सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और ज़हीर खान जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी है. अब भले ही यह भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा नही हैं, लेकिन देश के दिल में इनके कीर्तिमान और योगदान हमेशा जिंदा रहेंगे. वैसे तो समय-समय पर यह सभी दिग्गज चर्चा में रहते हैं, पर क्रिकेट से सन्यास के बाद उनकी जिंदगी कैसी है और वह क्या-क्या कर रहे हैं… यह बात हम सब जानना चाहते हैं.. तो आइये एक नज़र डालते हैं, रिटायरमेंट के बाद इनके सफ़र पर:
दी लीजेंड ‘सचिन तेंदुलकर’
Top 5 Retired Cricketers of Team India, Sachin Tendulkar (Pic: PTI)
सचिन रमेश तेंदुलकर क्रिकेट का वो बड़ा नाम, जिसके बिना भारतीय क्रिकेट की कहानी पूरी नहीं होती. विश्व के कई देशों में सचिन की अपनी ख़ास पहचान है, तो क्रिकेट प्रेमी उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2013 में सचिन ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा तो सभी की आंखें नम हो गईं थी. आज वो भले ही टीम इंडिया का हिस्सा न हो, लेकिन क्रिकेट का हिस्सा जरूर हैं. रिटायरमेंट के बाद सचिन अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताते हैं. उन्हें अधिकतर अपने बेटे अर्जुन को क्रिकेट के टिप्स देते हुए देखा गया है. शायद वह बेटे अर्जुन के रूप में देश को एक और सचिन देने की सोच रखते हैं. इस सबके बीच सचिन सामाजिक कार्यों में भी खासे सक्रिय हैं.
सचिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड में बतौर सलाहकार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईएसएल में केरल की “केरल ब्लास्टर्स” पर उनका मालिकाना हक है. चूंकि सचिन राज्यसभा सदस्य भी हैं इसलिए वह राज्यसभा में भी नजर आते हैं.
निजी जीवन में सचिन को समुद्र बिच पर मस्ती करना, फिल्में देखना, परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताना शुरू से ही बेहद पसंद रहा है. इसलिए वह इसके लिए समय निकालना नहीं भूलते. कुल मिलाकर रिटायरमेंट के बाद सचिन अपनी लाइफ का पूरा आनंद ले रहे हैं. उनके फैन भी शायद यही चाहते होंगे कि सचिन ऐसे ही जीवन का आनंद लेते रहें और देश को नए क्रिकेटर्स देने में भी मदद करते रहें.
बंगाल टाइगर ‘सौरव गांगुली’
Top 5 Retired Cricketers of Team India, Sourav Ganguly (Pic: IndianExpress)
दादा कहें, बंगाल टाइगर कहें या कुछ और, हर नाम में सौरभ गांगुली के लिए रिज़र्व है. इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि उन्होंने भारत को किक्रेट जीतना सिखाया. उन्होंने हर मैच में भारतीय टीम के भीतर जोश भरा और जीत का दमखम दिखाया. वह भारत के सबसे आक्रामक कप्तान रहें, जो तत्कालीन वक्त की सबसे बड़ी जरूरत थी. भले ही आंकड़ों में महेन्द्र सिंद धोनी, गांगुली से आगे हों, लेकिन गांगुली का स्थान किसी मायने में उनसे कम नहीं है. बल्कि, सौरव गांगुली कई मायनों में महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे हैं, क्योंकि जब उन्होंने जीत की ललक पैदा की, तब इंडियन टीम उस तरह की प्रोफेसनल टीम नहीं थी, जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी के समय थी. एक सफल कप्तान, सफल खिलाड़ी के रूप में गांगुली रिटायर हुए. 2008 का वो दिन आज भी जीवांत है, जब गांगुली ने क्रिकेट को बॉय, बॉय कर दिया.
आजकल गांगुली अक्सर तमाम टीवी चैनलों के प्राइम टाइम में किक्रेट एक्सपर्ट की हैसियत से बैठे नजर आते हैं. हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से जब अनुराग ठाकुर हटाए गए, तो गांगुली का नाम बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में गिना जाने लगा.
