‘डार्क वेब’ सिर्फ शब्द नहीं बल्कि इन्टरनेट की दुनिया में बसी वह अंधेरी गली है, जहां लोग वह सारे गैर कानूनी काम करते हैं, जिन पर इंटरनेट या देश की सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा होता है. यह एक किस्म की तकनीक कही जा सकती है. इसको समाज सुधार के कार्यों के लिए बनाया गया था. पर कुछ लोगों ने इसे अपनी मौज मस्ती और अवैध कार्यों का हथियार बना डाला है. बताते चलें कि यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, ताकि आप सावधान होकर इन्टरनेट सर्फिंग कर सकें और किसी भ्रामक जाल में न फंसे. तो आईये जरा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं इस ‘डार्क बेब’ से जुड़ी कुछ कड़ियों को:
आखिर है क्या यह?
‘डार्क वेब’ इन्टरनेट का वह भाग है, जो आम लोगों की नज़रों से छिपा रहता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ ख़ास सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. डार्क वेब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कोई भी आपसे जुड़ी जानकारी पर नज़र नहीं रख सकता. आमतौर पर होता है कि जब हम इन्टरनेट चलाते हैं, तो हमारा सर्च इंजन जैसे- ‘गूगल’ हम पर निगरानी रखता है. वह हमारी लोकेशन, ईमेल जैसी जरुरी जानकारी सेव कर लेता है, ताकि अगर हम कुछ गैरकानूनी करें तो गूगल को पता चल जाए. पर ‘डार्क वेब’ में ऐसा नहीं होता. यहां आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती है. किसी को नहीं पता चलेगा कि आखिर आप हैं कौन? इसी बात का फायदा विकृत सोच वाले लोग उठाते हैं और आपराधिक कृत्यों को करने के लिए प्रेरित होते हैं.
बताते चलें कि 2004 में ‘डार्क वेब’ की शुरुआत हुई थी. असल मेंं ‘डार्क वेब’ को पश्चिमी देशों की फ़ौज ने अपने लिए बनाया था, ताकि वह बिना किसी की नज़र में आए एक दूसरे के साथ जरूरी जानकारी साझा कर सकें. पर दुर्भाग्यवश इसका दुरुपयोग इतना ज्यादा होने लगा कि, इस पर अंकुश लगाना मुश्किल सा हो गया है. ‘डार्क वेब’ की जुर्म भरी गलियों के जुर्म कुछ ऐसे हैं:
ड्रग स्मगलिंग
‘डार्क वेब’ ड्रग बेचने वालों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म है. यहां तरह-तरह के तरीकों को अपना कर लोगों तक ड्रग्स पहुंचाने का काम आसानी से किया जाता है. यहां पर चीज़ों के अंदर छिपा कर ड्रग्स लोगों तक पहुचाए जाते हैं. ड्रग डीलर सील पैक किताबों में ‘एलएसडी’ जैसे ड्रग्स को छिपा कर भेजते हैं. यह लोग किसी भी चीज़ का लेन-देन करने के लिए बिटकॉइन इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें पुलिस से बचने में सहायता मिलती है.
What Happen Inside The Dark Web, Drug Smuggling (Pic: ruminator.co)
बच्चों का शोषण
सभी देशों की सख्ती के चलते दुनिया भर के इन्टरनेट से लगभग अब बच्चों से जुड़ी हर तरह की आपत्तिजनक सामग्री हटाई जा चुकी है. पर ‘डार्क वेब’ पर इसे रोकने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. ‘डार्क वेब’ पर कुछ वेबसाइट बच्चों से जुड़ी ऐसी वीडियो डालती हैं, जिसको देखना तो दूर, इनके बारे में सोचने भर से मन द्रवित हो उठता है. चाइल्ड पोर्न, बच्चों को बेरहमी से मारते लोग आदि कई नमूने ‘डार्क वेब’ के सहारे चोरी चुपके जा किये जाते हैं.
What Happen Inside The Dark Web, Child Abuse (Pic: medicaldaily.com)
स्वाटिंग
स्वाटिंग ‘डार्क वेब’ का इस्तेमाल करने वालों के लिए बदला लेना का एक जरिया है. इसमें बदले की इच्छा से अपने टॉरगेट की लोकेशन को किसी जुर्म के साथ जोड़ दिया जाता है, जैसे- बम ब्लास्ट आदि. ऐसे में पुलिस जब घटना की तहकीकात करती है तो टॉरगेट को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्वाटिंग आज कल यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध हो रहा है, जिसके कारण अब कई देशों ने इसे एक बड़े जुर्म के तौर पर मानना शुरू कर दिया है.
हिटमेन
पुरानी हिंदी फिल्मों में आपने देखा होगा कि कैसे लोग किराए के गुंडे खरीदते थे. ताकि वह अपने किसी दुश्मन को पिटवा सकें या मरवा सकें. ऐसा ही कुछ होता है ‘डार्क वेब’ पर भी. यहां लोग किराए पर अपने लिए गुंडे और हत्यारे मंगवाते हैं. इन गुंडों का पेमेंट बिटकॉइन के जरिया किया जाता है. ‘बेस माफिया’ नाम की एक ऐसी ही वेबसाईट ‘डार्क वेब’ पर काफी चर्चित थी.
