विज्ञान की दुनिया में निरंतर खोज, परिवर्तन और अविष्कारों का सिलसिला जारी है, जिसके कारण दुनिया विकास के ऊंचे स्तरों पर पहुंच रही है. खास बात यह है कि दुनिया की बदलती इस तस्वीर में भारतीय वैज्ञानिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. तो आइए चर्चा करते हैं भारत के उन महान वैज्ञानिकों की, जिन्होंने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया:
चंद्रशेखर वेंकट रमन
छोटी-सी आयु से ही भौतिक विज्ञान की ओर आकर्षित रहने वाले सी.वी. रमन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पाने वाले वे पहले वैज्ञानिक थे. इनकी तुलना विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक में होती है. भारत में विज्ञान के अध्ययन और शोध को प्रोत्साहन देने का श्रेय इन्ही को जाता है. सी.वी. रमन ने प्रकाश (Light) पर गहन अध्ययन किया. उनके अविष्कार को ‘रमन-किरण’ के रूप में जाना गया. रमन प्रभाव स्पेक्ट्रम पदार्थों को पहचानने और उनकी अन्तरंग परमाणु योजना का ज्ञान प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन के रूप में जाना गया. सीवी रमन को 1954 ई. में भारत रत्न और 1957 में लेनिन शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Top Scientists from India, CV Raman (Pic: tetstet)
होमी जहांगीर भाभा
भारत के परमाणु ऊर्जा के जनक कहे जाने वाले होमी जहांगीर भाभा भारत के महान परमाणु वैज्ञानिक थे. उन्होंने भारत में, भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान और टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान जैसे वैज्ञानिक संस्थानों की स्थापना करके देश की वैज्ञानिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्ही की देन है कि भारत को विश्व के प्रमुख परमाणु संपन्न देशों की कतार में खड़ा होने का गौरव मिला. उन्हीं की बदौलत 1974 में देश पहला परमाणु परीक्षण करने में सफल रहा. उन्होंने एक तरह से देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Top Scientists from India, Homi Bhabha (Pic: keywordsking.com)
एस. चंद्रशेखर
चंद्रशेखर महान वैज्ञानिक के साथ-साथ एक कुशल अध्यापक एवं विद्वान भी थे. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर को 1983 में भौतिक शास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया. डॉ. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर ने श्वेत बौने नाम के नक्षत्रों की खोज की. उनके द्वारा खोजे गए इस नक्षत्रों की सीमा को चंद्रशेखर सीमा कहा जाता है. इस भारतीय वैज्ञानिक की इस खोज ने दुनिया की उत्पत्ति के रहस्यों को सुलझाने में बहुत योगदान दिया. वे महान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के भतीजे थे. उन्होंने खगोल भौतिक शास्त्र तथा सौरमंडल से संबंधित विषयों पर अनेक पुस्तकें लिखीं.
Top Scientists from India, S Chandrasekhar (Pic: iucaa.ernet.in)
जगदीश चंद्र बोस
जगदीश चंद्र बसु के बारे में कहा जाता है कि जब देश में विज्ञान शोध कार्य न के बराबर थे, तब उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र अपना अहम् योगदान दिया था. वह दुनिया के पहले वैज्ञानिक हैं जिन्होंने एक ही साथ विज्ञान की तीन शाखाओं पर काम किया. जगदीशचंद्र बोस को सर बोस भी कहा जाता है. ये दुनिया के पहले ऐसे वैज्ञानिक थे, जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया. आपको बता दें कि डाक्टर बोस ही भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्हें अमेरिकी पेटेंट मिला था.
