किसी शायर ने कहा है कि जोश, जज्बा और जूनून कर दिया जाए किसी के नाम, तो हर एक लहर को झुककर करना पड़ता है सलाम. यह पंक्तियाँ देश के उन लोगों पर चरितार्थ होती है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और हौसलों से न सिर्फ खुद को स्थापित किया बल्कि देश और समाज को भी बहुत कुछ दिया. तो आइये बात करते हैं देश के कुछ ऐसे ही नामों की, जिनके उद्यम से न केवल उन्हें लाभ हुआ, बल्कि लाखों दूसरे लोगों की ज़िन्दगी में भी बहार आयी:
कुंवर सचदेव
कुंवर सचदेव अम्बानी और अडानी की तरह इतने चर्चित नहीं है, लेकिन वह उद्योग जगत का वह एक बड़ा नाम हैं. वह ‘सु -काम’ नामक कंपनी के संस्थापक हैं. उन्हें सोलर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले सचदेव ने आर्थिक परिस्थितियों को अपनी सफलता के बीच कभी रुकावट नहीं बनने दिया.
सचदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत अपने बड़े भाई के साथ साइकिल पर पेन बेचकर की थी. वह कुछ दिन केबल टीवी कम्युनिकेशन के व्यवसाय से भी जुड़े रहे.
बाद में उन्होंने पॉवर बैकअप इंडस्ट्री की ओर अपना कदम रखा और 1998 में ही उन्होंने सु-काम पॉवर सिस्टम की नींव डाली. सुकाम को खड़ा करने में उन्होंने अपनी सारी जान लगा दी जिसके फलस्वरुप सु-काम को भारत की मुख्य कंपनियों में शुमार हुई. बताते चलें कि आज सु काम तेज़ी से विकसित होने वाली टॉप 500 कंपनियों की सूची में भी शामिल है.
Top 7 Indian Businessman Success Story, Kuwar Sachdev (Pic: kunwersachdev)
करसन भाई पटेल
कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वाले कसरन भाई पटेल जब बड़े हुए तो उन्होंने केमेस्ट्री से बीएससी पास की. चूंकि उन्हें केमिकल का अच्छा खासा अनुभव था, इसलिए उन्होंने अपनी इस ताकत को पहचानते हुए वाशिंग पाउडर के बाजार में उतरने का फैसला किया. गौरतलब हो कि उस समय वाशिंग पाउडर इतने महंगे हुआ करते थे कि आम आदमी नहीं खरीद सकता था. इसी बात का करसन ने फायदा उठाते हुए निरमा ‘वाशिंग पाउडर बना’ डाला.
जानकर हैरानी होगी कि उन्होंंने इसके बाद भी तब तक अपनी नौकरी नहीं छोड़ी, जब तक वह अपने लिए बाजार बनाने में सफल नहीं हुए. अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाने के लिए वह अपनी साइकिल से घर-घर जाकर निरमा बेचते थे.
धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उनका वाशिंग पाउडर लोगों के बीच फेमस हो गया और फिर ‘निरमा’ को भारत में टॉप ब्रांड्स बनने में देरी नहीं लगी. बताते चलें कि घर-घर जाकर अपने साइकिल पे वाशिंग पाउडर बेचने वाले करसन पटेल आज करोडों के मालिक हैं. उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं और उनके द्वारा कई शिक्षण संस्थान भी चल रहे हैं.