हालांकि दादा ने इससे इंकार कर अफवाह को खत्म कर दिया. कई लोग नहीं जानते होंगे कि सौरव गांगुली को फुटबाल का भी बहुत शौक है. इसके चलते गांगुली ने आईएसएल में एटलेटिको डि कोलकाता को खरीदा, जो आईएसएल के पहले ही सीजन को जीतने में कामयाब रही. गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के खेल प्रशासक हैं. साथ ही साथ बंगाल क्रिकेट संघ की क्रिकेट विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं. गांगुली देश के युवाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण भी देते रहते हैं. निजी जीवन में गांगुली अपने परिवार के साथ सुकून से समय व्यतीत कर रहे हैं, तो आने वाले समय में खेल प्रशासक के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उनकी बड़ी भूमिका की चर्चा विशेषज्ञ करते ही रहते हैं.
दी वाल ‘राहुल द्रविड़’
Top 5 Retired Cricketers of Team India, Rahul Dravid (Pic: ESPN)
‘द वॉल’ की उपाधि से सम्मानित राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे. राहुल द्रविड़ के बचपन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताएं,जिसमें जब वह 13 साल के थे, तक एक मैच के दौरान वह अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे. इसके बाद उऩ्होंने विकेट पर ही रोना शुरू कर दिया था. जाहिर है कि वह अपने विकट को लेकर कितना संजीदा रहते थे और बाद में अपने इसी स्वाभाव के कारण वह भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ के रूप में सुविख्यात हुए.
2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी द्रविड़ कोच के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. भारतीय टीम को पिछले साल जूनियर वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंचाने में द्रविड़ का महत्वपूर्ण योगदान था.
ऋषभ पंत, ईशान किशन, सरफराज जैसे युवा खिलाड़ी द्रविड़ की ही खोज माने जाते हैं. आगे भी द्रविड़ से उम्मीद की जाती है कि वह इसी तरह टीम इंडिया के लिए नई बल्लेबाजी प्रतिभाएं बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे.
वैरी वैरी स्पेशल ‘वीवीएस लक्ष्मण’
Top 5 Retired Cricketers of Team India, VVS Laxman (Pic: Indian Express)
भारतीय टीम के वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण को कौन नहीं जानता. ईडन गार्डन में 281 रन की खेली गई उनकी पारी हर क्रिकेट प्रेमी को याद होगी. सीधे-सादे दिखने वाले वीवीएस के जीवन का एक पहलू बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वह भारत के के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं.
भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. रिटायरमेंट के बाद वीवीएस एक लम्बी छुट्टी पर अपनी पत्नी शैलजा, बेटे सर्वजीत और बेटी अचिंता के साथ गए.
समय-समय पर वीवीएस कई सारे कार्यक्रमों में नज़र आते रहते है. वह आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के मेंटर भी हैं. वर्तमान में वह अपने साथी वीरेन्द्र सेहवाग के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैंचों के लिए हिन्दी कमेन्ट्ररी करते नज़र आते हैं.
खब्बू गेंदबाज ‘जहीर खान’
Top 5 Retired Cricketers of Team India, Zaheer Khan (Pic: batngoal)
एक शानदार करियर के बाद सन्यास के बारे में सोचना किसी के लिए सहज नहीं होता. भारतीय टीम के तेज गेदबाज जहीर खान के लिए भी यह सहज नहीं था, लेकिन वह एक लम्बे समय से अपनी चोटों से जूझ रहे थे. इसलिए 2015 में उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी. सनद हो कि जहीर अपने करियर में “विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर” सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं. हाल ही में…
जहीर को युवराज की शादी में ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ देखा गया. खबर तो यह भी यह कि जहीर लम्बे समय से सागरिका को डेट कर रहे हैं.
बिजनेस की बात करें तो जहीर रेस्तरां चलाते हैं. साथ में उन्होंने कुछ वक्त पहले ‘प्रो स्पोर्ट’ नामक एक कंपनी शुरू की थी, जो फिटनेस ट्रेनिंग और फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं देती है. टीम इंडिया के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लिपस और फिटनेस ट्रेनर एड्रियन लेरोक्स भी जहीर के साथ उऩकी इस कंपनी का हिस्सा हैं.
Web Title: Top 5 Retired Cricketers of Team India, Interesting Facts
Keyword: Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, V. V. S. Laxman, Zaheer Khan, Indian Team, Team India, BCCI, Anurag Thakur, Retirement, Sagarika Ghatge, Yuvraj Singh, Retirement, Sport Articles in Hindi, Cricket Facts, Celebrities, Celebs