्रीका में उसके पास कुल 200 बिलियन डॉलर्स की संपत्ति थी. निवेश के मामलें में वह दुनिया का सबसे बड़ा अमीर आदमी था.
Photo: Modern Ghana
3. अयातुल्ला खुमैनी
ईरान के धर्मु गुरु अयातुल्ला खोमैनी बेहद साधारण जीवन जीते थे. मगर ईरान में इनकी इतनी चलती है कि, उनका कद वहां के प्रेसिडेंट से भी ऊपर है. इनकी कुल संपत्ति का कोई ठोस लेखा-जोखा वर्तमान समय में नहीं है. हालांकि मशहूर न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति लगभग 95 बिलियन डॉलर्स हैं.
Photo: Times Of Israel
4. होस्नी मुबारक
मिस्र के सैनिक अध्यक्ष होस्नी मुबारक ने 1981 से 2011 तक मिस्र की सत्ता को संभाला था. होस्नी मुबारक ने मिस्र के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक देश की कमान को संभाला था. 1972से 1975 तक उन्होंने वायु सेना के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. 1975 में उन्हें उप राष्ट्रपति चुना गया था और 1981 में होस्नी मुबारक मिस्र के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गये. ऐसा माना जाता है कि इनकी संपत्ति 70 बिलियन डॉलर्स के आसपास है. मगर वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हिस्नी मुबारक के परिवार की कुल संपत्ति लगभग 700 बिलियन डॉलर्स है.
Photo: Signal
5. अली अब्दुल्लाह सलेह
अली अब्दुल्लाह सलेह यमन के पूर्व राष्ट्रपति थे. वह लगातार 33 साल तक सत्ता पर काबिज रहे. अमेरिका में की गई एक खोज से यह मालूम चलता है कि अली अब्दुल्लाह की कुल संपत्ति लगभग 30 बिलियन डॉलर्स की है. इनके पास अधिक मात्र में सोना, नगद धन राशि, प्रॉपर्टी और अन्य तरह की संपत्ति है. यमन में जनता के विद्रोह के बाद इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
Photo: AutoCart
6. सुहार्तो
ऐसा माना जाता है कि सुहार्तो इंडोनेशिया का एक तानाशाह सैनिक अध्यक्ष था. इसने ना जाने कितने बेगुनाहों की जान ली थी. 1967 में इसने ‘सुकरने’ को हराकर इंडोनेशिया की गद्दी पर कब्जा कर लिया था. वह अपने कार्यकाल में धनकुबेर बनने में सफल रहा. ऐसा माना जाता है कि उसके पास 35 बिलियन डॉलर्स की सम्पत्ति थी. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के रिपोर्ट के मुताबिक उसे दुनिया के सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेताओं में से गिना जाता है.
Photo: Archive For
7. जैनुल आबेदीन बेन अली
तुनिशिया के पूर्व राष्ट्रपति जैनुल आबेदीन बेन अली ने बिजली संसाधनों के जरिये काफी संपत्ति बना ली थी. उसके पास लगभग 17 बिलियन पाउंड्स की सम्पत्ति का अनुमान है. ‘द गार्डियन’ ने अपने लेख में इसके घोटालों का खुलासा किया था, जिसके बाद यूरोपियन यूनियन ने अली की सारी संपत्ति को जब्त कर ली थी.
Photo: Blue TV International
8. हस्सनल बोल्किया
हस्सनल बोल्किया वर्तमान समय में ब्रूनेई का सुल्तान है. ब्रूनेई एक छोटा देश है, मगर वहां तेल संसाधन अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध है. यह अपने रंगीन मिजाज के लिए मशहूर है. इसके पास लगभग 600 रोल्स रोयस कारें हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े महल में रहता है, जिसका नाम ‘इस्ताना नुरुल इमाम’ है. यह महल 2 मिलियन स्क्वायर फिट तक फैला हुआ है. इसके अन्दर 1788 कमरें, 257 बाथरूम्स, 1 मस्जिद, लगभग 1000 लोगों का भोजन आयोजित करने की क्षमता वाला 1 हाल , 110 गैरेज , 5 स्वीमिंग पुल के साथ-साथ उसके घोड़ों के लिए ए.सी वाले कमरे बने हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके पास कितना पैसा होगा. फोर्ब्स पत्रिका के इसकी कुल संपत्ति लगभग 20 बिलियन डॉलर्स है.
