इस वैलेंटाइऩ-डे पर अगर आप अपने प्रेमी के साथ संबंधों की एक नई सवारी पर सवार होने जा रहे हैं, ‘तो दंबग खान’ के विवादित और असफल अफेयर्स से आप काफी कुछ सीख सकते हैं ! जी हां, उऩके अफेयर्स के किस्से आपको सिखा सकते हैं कि आप अपने प्रेमी के साथ कैसे पेश आयें, क्या नहीं करें और…
ऐसा क्या करें कि उसके जेहन में आपसे जुदा होने तक का ख्याल तक न आए! इसके लिए आपको सलमान के अफेयर्स से जुड़े हर पहलू को जानने/ समझने की जरूरत है. तो आइये हम लेकर आए हैं, आपके लिए उनके प्रेम प्रंसगों और उऩसे जुड़ें विवादों की एक सीरीज..
वैसे तो भारतीय सिनेमा में दंबग, बजरंगी भाईजान जैसी अनेकों उपलब्धियां सलमान खान के नाम हैं. लेकिन इससे इतर कई विवादास्पद और सनसनीखेज अफेयर्स के लिए भी उनको जाना जाता है. उनके इश्क के किस्से और विवाद किसी से छुपे हुए नहीं हैं.
संगीता बिजलानी से अलग होने के बाद जब सलमान के जीवन में ऐश्वर्या राय आईं, तो सलमान को पूरी तरह से उनके प्यार में डूबा हुआ देखा गया. लेकिन अचानक ऐश्वर्या के साथ सलमान की हाथापाई की खबर ने सभी को चौका दिया. इसके बाद तो अफेयर्स औऱ विवाद मानों सलमान के साथ हो चले. जिसके चलते सलमान के साथ कई नाम जुड़े, लेकिन इस सफल अभिनेता के कैरियर से उलट इस अभिनेता की लव लाइफ असफल ही रही. आखिर ऐसा क्यों था, इसे समझने के लिए एक-एक कहानी आपके सामने पेश है:
Why Salman Khan Love Life is Unsuccessful, Katrina Kaif (Pic: Youtube)
‘गुस्से’ ने किया बिजलानी से दूर
दंबग सलमान खान सबसे पहले 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ आंखें चार करते देखे गए. बिजलानी से पहले-पहले प्यार का सलमान ने खूब आनंद लिया. इसी दौरान बिजलानी ने 1980 का मिस इंडिया का जीता, जिसके चलते कई फिल्में उनको करने को मिली. कहते है इन्हीं फिल्मों के कारण कारण सलमान और संगीता के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी.
क्योंकि सलमान शुरु से ही गर्म मिजाज के थे. ऐसे में सलमान का संजीता पर अपने तेवर दिखाना लाजमी था, जिसके चलते सलमान की जिदंगी में संजीता बिजलानी का चैप्टर क्लोज हो गया. तो मित्रों, अपनी लव लाइफ सफल करने के लिए ‘गुस्से’ से ज़रा बचकर ही रहें… है कि नहीं?
‘शराब की लत’ से परेशान थी सोमी
संगीता बिजलानी के जाने के बाद सलमान बहुत तन्हा हो गए थे. इतने में उन्होंने पाकिस्तानी मूल की खूबसूरत एक्ट्रेस सोमी अली को देखा और उन्हें अपना दिल दे बैठे. दोनों का रिश्ता काफी अच्छा भी था, लेकिन सलमान की शराब की लत और एब्यूसिव व्यवहार के चलते सोमी 1999 में उन्हें छोड़कर चली गई. हालाँकि, दोनों के ब्रेकअप की वजह सलमान की जिंदगी में ऎश्वर्या की एंट्री को भी माना जाता है. जो भी हो, ‘शराब की लत’ है ही इतनी बुरी कि आप औरतों की नज़रों में अपना सम्मान खो बैठते हैं… इस बात में दो राय नहीं!
ऐश्वर्या राय के साथ ‘मारपीट’
सोमी के जाने के बाद अपने आकर्षण से सभी का मन मोह लेने वाली ऐश्वर्या राय ने सलमान के दिल में दस्तक दी. दोनों नजदीक आए तो उनके प्यार के चर्चे सभी की जुबान पर सुनने के मिले. लेकिन 2002 में अचानक ऐश्वर्या के साथ मारपीट की खबर ने सभी को चौका दिया. आम औरतों के साथ ‘घरेलु हिंसा’ हमारे देश में कानूनन अपराध है, किन्तु यहाँ तो एक सेलिब्रिटी ने सरेआम ‘ऐश्वर्या’ पर हाथ उठाया था. हालाँकि, सलमान की पीआर टीम सहित कई लोगों ने सलमान को ‘प्यार में घायल’ के रूप में पेश करने की कोशिश की, पर सलमान के इस घ्रिनात्मक व्यवहार की हर जगह निंदा और कड़ी भर्त्सना ही हुई. इसके बाद न सिर्फ दोनों का ब्रेकअप हो गया, बल्कि ऐश्वर्या के परिवार ने सलमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई. … तो भैया, भूल कर भी औरतों से मारपीट न करें, नहीं तो ‘ब्रेकअप के साथ जेल’ भी … क्या कहते हैं आप?