रिवेंज पोर्न साईट
रिवेंज पोर्न साईट किसी आम पोर्न साईट की तरह ही है. पर इसमें लोगों की असल जिदंगी की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो डाल दिये जाते हैं. यही नहीं यह लोग पीड़ितों की जानकारी जैसे-उनके घर का पता, फ़ोन नंबर, आदि जैसी बातें भी इन वेबसाइट पर साझा करते हैं. इस कारण कई बार पीड़ित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ‘पिंक मेथ’ नाम की ऐसी ही एक वेबसाइट ‘डार्क वेब’ पर थी.
What Happen Inside The Dark Web, Revenge Porn (Pic: lifehacker.com)
इंसानी मांस का सौदा
यह ‘डार्क वेब’ पर होने वाली सबसे बुरी चीज़ों में शुमार है. हांलाकि अब इस पर रोक लग चुकी है. पर कुछ सालों पहले ‘केनिबल कैफे’ नाम की एक वेबसाइट हुआ करती थी, जो दुनिया भर के उन लोगों को एक दूसरे से जोड़ती थी, जिन्हें इंसान का मांस खाने की इच्छा थी. लोग यहां एक दूसरे से बात करते थे और मिलने की जगह सोचते थे, ताकि मिलकर एक-दूसरे का या तो किसी और व्यक्ति का मांस खा सके. यह वेबसाइट इंसान का मांस बेचने का भी काम करती थी. लोग यहां से मांस मंगवा कर खाया करते थे.
हथियारों का सौदा
गैरकानूनी ढंग से हथियारों का सौदा भी ‘डार्क वेब’ पर किया जाता है. कहते हैं कि यहां बन्दूक खरीदना तो किसी खिलौने को खरीदने के समान है. यहां कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो हथियारों का सौदा करती है. माना जाता है कि कुछ आतंकी संगठन भी इन्हीं वेबसाइट से अपने लिए हथियार मंगाते हैं. ‘ब्लैक मार्केट रीलोड’ नाम की एक वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल बस कुछ ही लोग करते हैं. यह वेबसाइट हथियारों को उन जगह तक पहुंचाने का काम करती है, जहां यह मुश्किल से मिलते हैं.
What Happen Inside The Dark Web, Weapon Smuggling (Pic: nypost.com)
मानव तस्करी
मानव तस्करी पूरी दुनिया की एक चिंता है. पर ‘डार्क वेब’ के जरिये इसका व्यापार आसान हो जाता है. अपनी पहचान छुपा कर लोग यहां अगवा की गयी लडकीयों व बच्चों का सौदा करते हैं. इन्हें काफी हद तक रोका भी गया. पर ‘डार्क वेब’ के पेचीदा होने की वजह से पूरी तरह सफलता नहीं मिल सकी है.
What Happen Inside The Dark Web, Human Trafficking (Pic: rethreaded.com)
मानव प्रयोग
‘डार्क वेब’ पर कभी कुछ वेबसाइट हुआ करती थीं, जो मानव पर अलग-अलग प्रकार के प्रयोग करती थीं. यह प्रयोग कुछ अलग किस्म के हुआ करते थे. जैसे- लोगों को काफी दिनों तक भूखा रखना, चोट पंहुचाकर दर्द सहने की क्षमता को मापना, एक्सरे मशीन की गर्मी और दबाव में रखना, तरह-तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल, आदि. इन प्रयोग के लिए लावारिश लोगों को सड़क से उठाया जाता था, ताकि कोई भी उनकी पहचान न कर सके. प्रयोग ख़त्म हो जाने के बाद इन लोगों की लाशों को कसाई खाने के कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था.
रेड रूम
रेड रूम ‘डार्क वेब’ की एक ऐसी सर्विस है, जिसमें लोग पैसे देकर किसी व्यक्ति पर यातनाएं करवाते हैं और उसे ऑनलाइन देखते हैं. इसमें लोगों पर कई प्रकार की यातनाएं करवाई जाती है, जैसे दर्द पहुचाना, शरीर का कोई हिस्सा काटना और कभी-कभी तो जान भी ले लेना.
ध्यान रहे कि यह लेख केवल जानकारी के लिए है. इसको पढ़कर ‘डार्क वेब’ पर जाने की कोशिश बिलकुल न करें, क्योंकि यह खतरे से खाली नहीं है. कई सारी खुफिया एंजेंसियां इससे जुड़े लोगों की तलाश में सक्रिय हैं. दूसरा यहां आपके साथ कई प्रकार के धोखे भी हो सकते हैं, जिसके कारण आपको कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
Web Title: What Happen Inside The Dark Web, Hindi Article
Keywords: Internet, Dark Web, Deep Web, Child, Children, Child Porn, Pornography, Death, Kill, Torture, Human Experiment, Red Room, Drug, Smuggling, Human Trafficking, Revenge, Swatting
Featured image credit / Facebook open graph: techspot.com