Photo: Risalah Mujahidin
9. फर्डिनांड मार्कोस
फर्डिनांड मार्कोस फ़िलिपीनी के पूर्व राष्ट्रपति थे. 1949 में वह सीनेट के प्रतिनिधि मंडल, 1959 में सीनेटर, 1963 में सीनेट के अध्यक्ष और 1956 मेंं राष्ट्रपति के रुप में चुने गए थे. अमेरिका की बहुत सी कंपनियां फर्डिनांड मार्कोस पर निवेश करती थी. इसी के चलते वह शान-ए-शौकत से जीता था. ऐसा माना जाता है कि अपनी ताकत कर दुरुपयोग कर उसने 10 से 15 बिलियन डॉलर्स संपत्ति जुटाई थी.
Photo: Huffington Post
10. किम जोंग इल
वर्तमान समय में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का पिता था, ‘किम जोंग इल’. वह उत्तर कोरिया के राजनीतिक दल, वर्कर्स पार्टी के महासचिव था. यह एक तानाशाह था. उत्तर कोरिया में इनकी कुल 34 हज़ार मूर्तियां स्थापित है. ऐसा माना जाता है की इनकी कुल संम्पति लगभग 5 बिलियन डॉलर्स है.
Photo: BBC
11. मोबुतु सेसे सेको
1967 से 1997 तक, मोबुतु सेसे सेको डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के अध्यक्ष थे. ऐसा माना जाता है कि इन्होंने अपने 30 साल के शासनकाल में करीब 5 बिलियन डॉलर कि संपत्ति इकठ्ठा कर ली, जोकि वहां की जीडीपी के आधे हिस्से के बराबर है.
12. सपरमुरत नियाजोव
सपरमुरत नियाजोव तुर्कमेनिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति थे, जिनके पास करीब 3 बिलियन डॉलर्स की कुल संपत्ति है.
13.सनी अबाका
सनी अबाका सब 1993 से 1198 तक नाइजीरिया के राष्ट्रपति थे. इनकी कुल संपत्ति लगभग 3 बिलियन डॉलर्स है.
14. सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन इराक के पूर्व राष्ट्रपति थे. इनके पास कुल 2 बिलियन डॉलर्स के आसपास होने का अनुमान है.
15. बशर अल – असद
बशर अल – असद सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति हैं. वह तक़रीबन 1.5 बिलियन डॉलर्स के मालिक हैं.
16. इस्लाम करीमोव
इस्लाम करीमोव उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति थें. इनके पास लगभग 1 बिलियन डॉलर्स की संपत्ति थी.
17. टेयोडोरो मबासोगो
टेयोडोरों मबासोगो एकुइन्तिन के राष्ट्रपति हैं. इनके पास कुल 600 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है.
18. अल्बर्टो फुजिमुरी
अल्बर्टो फुजिमुरी पेरू के पूर्व राष्ट्रपति थे, जिसकी कुल सम्पत्ति लगभग 600 मिलियन डॉलर्स है.
19. डेनिस सास्सो गुएसो
कांगो के मौजूदा राष्ट्रपति हैं, जिनके पास लगभग 360 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है.
20. रोबर्ट मुगाबे
यह जिम्बाबे के मौजूदा राष्ट्रपति हैं. इनके पास लगभग 10 मिलियन डॉलर्स के आसपास धन है.
Photo: Tengri News
दुनिया के कई प्रमुख इस सूची से बाहर हैं, जो बहुत ही धनी हैं. हालांकि, उनकी संपत्ति का कोई विश्वसनीय स्रोत पता नहीं चल पाया है, इसलिए उन्हें सूची से बाहर रखा गया है.
कमेन्ट करके बताना नहीं भूलिएगा कि आपको हमारी यह पेशकश कैसी लगी…
Original Article Source / Writer: Roar Bangla / Sirajam Munir Shraban
Translated by: Nitesh Kumar
Web Title: The World’s Most Richest Presidents, Hindi Article
Keywords: The World’s Most Richest Presidents, Richest President In The World, Worlds Richest President, List OF President Who Are Rich , King Abdullah bin Abdul Aziz of Saudi Arabia wealth, Muammar Gaddafi Total Assests, Ayatollah Khomeini Wealth , Hosni Mubarak Wealth, Ferdinand Marcos wealth, Kim Jong-Il Total Assests Forbes List OF Worlds Most Richest President, Worlds Richest Person, Most Powerful People In The World.
Featured image credit / Facebook open graph: roarbangla.com