Top 7 Indian Businessman Success Story, Karsan Bhai Patel ( Pic: gujjuinsights)
एन. आर. नारायणमूर्ति
जाने मानी सॉफ़्टवेयर कम्पनी इन्फ़ोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति को भारतीय साफ़्टवेयर उद्योग का जनक कहा जाता है. एन. आर. नारायणमूर्ति ने अपने करिअर की शुरआत बतौर प्रोग्रामर की थी. बाद में उन्होंने एक कंपनी ‘सॉफट्रोनिक्स’ की स्थापना की जो ज्यादा दिन नहीं चली. कंपनी टूटने के बाद वह फिर नौकरी पर लौटे और पाटनी कंप्यूटर सिस्टम्स पुणे के साथ जुड़े. इसी दौरान
उनकी मुलाकात नंदन निलेकणी और कुछ अन्य लोगों से हुई, जहां एक बार फिर से नई कंपनी शुरु करने का मन बना. उनके पास पूंजी नहीं थी, इसलिए अपनी पत्नी से 10,000 रुपये उधार लेकर उन्होंने इनफ़ोसिस की नींव डाली…
और उसे खड़ा करने में लग गए. फिर कई सारे उतार-चढ़ावों के साथ एक दिन आया, जब ‘इनफ़ोसिस’ भारत में नहीं अपितु दुनिया में भी प्रसिद्ध हुई. नारायणमूर्ति यह साबित करने में सफल रहे कि अगर आपके अंदर आत्मविश्वास और लगन है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. उनकी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ पुरस्कारों से सम्मानित किया है.
Top 7 Indian Businessman Success Story, N R Narayanamurthy (Pic: jansatta )
धीरूभाई अम्बानी
धीरूभाई अम्बानी को जीवन में ढे़र सारी कठिनाइयों और मुसीबतों को पार करते हुए उद्योग जगत में एक अलग छवि स्थापित करने के लिए जाना जाता है. गरीब परिवार में जन्म लेने के कारण धीरूभाई पर बचपन से ही खुद को स्थापित करने की चुनौती थी. इसके लिए वो हर उस कठिन राह पर चले, जो उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचा सकती थी. उनके बारे में कहा जाता है कि गरीबी ने उन्हें ऐसे भी दिन दिखाए कि बचपन में उन्हें गांव के मेले में भजिया तक बेचना पड़ा था. जिसके बाद
वह अपना गांव छोड़कर नौकरी करने के लिये यमन चले गए थे. जहां उन्होंने एक पेट्रोल पंप मेंं 300 रुपये की नौकरी की, लेकिन उन्हेंं कहीं और पहुंचना था, इसलिए व्यवसाय की बारीकियां को भी समझना शुरु कर दिया. इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने नौकरी के साथ-साथ एक गुजराती कंपनी को भी पार्ट टाइम ज्वाइन किया.
वहीं उन्होंने लेखा-जोखा आदि का काम भी सीखा. इसके बाद जब वह भारत लौटे तो उनके पास इतना ज्यादा पैसा नहीं था कि वह कोई बड़ा व्यापार कर सके. इसके बावजूद उन्होंने बड़ी सोच और मजबूत इरादों के साथ ‘रिलायंस कमर्शियल कारपोरेशन’ की नींव रख दी. उन्होंने व्यापार के क्षेत्र में एक के बाद एक प्रयोग किए और देखते ही देखते व्यापार जगत का बड़ा नाम बन गए. उनकी ही देन है कि रिलायंस भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी जिसे फोर्ब्स ने विश्व की सबसे सफल 500 कंपनियों की सूची में जगह दी और भारत में तो रिलायंस का डंका बज ही रहा है.
Top 7 Indian Businessman Success Story, Dhirubhai Ambani (Pic: businessworld)
गुलशन कुमार
भारत भर में कैसेट किंग के नाम से मशहूर गुलशन कुमार का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके बारे में कहा जाता है कि उनका बचपन संघर्षों से भरा रहा. उनके बारे में कहा जाता है कि पिता के साथ जूस की दुकान पर काम करते-करते उन्होंने व्यवसाय की बारीकियां सीखी और कुछ ही दिनों के बाद परिवार की मदद से एक और दुकान किराये पर ली. जहां
गुलशन कुमार ने रिकार्ड्स किये सस्ते ऑडियो कैसेट बेचने का काम शुरू किया. धीरे धीरे इनके इस बिज़नेस से इन्हें मुनाफा होने लगा और उसके बाद में उन्होंने अपना खुद का ऑडियो कैसेट बनाना शुरू कर दिया.
