प्रदूषण वर्तमान समय में एक बड़ी समस्या है, जिससे लगभग भारत के ज्यादातर शहर जूझ रहे हैं. हां प्रदूषण का प्रतिशत विभिन्न शहरों में कम ज्यादा जरुर हो सकता है, लेकिन शायद ही कोई शहर ऐसा होगा जहां प्रदूषण ने अपने पैर न पसारे हों. सच तो यह है कि स्वास्थ्य की समस्यायों को बढाने में प्रदूषण का सर्वाधिक योगदान है. फैक्ट्री से लेकर गाड़ियों का धुंआ और कूड़ा करकट जलाने के कारण शहर के लोग लगातार बीमार होते जा रहे हैं. इस बात में दो राय नहीं है कि प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण आबादी का बढ़ना भी है, किन्तु इस आधार पर प्रशासनिक जिम्मेदारियां शून्य नहीं हो जाती हैं. आइये बात करें ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में, जिनका बढ़ता प्रदूषण सभी के लिए चिंताजनक बना हुआ है:
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण के मामले में पूरी दुनिया में पहले पायदान पर है. बता दें कि 2014 के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का पीएम 2.5 की मात्रा 153 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 की मात्रा 286 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पार्इ गर्इ थी. रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण यहां का ट्रैफिक और तेजी से बढ़ती जनसंख्या है. इसके साथ ही साथ दूसरे राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों के कल-कारखानों से निकलने वाला धुंआ और जहरीली गैस भी है, जो पूरी दिल्ली के वातावरण को जहरीला बना रही है. हालांकि दिल्ली सरकार ने इस पर नियंत्रण के उद्देश्य से ‘ऑड एंड इवन जैसे फार्मूले को लागू किया, लेकिन वह महज एक शो पीस फोर्मुला बनकर रह गया.
Top 13 Polluted Cities of India, Delhi (Pic: greenlichen.com)
कानपुर
किसी जमाने में सूती कपड़ों के लिए प्रसिद्ध कानपुर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध औद्यगिक शहर माना जाता था. प्रदूषण के मामले में यह शहर विश्व में 13 वें स्थान पर है. 2014 के आंकड़ों के अनुसार इस शहर का पीएम 2.5 की मात्रा माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जबकि पीएम 10 की मात्रा 211.67 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया गया था. इस शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण औद्यगिक कल कारखाने और चमड़ा व्यवसाय माना जाता है. प्रदूषण के चलते इस शहर में आये दिन लोग नई-नई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. अगर समय रहते इससे निजात नहीं पाया गया तो यह प्रदूषण कानपुर वासियों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं होगा.
लखनऊ
भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यह शहर विश्व का 10 सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. भारत में इसका स्थान 6 वा है. बता दें कि 2014 के आंकड़ों के मुताबिक इस शहर में पीएम 2.5 की मात्रा 96 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है व पीएम 10 की मात्रा 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई थी. इस शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण यहां का ट्रैफिक माना जाता है. साथ ही साथ बिल्डिंग्स के निर्माण के कारण धूल उड़ने से भी प्रदूषण बड़ी मात्रा में फैलता है.
फिरोजाबाद
विश्व भर में चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश का यह शहर भी प्रदूषण से अछूता नहीं है. यह विश्व का 11वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. देखा जाए तो इस शहर में प्रदूषण की सबसे ख़ास वजह यहां का कांच उद्योग माना जाता है. 2014 के आंकड़ों के अनुसार इस शहर की पीएम 2.5 की मात्रा 16 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 की मात्रा 218.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई थी. कांच के कारखाने से निकलने वाला धुंआ इस शहर को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण कारखाने में काम करने वाले मजदूर आये दिन बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
आगरा
ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा शहर सैलानियों की पहली पसंद माना जाता है, लेकिन यह शहर भी प्रदूषण का दंश झेल रहा है. 2014 डब्लूएचओं के आंकड़ों के मुताबिक यह विश्व में प्रदूषण के मामले में 19वें नंबर पर आता है. बता दें कि आगरा में पी.एम. 2.5 की मात्रा 88 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर वही पी.एम10 की मात्रा 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आंकी गई है. इस शहर में प्रदूषण का खतरा यहां के छोटे-छोटे औद्योगिक कल कारखानों की वजह से बढ़ा है और साथ ही साथ शहर में बढ़ती गंदगी भी प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है. अगर समय रहते इस से नहीं निपटा गया तो आगरा में आने वाले सैलानियों की संख्या कम भी हो सकती है.
Top 13 Polluted Cities of India, Agra (Pic: pinterest.com)
ग्वालियर
भारत के प्रसिद्ध शहरों में शुमार ग्वालियर दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. डब्लूएचओ के 2014 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ग्वालियर में पीएम 2.5 की मात्रा 144 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम10 की मात्रा 329 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गयी थी. इस लिहाज से ग्वालियर प्रदूषण के मामले में भारत का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. जानकारों की मानें तो पुराने वाहनों का होना शहर में प्रदूषण का मुख्य कारण है. इसकी वजह से प्रदूषण का खतरा इस शहर पर मंडरा रहा है. सरकार को इसके विषय में गंभीरता से सोचना होगा, तब जाकर कही इससे छुटकारा पाया जा सकता है.
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो यह शहर भी प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं है. यह शहर दुनिया में चौथा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है. बता दें कि इस शहर में पीएम 2.5 की मात्रा 134 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई है, वही पीएम10 की मात्रा 305 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक है. इस शहर में प्रदूषण की समस्या का मुख्य कारण यहां की ट्रैफिक और पुराने वाहन हैं. पुराने वाहनों से निकलने वाला धुँआ यहाँ के प्रदूषण को सबसे ज्यादा बढ़ा रहे हैं, जिसके कारण शहर के लोगों का सांस ले पाना मुश्किल हो गया है.