Top Scientists from India, Jagdish Chandra Basu (Pic: pinterest.pt)
विक्रम साराभाई
विक्रम अंबालाल साराभाई के नाम से सभी परिचित हैं. भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले विक्रम सारा भाई भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में एक थे. वो विक्रम साराभाई ही थे जिन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थान दिलाया था. इसके साथ-साथ उन्होंने अन्य क्षेत्रों जैसे वस्त्र आणविक ऊर्जा, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य अनेक क्षेत्रों में भी बराबर का योगदान दिया था. उन्होंने विविध क्षेत्रों में अनेक संस्थाओं की स्थापना की है. यहां तक कि इसरो की स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. साराभाई को 1996 में राष्ट्रीय सम्मान पद्म भूषण और मरणोपरांत 1972 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
Top Scientists from India, Vikram Sara Bhai (Pic: ndtv.com)
हर गोबिंद खुराना
डॉक्टर हरगोबिंद खुराना का नाम लिये बिना कभी भी दुनिया में चिकित्सा विज्ञान के बारे में कुछ भी कहना अधूरा ही रह जाता है. जाने माने प्रसिद्ध वैज्ञानिक हर गोबिंद खुराना भारत में जन्मे अमेरिकी जैव रसायनशास्त्री थे. हर गोबिंद खुराना ने जीन इंजीनियरिंग (बायो टेक्नोलॉजी) विषय की बुनियाद रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यही नहीं उनको जेनिटिक कोड की भाषा समझने और उसकी प्रोटीन संश्लेषण में भूमिका प्रतिपादित करने के लिए सन 1968 में डॉ खुराना को चिकित्सा विज्ञान का नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था. यह पुरस्कार उन्हें दो और वैज्ञानिकों डॉ. राबर्ट होले और डॉ. मार्शल निरेनबर्ग के साथ संयुक्त रूप से मिला था.
Top Scientists from India, Hargovind Khurana (Pic: mit.edu)
सतीश धवन
सतीश धवन भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक थे. विक्रम सारा भाई के बाद देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में उनका बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान था. उनके ही प्रयासों का ही नतीजा है कि आज इन्सैट-एक दूरसंचार उपग्रह, आईआरएस-भारतीय सुदूर संवेदन उपग्रह और ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ जैसी प्रणालियों का मार्ग भारत में प्रशस्त हो सका. सतीश धवन को आईआईएससी में भारत के सर्वप्रथम सुपरसोनिक विंड टनल स्थापित करने का श्रेय भी जाता है. उन्हें भारतीय छात्रों के प्रतिभा पर बहुत भरोसा था. वे चाहते थे कि भारतीय प्रतिभा विज्ञान को नई उचाईयों पर ले जाएं.
Top Scientists from India, Satish Dhawan (Pic: mit.edu)
बीरबल साहनी
बीरबल साहनी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पुरावनस्पति वैज्ञानिक थे. वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा. वीरबल साहनी ने पहले जीवित वनस्पतियों पर शोध किया था उसके बाद उन्होंने अपना शोध वनस्पति अवशेषों पर किया था. उन्होंने अपने शोध से यह साबित कर दिया था कि असम तीसरे युग की मृद वनस्पतियो से भरपूर था. उन्होंने धरती के भीतर गड़ी उन वनस्पतियो के सम्बन्ध में विशेष उलेखनीय खोजें की जिनकी जातियां तक नष्ट हो चुकी थीं.
Top Scientists from India, B. Sahni (Pic: wikipedia.org)
शांति स्वरूप भटनागर
शांति स्वरूप भटनागर जाने माने भारतीय वैज्ञानिक थे. कहा जाता है कि उनकी रुचि विज्ञान और अभियांत्रिकी में बचपन से ही थी. देश आजाद होने बाद वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की स्थापना में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. इन्हें सी.एस.आई.आर का प्रथम महानिदेशक बनाया गया था. इन्हें भारत में शोध प्रयोगशालाओं का जनक भी कहा जाता है. शांति स्वरुप भटनागर के द्वारा देश में कुल 12 राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं स्थापित की गयीं, जिसके लिए आज भी देश उन्हें याद करता है.
Top Scientists from India, SS Bhatnagar (Pic: thehook.news)
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था. उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है. बता दें कि कलाम ने अपना करियर भारतीय सेना के लिए एक छोटी सी हेलीकाप्टर डिजाइन करके शुरु किया था. कलाम ने भारत को सर्वप्रथम गाइडेड मिसाइल दी. इतना ही नहीं उन्होंने अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भारत को स्थापित भी किया.