जिसके बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली और भारतीय संगीत के उद्योग में उनके कदम आगे बढ़े. गुलशन कुमार ने अपने ऑडियो कैसेट के व्यवसाय को सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज का नाम दिया जो आज एक बड़ा नाम है. गुलशन कुमार को लोग संगीत उद्योग में सफलता के लिए ही नहीं जानते बल्कि उन्हें प्रतिभाओं को अभिनय का मौका देने के लिए भी जाना जाता है. आज उनकी कंपनी भारत की बड़ी म्यूजिक कंपनी है.
Top 7 Indian Businessman Success Story, Gulshan Kumar ( Pic: mid-day )
गौतम अडानी
गौतम अडानी भारत सहित पूरी दुनिया के उद्योग जगत में एक जाना पहचाना नाम है. उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. फिर वह अपने पिता के टेक्सटाइल व्यापार से न जुड़कर और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए निकल पड़े.
18 वर्ष की उम्र में वह छोटी सी पूंजी के साथ मुंबई की ओर बढ़े और वहां पहुंचकर उन्होंने डायमंड का काम करना शुरू किया. वह मुम्बई में अपनी साख बना ही रहे थे कि उनके बड़े भाई ने उन्हें वापस अहमदाबाद बुलाकर अपने प्लास्टिक उद्योग से जोड़ लिया.
यहां भी गौतम सफल हुए और जल्द ही उन्होंने कच्चे माल का आयात शुरू कर दिया और अडानी एक्सपोर्ट्स नाम से एक कंपनी शुरू की. एक वो दिन था और एक आज का दिन है, जब अडानी ग्रुप की देश के हर क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पकड़ है. कहते हैं कि अडानी ग्रुप में 50 से ज्यादा कंपनिया शामिल हैं.
Top 7 Indian Businessman Success Story, Gautam Adani (Pic: Headlines / youtube)
टी.वी सुन्दरम अयंगर
जिस दौर में मोटर की सवारी करना एक बड़ी बात मानी जाती थी. उस दौर में टी.वी. सुन्दरम अयंगर के मन में एक विचार आया कि क्यों न इस सपने को हकीकत में बदला जाए. जिसके तहत टीवीएस नामक ऑटोमोबाइल कंपनी का निर्माण किया. उनके अटूट मेहनत के चलते यह कंपनी जल्द ही देश की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई. उनके बारे में कहा जाता है कि वह व्यवसाय को जूनून नहीं मानते थे बल्कि वह इसे आम आदमी के लिए सेवा मानते थे. बताते चलें कि उनके द्वारा बनाया गया ‘टीवीएस ग्रुप’ का व्यवसाय मोटर वाहन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कई क्षेत्रो में फैला है और करीब 4000 से ज्यादा लोग इससे रोजगार के लिए जुड़े हुए हैं.
ये तो महज ही कुछ नाम हैं जो अटूट मेहनत और जज्बे का प्रतीक हैं. भारत में न जाने कितने ऐसे नाम हैं, जो अपने हुनर से मनचाहा मुकाम हासिल करने में सफल रहे. बेशक आपका सोचा हुआ मुकाम सोचने में बड़ा और नामुमकिन सा लगे, किन्तु निश्चित रुप से देश के युवाओं को इन नामों से प्रेरित होने की आवश्यकता है. अगर आप खुद को प्रेरित कर सके तो फिर कुछ भी कठिन नहीं है. किसी शायर ने खूब कहा है…
कौन कहता है आसमां में सूराख हो नहीं सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों …
Top 7 Indian Businessman Success Story, T V Sundram Iyengar (Pic: bennythegreat)
Web Title: Top 7 Indian Businessman Success Story , Hindi Article
Keywords: Dhirubhai Ambani, Gautam Adani, Kuwar Sachdev, Karsan Bhai Patel, N.R. Narayanmurti, Gulshan Kumar, T V Sundram Ayngar, Business, Middle, Industries, Passaion, Famous, World, India, Vehicle, Cassete, Relaince, Infosysis, King, Powder, Sucam, Rupees, Dream, Hard Work, Businessman, Softwear, Empire, Music, Zero to Hero
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: motorbeam, sundarammotors