अहमदाबाद
आपको जानकार शायद हैरानी होगी कि गुजरात की शान कहे जाने वाले अहमदाबाद का नाम भी प्रदूषित शहरों की सूची में है. दुनिया की बात करें तो यह शहर 9 वें पायदान पर है. वहीं 2014 डब्ल्यूएचओ की आंकड़ों के अनुसार भारत में इसका पांचवा स्थान है. इस शहर में पीएम 2.5 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम10 की मात्रा 67 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आंकी गई थी. जाहिर है गुजरात का नाम जहाँ कई क्षेत्रों में आगे हैं, वहीं बढ़ते प्रदूषण से यह राज्य भी दो चार हो रहा है.
इलाहाबाद
तीर्थराज प्रयाग को अगर लोग कहें कि यहां प्रदूषण कम है, तो आप गलत हैं. जी हां, आपको बता दें कि इलाहाबाद प्रदूषण के मामले में विश्व का 18 वां सबसे प्रदूषित शहर है. डब्लूएचओ के 2014 आंकड़ों के अनुसार इस शहर में पीएम 2.5 की मात्रा 88 माइक्रोग्राम घन मीटर पाई गई थी, जबकि पी.एम. 10 की मात्रा 201.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मिली थी. इस शहर में प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या और गंदगी है, जिसके कारण यह शहर प्रदूषण के चपेट में आ गया है.
Top 13 Polluted Cities of India, Allahabad (Pic: weather.com)
पटना
दुनिया भर में मशहूर बिहार की राजधानी पटना भी प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं है. प्रदूषण के मामले में पटना दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है. बता दें कि डब्लूएचओ 2014 के रिपोर्ट की मुताबिक इस शहर में पी एम 2.5 की मात्रा 149 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई थी वही पी.एम. 10 की मात्रा 164 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई थी. बताते चलें कि इस शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषण कल कारखानों और गंदगी की वजह से हो रहा है. इस शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार ने अपने स्तर से कई उपाय भी किये हैं, इसके बावजूद यह समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है.
अमृतसर
दुनिया भर में स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर अमृतसर प्रदूषण के मामले में 14वें पायदान पर आता है. 2014 में दिए आंकड़ों के मुताबिक पीएम 2.05 की मात्रा 12 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई है, वही पी.एम. 10 की मात्रा 210 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है. शहर में मुख्य रूप से प्रदूषण फैलने की वजह गंदगी और पुराने वाहनों से निकलने वाला धुंआ है, जिस कारण यह शहर भी प्रदूषण की गिरफ्त में है.
लुधियाना
देशभर में वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध लुधियाना, अमृतसर के बाद पंजाब का दूसरा शहर है, जो भारी प्रदूषण की गिरफ्त में है. प्रदूषित शहरों की सूची में यह विश्व का 15 वां शहर है. 2014 के आंकड़ों के अनुसार इस शहर की पी.एम. 2.5 की मात्रा 91 माइक्रोग्राम और पीएम 10 की 207 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई थी. जानकारों के मुताबिक इस शहर में प्रदूषण बढ़ने का सबसे मुख्य कारण यहां के उद्योग धंधे और ट्रैफिक है. यहां के कारखानों से निकलने वाला धुंआ पूरे शहर को प्रभावित करता है, जिसके कारण दिन-ब-दिन इस शहर की हालात और ख़राब होती चली जा रही है.
खन्ना
लुधियाना जिले का यह उपनगर लुधियाना की तरह प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं है. विश्व में इस शहर का प्रदूषण के मामले में 20वां स्थान है. 2014 के आंकड़ों के मुताबिक इस शहर की पीएम 2.5 की मात्रा 88 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पी एम 10 की मात्रा 200 माइक्रोग्राम प्रति गहन मीटर पाई गई है. भारी वाहनों का आना-जाना, घरों से निकलने वाला कूड़ी कचरा और अनियंत्रित यातायाता यहां प्रदूषण के मुख्य कारण हैं. बता चले कि यह छोटा शहर अनाज बाजार के लिए भी पूरे एशिया में प्रसिद्ध माना जाता है.
देश के शहरों में तेजी से बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है. यह सिर्फ़ मानव जगत के लिए नहीं बल्कि मौसम और जीव जन्तुओं आदि के लिए भी खतरनाक हैं. हालांकि सरकारों के साथ-साथ कई संस्थाएं प्रदूषण की रोकथाम के लिए सक्रिय हैं, इसके बावजूद प्रदूषण में गिरावट न के बराबर है. आगे उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द कोई अच्छी तस्वीर देखने को मिलेगी, जिसमें देश के तमाम शहरों में प्रदूषण से निपटने के लिए समग्र नीति क्रियान्वित की जायेगी. हालाँकि, बढ़ते शहरीकरण के बीच यह कार्य जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं… !
Top 13 Polluted Cities of India (Pic: shareyouressays.com)
Web Title: Top 13 Polluted Cities of India, Hindi Article
Keywords: Gwalior, Delhi, Patna, Raipur, Lucknow, Ahamdabad, Firozabad, Kanpur, Amritsir, Ludhiyana, Allahabad, Agra, Khanna, Polluted, City, India, Famous, Uttrakhand, World, Industries, Traffic, World Health Organistion, Number
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: shareyouressays.com / vox.com