Why Salman Khan Love Life is Unsuccessful, Lulia Vantur (Pic: ytimg)
कैटरीना कैफ के साथ ‘एब्यूसिव’ व्यवहार / हावी रहने का नेचर
कहते हैं कि कैटरीना को फिल्म जगत में सलमान खान ही लेकर आए. जिसके बाद कैटरीना और सलमान को ज्यादातर मंचों पर एक साथ देखा गया. देखते ही देखते दोनों में नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि इस रिश्ते ने प्यार का नाम ले लिया. धीरे-धीरे वक्त बीतता गया. कैटरीना ने तेजी से कई फिल्में की, जो पर्दे पर हिट रही. अब कैटरीना फिल्म जगत की बड़ी अभिनेत्री बन चुकी थी. ऐसे में सलमान उस पर हावी होने की कोशिश करने लगे और फिर वह रणवीर कपूर के करीब चली गयीं. ऐसे में कैटरीना पर सलमान का गुस्सा बरपा और ‘ऐश्वर्या विवाद’ के बाद भी सलमान पर एब्यूसिव व्यवहार का आरोप लगा. अतत: कैटरीना के साथ भी उनका रिश्ता खत्म हो गया. तो इस वैलेंटाइन पर यही सीख है आपको कि ‘गाली गलौच और हावी होने के अपने नेचर’ में बदलाव लायें.
इनसे भी जुड़ा सलमान का नाम, किन्तु असफल ही रहा रिश्ता…
- “मिकी वायरस” से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ऎली अवराम के साथ भी सलमान का जोड़ा गया. ऐली को “बिग बॉस-7” के सीजन में देखा गया. शो सलमान के ऎली की तुलना कैटरीना कैफ करने पर दोनों के बीच अफेयर की खबरों का बाजार गर्म रहा.
- “बिग बॉस-5” का हिस्सा रही महक चहल के साथ सलमान की जो कैमिस्ट्री देखने को मिली. उसने सलमान के साथ महक का नाम जोड़ दिया. खबरों के मुताबिक सलमान की फिल्म वॉन्टेड” के दौरान दोनों करीब आए थे.
- क्लोडिया और सलमान की अफेयर की खबरें भी उठी. सलमान ने क्लोडिया को अपने परिवार से भी मिलवाया. जिसके बाद लगने लगा कि सलमान औऱ क्लोडिया के बीच में कुछ है. लेकिन क्लोडिया ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि सलमान उनके केवल अच्छे दोस्त हैं.
- सलमान के साथ वीर फिल्म में नज़र आई जरीन खान का नाम भी सलमान के साथ उछला. कहा गया कि सलमान ने ही जरीन को फिल्म जगत में इंट्री दिलाई थी.
- “लकी” फिल्म नज़र आईं स्नेहा उल्लाल का नाम भी सलमान के साथ सुर्खियों में रहा. चूंकि स्नेहा काफी हद तक ऐश्वर्या की तरह थीं. इसलिए सलमान स्नेहा को लेकर बहुत सकारात्मक दिखें. उन्हीं के चलते स्नेहा को फिल्म करने का मौका भी मिला. हालांकि इस रिश्ते को लेकर स्नेहा और सलमान ने कभी कुछ नहीं कहा.
कुल मिलाकर देखा जाए तो सलमान के गर्म रवैये के कारण उनके अफेयर कभी सफल नहीं हुए. किसी न किसी विवाद के चलते वो एक के बाद एक प्यार को खोते गए, हालांकि वर्तमान में लूलिया के साथ उनके अफेयर की खबरें हैं, जिसको लेकर वह कॉफी सीरियस नजऱ आ रहे हैं.
उम्मीद है कि सलमान अपने गुस्से को कंट्रोल में रखेगें… और वह रखें न रखें, आप जरूर उनसे सीख लें और ऊपर की तमाम बुराइयों से बच कर रहें, अन्यथा धनवान, हैण्डसम हंक और बाकी तमाम गुण रहते हुए भी आप सच्चा प्यार तो छोडिये, झूठा प्यार भी नहीं पा सकते… गलत तो नहीं कहे हम?
Why Salman Khan Love Life is Unsuccessful, Learn for Your Love Life (Pic: wevaphotography)
Web Title: Why Salman Khan Love Life is Unsuccessful?
Keywords: Salman Khan, Salman Khan affairs, Salman Khan Girlfriends, Salman khan love life, Katrina Kaif, Aishwarya Rai, Sangeeta Bijlani, Zareen Khan, Mahek Chahal, Bigg Boss, Lulia, Elli Avram, Valentine Day, Love, Bollywood Life, Film Industry, Learn, Love Guru, Life Tips