डॉक्टर कलाम 1962 में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो से जुड़े और उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए पहला स्वदेशी उपग्रह एसएलवी तृतीय छोड़ा. वर्ष 1980 में डॉक्टर कलाम ने रोहिणी नामक उपग्रह को प्रथ्वी की कक्षा में स्थापित किया. उन्हीं की बदौलत भारत को दुनिया के अन्तरिक्ष क्लब का सदस्य बनने का मौका मिला.
अब्दुल कलाम 2002 में भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Top Scientists from India, A P J Kalam (Pic: atootbandhann)
वेंकटरामन रामकृष्ण
विज्ञान के क्षेत्र में वेंकटरामन रामकृष्ण के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इनकी गिनती विश्व के गिने चुने वैज्ञानिकों में होती है. भारतीय मूल के इस महान वैज्ञानिक को रसायनशास्त्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2009 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. इन्हें यह पुरस्कार कोशिका के अंदर प्रोटीन का निर्माण करने वाले राइबोसोम की कार्यप्रणाली व संरचना के उत्कृष्ट अध्ययन के लिए दिया गया था. बता दें कि वेंकी के नाम से मशहूर वेंकटरामन सातवें भारतीय एवं तीसरे तमिल मूल के व्यक्ति हैं, जिनको नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Top Scientists from India, Venki Krishan (Pic: ippodhu.com)
सत्येंद्रनाथ बोस
भारत के इस महान वैज्ञानिक के बारे में हम इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया की भौतिक शास्त्र में बोसान और फर्मियान नामक जिन दो अणुओं के बारे में हम पढ़ते हैं उनमें से बोसान इसी महान वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है. बता दें कि उन्होंने अपने समय के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन के साथ मिलकर बोस-आइंस्टीन स्टैटिस्टिक्स की खोज की थी.
Top Scientists from India, Satendra Nath Bose (Pic: pinterest.com)
जयंत विष्णुनार्लीकर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मे प्रसिद्ध वैज्ञानिक जयंत विष्णुनार्लीकर भौतिकी के वैज्ञानिक हैं. उन्होंने ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बिग बैंग की थ्योरी के अलावा नये सिद्धांत स्थायी अवस्था के सिद्धान्त पर भी काम किया है. उन्होंने इस सिद्धान्त के जनक फ्रेड हॉयल के साथ मिलकर काम किया और हॉयल-नार्लीकर सिद्धान्त का प्रतिपादन किया. कई पुरस्कारों से सम्मानित नार्लीकर ने विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञान साहित्य में भी अपना अमूल्य योगदान दिया.
Top Scientists from India, Naralikar (Pic: livemint.com)
श्रीनिवास रामानुजन
श्रीनिवास रामानुजन को पूर्व का आइंस्टीन भी कहा जाता है. वह अपने गणित के शोधों के लिए जाने जाते हैं. रामानुजन के गणित का लोहा पूरी दुनिया मानती है. छोटी उम्र में ही रामानुजन ने गणित के बड़े-बड़े गणितज्ञों की चुनौतियों को स्वीकारा और अपने पेपर और गणित के सिद्धांतों के ज़रिये देश का बिगुल विदेशों में बजाया.
देश के इन वैज्ञानिकों ने जिस तरह से अपने कौशल से विश्व पटल पर भारत का डंका बजवाया उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम होगी. उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे आने वाले समय में भारत कुछ ऐसे ही और नाम मिलेंगे, ताकि किसी को यह कहने का मौका न मिले की भारत में अच्छे वैज्ञानिकों ने जन्म लेना बंद कर दिया है.
Top Scientists from India, Ramanujan (Pic: stuffsof)
Web Title: Top Scientists from India, Hindi Article
Keywords: Satendra Nath Bose, Venkatraman Rramakrishnan, A P J Abdul Kalam, Shanti Swaroop Bhatnaagar, Veerbal Sahani, Satish Dhawan, Har govind Khurana, Vikram Sarabhai, S Chandrasekhar, Jagdish Chandra Bose, Homi Jehangir Bhabha, Chandrashekar Venkat Raman, Science, Scientists, Reserch, India, Country, International, Contribution, Medical, Medical, Prize, Novel, America, Biaology ,Chemistry, Physics , Great, Director, Dream, Protean, Founder, Education, Library , Docter, Black, Microweb
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: onlinexams.in